(ZERO) बॅलन्स में ट्रेडिंग कैसे करें? | How to Trade In Zero Balance in Hindi

5/5 - (1 vote)
How to Trade In Zero Balance in Hindi

कई सारे लोगो के मन मे सवाल होता है की (ZERO) बॅलन्स में ट्रेडिंग कर सकते है या नही  तो दोस्तो SEBI और एक्सचेंज के रिपोर्टर के मुताबिक़ आप मार्जिन प्लेजिंग फैसिलिटी के तहत zero बॅलन्स में ट्रेडिंग कर सकते है आज हम (ZERO) बॅलन्स में ट्रेडिंग कैसे करें? (How to Trade In Zero Balance in Hindi) और कैसे किए जाति है इस की पूरी जानकारी देने वाले है तो आप इस लेख को अच्छे से पढ़ना 

(ZERO) बॅलन्स में ट्रेडिंग कैसे करें? 

SEBI और एक्सचेंज ने अपने एक रिपोर्ट में बताए है की आप अपने डिमैट अकाउंट में खरीदे हुए शेयर को प्लेज करके इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं 

उदा : अगर अपके डिमैट अकाउंट में 10 लाख के शेयर डिलीवरी में पड़े है तो आप को आपके डिमैट अकाउंट में जाकर मार्जिन प्लेजिंग फैसिलिटी को ऑनलाइन आवेदन करना है अगर आपने शेयर प्लेज किए तो next day us कर सकते है इस में अपके शेयर 100% सेफ होते है यह सभ SEBI और एक्सचेंज के अंदर चलता है 

अगर अपके डिमैट अकाउंट में 10 लाख के शेयर है तो आप पूरा 10 लाख का मार्जिन नही ले सकते है उसके ऊपर 30% Haircut लगता है किवकी शेयर के प्राइस तो ऊपर निचे होते है आगर आपने 10 लाख के शेयर प्लेज किए है तो आप को 7 लाख का मार्जिन मिलता है 

प्लेज करके जो मार्जिन आप यूज करते हो उसके उपर 0 इंटरेस्ट लगता है और प्लेज करके मार्जिन अवेलेबल किया है वो मार्जिन आप विड्रॉल नही कर सकते है इस आप डिलीवरी केलिए शेयर ख़रीद नही सकते 

उदा : अपके अकाउंट में zero बॅलन्स है और  आपको 1 लाख की मार्जिन की जरूरत है तो आप मार्जिन प्लेजिंग फैसिलिटी का इस्तमाल करके आप  ट्रेड ले सेकते वो और उसमे अपको 30 हजार का लॉस हो ज्याता है तो आप के अकाउंट में पहले zero बॅलन्स था तो आप के अकाउंट में  30 हज़ार  नेगेटिव बैलेंस बॅलन्स दिखाए गा और उसे उपर नेगेटिव बैलेंस चार्जेस लगेंगे 

(ZERO) बॅलन्स में ट्रेडिंग करने का सही तरीका 

आप शेयर को प्लेज करके जो मार्जिन लेते तो आप को 50% मार्जिन अपने अकाउंट में वैसे ही रखने है और 50% शेयर में ट्रेडिंग कीजिए किवकी अपको लॉस भी हो ज्याता तो आप को ब्रोकर को चार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं होती 

उदा : अगर अपने 50 हजार का ट्रेड लिए और उसमें आपको 20 हजार का लॉस भी हो ज्या तो आप के अकाउंट में 30 हज़ार का पॉजिटिव बैलेंस रहेगा

जब दोस्तो आप प्लेज और अनप्लेज करते है उसका ब्रोकर  ₹20-₹30 रुपए चार्ज करते है 

FAQ

Q. ZERO बॅलन्स में ट्रेडिंग कैसे करें?

Ans : आप डिमैट अकाउंट में खरीदे हुए शेयर को प्लेज करके इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं।

अन्य पढ़े

ट्रेडिंग के लिए 7 बेस्ट बुक्स 

आज के लिए 10 बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक

Best Trading Books in Hindi

Spread the love

Leave a Comment