Top 5 Hotel Stocks in India 2024

Rate this post

Top 5 Hotel Stocks in India 2024

भारत में बजट होटलों से लेकर लक्जरी रिसॉर्ट्स तक, विभिन्न प्रकार के होटल मौजूद हैं और भारत सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और होटल उद्योग को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही हैं और अब घूमने-फिरने के लिए अधिक लोगों के पास अब पैसा है, जिससे बजट होटलों की मांग बढ़ रही है मतलब भविष्य में यह सेक्टर हर साल बढ़ता ही रहेगा 

तो आज हम इस पोस्ट में Top 5 Hotel Stocks in India 2024 के विस्तार से बात करने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को पुरा ज़रूर पढ़िएगा 

Indian Hotels Company Ltd

दोस्तो Top 5 Hotel Stocks in India 2024 के लिस्ट में पहले नंबर पर Indian Hotels Company Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 86,559 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹608 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड जिसे ताज ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है इस कंपनी की स्थापना 1902 में हुई थी और में आपको बता दूं कि इस कंपनी शुरूवात जमशेदजी टाटा द्वारा की गई थी, जिन्होंने भारत में पहला फाइव स्टार होटल, मुंबई का प्रतिष्ठित ताजमहल पैलेस होटल खोला था।

यह भारत की सबसे बड़ी होटल कंपनियों में से एक हैं और भारत सहित कंपनी के 12 देशों में 263 से अधिक होटल हैं कंपनी अभी भारत के विभिन्न शहरों में नए होटल खोलने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और लक्जरी क्रूज अनुभव प्रदान करने के लिए जहाजों को शामिल कर रही है। 

कंपनी के कुच ब्रांड जैसे की ताज, सिवाज, विवांता, और आई वाई सी एच शामिल हैं कंपनी अपने ब्रांड को मजबूत कर रही हैं होटल सेक्टर का यह काफि अच्छा स्टॉक हैं इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 290% रिटर्न दिया हैं तो आप इस शेयर पर भी रिसर्च कर सकते हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालों में 63% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 51% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 450 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 38.12% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 9.95% और ROCE 13.83% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 285% रिटर्न दिया हैं। 

EIH Ltd

Top 5 Hotel Stocks in India 2024 के लिस्ट में दुसरे नंबर पर  EIH Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप  28,469 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹455 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

ईआईएच लिमिटेड जिसे पहले ईस्ट इंडिया होटल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और यह भारत की प्रमुख लक्जरी होटल कंपनियो से एक हैं इस कंपनी की स्थापना 1967 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित हैं। 

कंपनी के कुच प्रमुख ब्रांड ओबेरॉय, ट्राइडेंट और मैडेंस जैसे कई ब्रांड हैं भारत और  विदेशों में कंपनी के 60 से अधिक होटल हैं और अभी कंपनी भारत के विभिन्न शहरों में नए होटल खोलने पर ध्यान केंद्रित करना रही हैं मतलब कंपनी अपने होटल की संख्या को लगातार बढ़ा रही हैं आप इस स्टॉक पर भी नज़र रख सकते हैं क्युकी इस शेयर का पिछले पांच साल का ग्राफ देखे तो लगाता ऊपर जा रहा हैं तो आप इस स्टॉक पर नज़र ज़रूर रखे

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 8% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 34% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 56 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 32.85% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 10.8% हैं और ROCE 14.75% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 157% रिटर्न दिया हैं। 

Lemon Tree Hotels Ltd

Top 5 Hotel Stocks in India 2024 के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Lemon Tree Hotels Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 10,834 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹137 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी होटल कंपनियो में से एक हैं इस कंपनी की स्थापना 2004 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा, भारत में स्थित है। 

कंपनी के ब्रांड पे नज़र डाले तो इस में लेमन ट्री होटल्स, रेड फॉक्स होटल्स बाई लेमन ट्री, लेमन ट्री प्रीमियर और लेमन ट्री रेसिडेंज जैसे कई ब्रांड शामिल हैं। 

अभी कंपनी विभिन्न शहरों में नए होटल खोलने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और विभिन्न प्रकार के होटल ब्रांडों के माध्यम से मेहमानों को अधिक विकल्प प्रदान कर रही हैं। अभी कंपनी का ज्यादा तर ध्यान टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी कंपनी के विस्तार करना हैं साथ ही नए होटल ब्रांड लॉन्च करने पर विचार कर सकती है। इस शेयर पर भी आप रिसर्च कर सकते हैं। 

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 9% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 441% रिटर्न दिया हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 370 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 22.88% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 7.81% और ROCE 11.42% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 93% रिटर्न दिया है। 

Chalet Hotels Ltd

Top 5 Hotel Stocks in India 2024 के लिस्ट में चौथे नंबर पर Chalet Hotels Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 19,312 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹884 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

Chalet Hotels लिमिटेड की स्थापना 1986 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित हैं यह भारत के प्रमुख शहरों में हाई-एंड होटलों की अग्रणी डेवलपर और ऑपरेटर कंपनी में से एक हैं। 

कंपनी के उत्पाद और सेवाएं की बात करे तो इस में 

लक्जरी होटल आवास, व्यापार और सम्मेलन सुविधाएं, रेस्तरां और बार, स्पा और मनोरंजन सुविधाएं शामिल हैं। 

कंपनी भारत के प्रमुख शहरों में हाई-एंड होटलों की अग्रणी डेवलपर और ऑपरेटर कंपनी में स एक हैं और अभी नई होटल परियोजनाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं अभी कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड रहा हैं तो आप इस शेयर पर भी रिसर्च कर सकते हैं यह भी होटल सेक्टर का अच्छा स्टॉक हैं लेकीन फिर भी निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करना

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 5% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 16% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 2790 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 67.57% शेयर होल्डिंग है। 
  • इस स्टॉक का ROE 13.03% और ROCE 10.49% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 163% रिटर्न दिया हैं। 

TajGVK Hotels & Resorts Ltd

Top 5 Hotel Stocks in India 2024 के लिस्ट में पांच नंबर पर TajGVK Hotels & Resorts Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,343 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹374 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

ताजजीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में स्थित हैं कंपनी का भारत के प्रमुख शहरों में लग्जरी होटलों का एक अग्रणी संचालक हैं 

यह कंपनी  व्यापार और अवकाश यात्रा दोनों के लिए उपयुक्त होटल प्रदान करता है कंपनी के प्रमुख होटल हैदराबाद , चंडीगढ़ , चेन्नई और मुंबई में स्थित हैं। 

कंपनी लगातर अपने बिजनेस का विस्तार कर रही हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा रही हैं तो आप इस शेयर पर भी रिसर्च कर सकते हैं 

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 7% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 50% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 96.87 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 74.99% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 18.37% और ROCE 23.45% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 73% रिटर्न दिया हैं। 

Top 5 Hotel Stocks in India 2024 List

Indian Hotels Company Ltd₹608
EIH Ltd₹455
Lemon Tree Hotels Ltd₹137
Chalet Hotels Ltd₹884
TajGVK Hotels & Resorts Ltd₹374

FAQ

Q. Top 5 Hotel Stocks in India 2024

Ans : Indian Hotels Company Ltd, EIH Ltd, Lemon Tree Hotels Ltd, Chalet Hotels Ltd, TajGVK Hotels & Resorts Ltd

अन्य पढ़े 👇

Top 5 Healthcare Stocks in India 

Top 5 infrastructure Stocks in India

Top 5 fmcg Stocks in india

Spread the love

Leave a Comment