Top 5 fmcg Stocks in india

Rate this post
Top 5 fmcg Stocks in india

दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Top 5 fmcg Stocks in india के बारे में बात करने वाले हैं fmcg ऐसे स्टॉक होते हैं जिन पर मार्केट अप और डाउन का ज्यादा असर नहीं होता 

fmcg उन प्रोडक्ट को कहते हैं जिन की काफी डिमांड होती हैं और वह ज्यादा महंगे भी नहीं होते यह प्रोडक्ट अफोर्डेबल होते हैं और काफ़ी मात्रा में सेल होते हैं इन प्रोडक्ट को हम हर रोज इस्तेमाल करते हैं जैसे साबुन, चावल, ऑयल, टूथपेस्ट जैसे कई सारे प्रोडक्ट

आप समझ सकते हैं की इन प्रोडक्ट की मांग कभी ना तो बहुत बढ़ेगी और ना कभी कम होगी क्युकी लोग इन प्रोडक्ट को साल के 365 दिन इस्तेमाल करते हैं और यह कारन हैं की FMCG देश के इकोनॉमी में 4 सबसे बड़ा सेक्टर हैं तो अगर आप FMCG सेक्टर के टॉप 5 स्टॉक को निवेश करते हैं तो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं। 

Hindustan Unilever Ltd

दोस्तो Top 5 fmcg Stocks in india के लिस्ट में पहले नंबर पर Hindustan Unilever Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 5,83,333 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹2,483 ट्रेड कर रहा है। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की स्थापना 1931 हुई थी यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स देश के लगभग हर घर में इस्तेमाल किए जाते हैं 

HUL के पास 50 से अधिक ब्रांड्स हैं, जो 4 प्रमुख व्यावसायिक खंडों में फैले हुए हैं और कंपनी के सेवाओ में होम केयर, पर्सनल केयर, फूड्स और रिफ्रेशमेंट और ब्यूटी एंड पर्सनल केयर सेवाए शामिल हैं। 

कंपनी प्रोडक्ट्स भारत के 90% से अधिक घरों तक पहुंचती हैं कंपनी ग्रामीण बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने और डिजिटल मार्केटिंग में निवेश करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है इसके अलावा, HUL नए प्रोडक्ट्स और सेवाएं लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. 

कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा हैं और कंपनी के प्रॉफिट में पीछले तीन सालो 14 ग्रोथ हुई हैं। 

  • कंपनी की सेल्स भी हर साल बढ रही हैं। 
  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर के पास 61% शेयर होल्डिंग हैं।
  • इस स्टॉक का ROE 20.13% हैं और ROCE 26.63% हैं जो अच्छा हैं। 

Dabur India Ltd

दोस्तो Top 5 fmcg Stocks in india के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Dabur India Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 95,406 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹538 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

डाबर इंडिया लिमिटेड भारत की एक प्रमुख फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी है इसकी स्थापना 1884 में हुई थीं कंपनी का मुख्यालय गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में है।

डाबर इंडिया कंपनी के प्रोडक्ट में हेयर केयर, ओरल केयर, हेल्थ केयर, स्किन केयर और फेयरनेस जैसे 250 से अधिक प्रोडक्ट शामिल हैं और कंपनी के कुच लोकप्रिय ब्रांडों में डाबर हनी, डाबर च्यवनप्राश, डाबर वाटिका, हाजमोला और फेम शामिल हैं।

कंपनी अपने प्रोडक्ट को 120 देशों में बेचती हैं मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका और यूके इसके प्रमुख बाजार शमिल हैं कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार करने की योजना बना रही है। और कंपनी डाबर नई तकनीकों को अपनाने और नए उत्पादों को लॉन्च करने पर भी ध्यान दे रही है।

डाबर इंडिया लिमिटेड भारत की एक सफल कंपनी है कंपनी के पास मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो, वित्तीय स्थिति को बदलने की योजना बनाई हैं 

 कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा हैं और कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालो में 10% ग्रोथ हुई हैं

  • कंपनी के उपर 557 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 66.24% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक की ROE 23% हैं और ROCE 28.37% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पीछले तीन सालो में 25% रिटर्न दिया हैं। 

ITC Ltd

दोस्तो Top 5 fmcg Stocks in india के लिस्ट में तीसरे नंबर पर ITC Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 5,88,163 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹471 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

आईटीसी लिमिटेड भारत की एक दिग्गज कंपनी है कंपनी की शुरुवात 1910 में हुई थीं कंपनी को इंपीरियल टोबैको कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था लेकिन आज यह एफएमसीजी, होटल, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग, कृषि-व्यवसाय, आईटी और कई अन्य क्षेत्रों में प्रमुख खिलाड़ी है।

कंपनी अपने एफएमसीजी कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रही है जिसमें नए उत्पादों का लॉन्च और भारत से बाहर निर्यात को बढ़ाना शामिल है। आईटीसी लिमिटेड भारत की एक प्रमुख कंपनी है जिसका भविष्य उज्जवल दिखता है।

कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा हैं और कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालो में 13% ग्रोथ हुई हैं। 

  • कंपनी के उपर 4.54 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 53.88% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 29.55% हैं और ROCE 38.49% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 67% रिटर्न दिया हैं। 

Marico Ltd

दोस्तो Top 5 fmcg Stocks in india के लिस्ट में चौथे नंबर पर Marico Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 67,966 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹525 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

मैरिको लिमिटेड भारत की एक प्रमुख कंज्यूमर गुड्स कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी कंपनी स्वास्थ्य, सौंदर्य और वेलनेस के क्षेत्र में कई तरह के उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी मैरिको भारत, एशिया और अफ्रीका के अन्य चुनिंदा उभरते बाजारों में कारोबार करती है।

कंपनी के प्रोडक्ट में कई सारे प्रोडक्ट शामिल हैं मैरिको प्रीमियम और स्वस्थ उत्पादों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है, कंपनी डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स में निवेश बढ़ाने की भी योजना बना रही है, इस के साथ कंपनी अंतरराष्ट्रीय कारोबार का विस्तार करने पर भी ध्यान दे रही है।

इस कंपनी का भी रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा हैं और कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालो में काफी कम ग्रोथ हुई हैं 7%

  • कंपनी के उपर 59 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 59.39% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • स्टॉक का ROE 35.43% हैं और ROCE 44.42% हैं। 

Godrej Consumer Products Ltd 

दोस्तो Top 5 fmcg Stocks in india के लिस्ट में 5 नंबर पर Godrej Consumer Products Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 1,16,369 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹1,138 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की स्थापना 2000 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है कंपनी के मुख्य उत्पाद में घरेलू कीटनाशक, साबुन, हेयर केयर, तरल डिटर्जेंट और एयर फ्रेशनर जैसे कई सारे प्रोडक्ट शामिल हैं। 

कंपनी की भारत में 12 उत्पादन सुविधाएं और कंपनी की 40 से अधिक देशों में उपस्थिति है। कंपनी अपने ब्रांडों के लिए मजबूत वितरण नेटवर्क और मार्केटिंग रणनीति के लिए जानी जाती है।

कंपनी अपने मौजूदा उत्पादों का विस्तार करने और नए उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, भारत और विदेशों में अपना बाजार हिस्सा बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ते हुए दिख रहा हैं उस के साथ कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ रहा हैं। 

  • कंपनी के उपर 23.82 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 63.21% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 17% हैं और ROCE 21.7% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 44% रिटर्न दिया हैं। 

Top 5 fmcg Stocks in india List

Top 5 fmcg Stocks in indiaShare Price 
Hindustan Unilever Ltd₹2,483
Dabur India Ltd₹538
ITC Ltd₹471
Marico Ltd₹525
Godrej Consumer Products Ltd ₹1,138

FAQ

Q. Top 5 fmcg Stocks in india

Ans : Hindustan Unilever Ltd, Dabur India Ltd, ITC Ltd, Marico Ltd, Godrej Consumer Products Ltd 

Q. FMCG सेक्टर में कितने स्टॉक हैं?

Ans : FMCG सेक्टर की 15 कंपनियां शामिल हैं जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं। 

अन्य पढ़े 👇

Real Estate Penny Stocks india

Semiconductor Penny Stocks india

EV penny stocks India below 1 rupee

Spread the love

Leave a Comment