EV penny stocks India below 1 rupee

1/5 - (1 vote)
EV penny stocks India below 1 rupee

 इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो कर रही हैं और इस के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनीया भी ग्रो कर रही हैं और इसी बिच लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाले कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं और निवेश करने के लिए ₹1 रुपए कम कीमत वाले EV कंपनी के स्टॉक ढूंड रहे हैं

तो दोस्तो आज हम EV penny stocks India below 1 rupee विस्तार से बात करेंगे वैसे दोस्तो ₹1 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक में निवेश करना रिस्की होता हैं लेकिन इन स्टॉक की प्राइस अचानक ज्यादा बढ़ जाती हैं और कभी कभी कई सालो तक नहीं बढ़ती तो 1 से कम कीमत वाले EV स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी खुद की वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

Disclaimer : दोस्तो में अपको पहले से बातादु की EV सेक्टर में ₹1 रुपए से कम कीमत वाले कोई भी स्टॉक नहीं है लेकिन ₹1 रुपए से ज्यादा कीमत वाले स्टॉक की हम बात करेंगे जीन की प्राइस EV स्टॉक सेक्टर में सबसे कम प्राइस पर उपलब्ध हैं 

EV penny stocks India below 1 rupee

यह तीन ऐसे स्टॉक हैं जो कई तरह के बिजनेस के साथ EV सेक्टर से जुटा हुवा काम भी करते हैं मतलब यह कंपनीयां मल्टी पल बिजनेस में हैं।  

Urja Global Ltd 

EV penny stocks India below 1 rupee लिस्ट में पहले नंबर पर Urja Global Ltd हैं कंपनी की मार्केट कैप 899 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹17 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं।  

उर्जा ग्लोबल लिमिटेड की शुरुवात 1992 में हुई थीं और इसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में है। यह रिन्यूएबल ऊर्जा डेवलपर और ऑपरेटर कंपनी है। मतलब कंपनी रिन्यूएबल ऊर्जा की सेवाए प्रदान करती हैं लेकिन कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) व्यवसाय में प्रवेश किया है।

कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च की हैं जिस का नाम E-Life हैं यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती हैं। कंपनी भारत में डीलरशिप खोलने की योजना बना रही है। 

उर्जा ग्लोबल लिमिटेड का ईवी व्यवसाय भारत में बढ़ते EV बाजार में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने की क्षमता रखती है तो अगर आप इस शेयर में निवेश करते तो आप भविष्य में अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।  

  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 2022 से लगातार गिर रहा हैं 2024 में अच्छा होनी की उम्मीद कर सकते हैं। 
  •  कंपनी की सेल्स भी गिर रही हैं अगर कंपनी अपने सेल्स को बढ़ाती हैं तो रेवेन्यू बढने की उम्मीद हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 495% प्रॉफिट किया हैं। 

Servotech Power Systems Ltd

EV penny stocks India below 1 rupee लिस्ट में दूसरे नंबर पर Servotech Power Systems Ltd हैं कंपनी की बाजार पूंजीकरण 1,617 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹76 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं।  

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना 1986 में हुई इस का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। यह भारत की एक प्रमुख ऊर्जा कंपनी है। और यह कंपनी हाली ही में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में कदम रख रही है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड भारत में अग्रणी ईवी चार्जर निर्माताओं में से एक बन गया है। कंपनी एसी और डीसी फास्ट चार्जर दोनों का निर्माण करता है। और कंपनी देश भर में 5000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहा है। 

  • कंपनी के रेवेन्यू में पिछले तीन सालो में 41.77%ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 135% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी पर 7.51 करोड का कर्जा हैं। 
  • कंपनी की सेल्स हर साल बढ़ रही हैं।  
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 2,925% रिटर्न दिया हैं। 

यह कंपनी लगातार अच्छा कर रही हैं और पिछले 5 सालो में कंपनी ने 2,925% रिटर्न दिया हैं जो काफी अच्छा रिटर्न हैं आप इस शेयर में निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें…

Motherson Sumi Wiring India Ltd 

EV penny stocks India below 1 rupee लिस्ट में तीसरे नंबर पर Motherson Sumi Wiring India Ltd हैं कंपनी की बाजार पूंजीकरण 29,025 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹65 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड की शुरुवात 1986 में हुई थीं यह कंपनी ऑटोमोटिव और अन्य उद्योगों के लिए वायरिंग हार्नेस (तारों का जटिल नेटवर्क) का निर्माण करती है। यह कंपनी नेटवर्क बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक।

इस के अलावा कंपनी दोपहिया, ट्रैक्टर, कमर्शियल, वाहन और ऑफ-रोड वाहनों के लिए भी वायरिंग हार्नेस का निर्माण करती है। कंपनी हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में प्रवेश कर चुकी है और इस क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।

उस में कंपनी ईवी के लिए हाई-वोल्टेज और लो-वोल्टेज वायरिंग हार्नेस, बैटरी पैक कनेक्टर्स और टेर्मिनल्स, चार्जिंग केबल और एडेप्टर जैसे प्रोडेक्ट बनाती हैं।  

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • इस स्टॉक ने पीछले 5 सालो में 41% रिटर्न दिया हैं। 

कुल मिलाकर, मोथेरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड का ईवी व्यापार तेजी से बढ़ रहा है आप इस शेयर में निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें

EV penny stocks India below 1 rupee List 

EV penny stocks India below 1 rupeeShare Price
Urja Global Ltd₹17
Servotech Power Systems Ltd₹76
Motherson Sumi Wiring India Ltd₹65

FAQ

Q. क्या ईवी शेयरों में निवेश करना सुरक्षित है?

Ans : दोस्तो EV शेयर में निवेश करना भविष्य के लिए अच्छा सावित हो सकता हैं क्युकी EV की डिमांड धीरे धीरे बढ़ रही हैं तो भविष्य में EV बनाने वाले कंपनीया अच्छा ग्रो करेंगी तो भविष्य में EV इंडस्ट्री पर अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं। 

अन्य पढ़े 👇 

Best Intraday Trading Stocks For Today 

Adani Penny Stocks List 

Best AI stock in india 

Spread the love

Leave a Comment