Top 10 Blue Chip Stocks india 2024

Rate this post
Top 10 Blue Chip Stocks india

दोस्तों जब भी कोई नया इन्वेस्टर शेयर बाज़ार में निवेश करने आता हैं तो उसे समज ही नही आता की कोंसे शेयर में निवेश करे तो ऐसे में ब्लू चिप एक बेथरीन ऑप्शन हैं नए इन्वेस्टर केलिए ब्लू चिप वह स्टॉक होते हैं जो कंपनी फंडामेंटली स्ट्रांग और लार्ज कैप कंपनी होती हैं इन्वेस्टर अगर इस तरह के कंपनी में पाच से दस साल केलिए निवेश करते हैं तो उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं। 

आज हम इस पोस्ट में Top 10 Blue Chip Stocks india के बारे में बात करने वाले हैं यह कंपनी या फंडामेंटली भी ठीक ठाक हैं और लार्ज कैप भी हैं लेकीन फिर भी निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे….

Asian Paints Ltd

दोस्तो Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में पहले नंबर पर Asian Paints Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी अपने नाम तो सुना होगा इस कंपनी की मार्केट कैप 2,75,343 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹2,871 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

एशियन पेंट्स लिमिटेड भारत की एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1942 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित हैं और यह कंपनी 60 से अधिक देशों में काम करती हैं। 

यह कंपनी पेंट सेक्टर में काम करती हैं जो कंपनी के नाम से ही पता चल रहा है यह भारत की सबसे बड़ी और एशिया की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी हैं भारत में पेंट सेक्टर में कंपनी की 50% से अधिक बाजार हिस्सेदारी।

कंपनी के कुच लोकप्रिय ब्रांड एशियन पेंट्स डेकोर, निरोलेस, एपोक्सी और ट्रैक्टर इमल्शंस जैसे कई ब्रांड उपस्थित हैं। 

यह कंपनी विदेशी बाजारों में अपना कारोबार को लगातार बढ़ा रही है डिजिटल मार्केटिंग के जरिए ब्रांड प्रचार पर भी जोर दे रही है और भी कई कदम उठा चुकी हैं तो आप इस शेयर से भविष्य में अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालों में 20% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 15% ग्रोथ हुई हैं।  
  • कंपनी के ऊपर 49.36 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • P/E रेश्यो 52.41% हैं। 
  • प्रमोटर होल्डिंग 52.63% हैं
  • ROE 28.38% हैं और ROCE 38.50% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 91.55% रिटर्न दिया हैं। 

Avenue Supermarts Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Avenue Supermarts Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी कि मार्केट कैप 2,55,475 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹ 3,926 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड जिसे DMart ब्रांड से जाना जाता है यह भारत की एक प्रमुख रिटेल कंपनी है इस कंपनी कि स्थापना 12 मई, 2000 में हुई हैं और कंपनी का मुख्यालय मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित हैं। 

कंपनी के कुच ब्रांड 

  • डीमार्ट
  • डीमार्ट रेडी 
  • डीमार्ट मिनीमैक्स
  • हंसमुख लेडी
  • डी होम्स
  • डच हार्बर

और भी कई ब्रांड शामिल हैं। 

कंपनी का भारत में सबसे बड़ी सुपरमार्केट है और कंपनी 200 से अधिक स्टोर का संचालन करती है। डीमार्ट स्टोर आमतौर पर अपनी दक्षता और कम लागत वाले ऑपरेशन के लिए जानी जाती हैं और कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड जारी किया हैं 

कंपनी लगातर अपने स्टोर की संख्या को बढ़ाने में लगी हैं और अपने बिजनेस का विस्तार करने में लगी हैं तो भविष्य में अच्छा रिटर्न की उम्मीद कर सकती हैं। 

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 20% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 22% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 16.85% और ROCE 21.55% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 217% रिटर्न दिया हैं। 

Bajaj Finance Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Bajaj Finance Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण  3,96,836 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹6,421 रुपए पर कारोबार कर रहा हैं। 

बजाज फाइनेंस लिमिटेड भारत की एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी हैं यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ रजिस्टर्ड हैं और इस कंपनी के बारे में हर कोई जानता होगा यह फाइनेंशिय सेवाएं प्रदान करती हैं। 

कंपनी की कुच सेवाएं जैसे की 

  • टू व्हीलर लोन 
  • कार लोन
  • पर्सनल लोन
  • एजुकेशन लोन 
  • लोन एजिंस्ट प्रॉपर्टी
  • बिजनेस लोन 
  • क्रेडिट कार्ड

और भी कई सेवाएं शामिल हैं

कंपनी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है और दोनो क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को बढ़ा रही हैं 

कंपनी भविष्य में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं बना रहा है जैसे की ग्राहक आधार का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, कंपनी अपनी सेवाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन ले जाने की योजना बना रही हैं अन्य कंपनियों और वितरण चैनलों के साथ साझेदारी कर नए ग्राहक जोड़ रही हैं और भी कई कदम उठा रही है भविष्य में इस शेयर से अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालों में 16% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 30% ग्रोथ हुई हैं। 
  • प्रमोटर के पास 54.78% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 23.22% और ROCE 12.32% हैं। 
  • इस शेयर ने पिछले पांच सालों में 138% रिटर्न दिया है। 

Larsen and Toubro Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में चौथे नंबर पर Larsen and Toubro Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 5,05,444 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹3,677 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

Larsen & Toubro Limited (L&T), भारत की एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी है यह कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर, निर्माण, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंशियल सेवाओं जैसे क्षेत्रों में काम करती है। इस कंपनी की स्थापना 1938 में हुई थी और मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित हैं। 

एलएंडटी भारत की सबसे बड़ी निर्माण कंपनियों में से एक है यह कंपनी सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन सहित निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है।

कंपनी ने कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड हैं, कंपनी भारत और विदेशों में नए बाजारों में प्रवेश कर रही है और ऊर्जा और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है तो आप भविष्य में इस शेयर स अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 8% ग्रोथ और प्रॉफिट में 2% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 18,151 करोड़ रुपए का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 0% शेयर होल्डिंग हैं जो एक नेगेटिव बात है कंपनी के लिए और इन्वेस्टर के लिए फिर भी आप वन टाइम रिचार्ज कर सकते हैं 
  • इस स्टॉक का ROE 11.34% हैं और ROCE 13.93% है। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में 175% रिटर्न दिया है। 

ITC Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में पांच नंबर पर ITC Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी कि मार्केट कैप 5,16,171 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹414 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

आईटीसी लिमिटेड पहले इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी इस कंपनी की स्थापना 1910 में हुई थी और कंपनी का  मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में स्थित हैं। 

कंपनी की शुरुआत सिगरेट बनाने वाली कंपनी के रूप में हुई थी लेकीन कंपनी अब कई तरह के कारोबार करती है जैसे की सिगरेट और तंबाकू उत्पाद, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), होटल, पेपरबोर्ड, पैकेजिंग और विशेष पेपर जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है। 

यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनियों में से एक हैं और कारोबार क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति दर्ज कर रही हैं और कंपनी की मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की history रहा है तो आप इस शेयर से भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालों में 13% ग्रोथ और प्रॉफिट में 7% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 4.54 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 0% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • ROE 29% और ROCE 38.49% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 39% रिटर्न दिया है। 

Dr Reddy’s Laboratories Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में 6 नंबर पर Dr Reddy’s Laboratories Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 1,05,495 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹6,324 रुपए पर कारोबार कर रहा हैं। 

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है जो दुनिया भर के मरीजों को कम दाम में दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कंपनी की स्थापना 1984 (डॉ. अनजी रेड्डी द्वारा स्थापित) ने की थी कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में स्थित हैं। 

डॉ. रेड्डीज लैब्स विभिन्न क्षेत्रों में दवाएं प्रदान करती है, जिनमें शामिल हैं

  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइन
  • कार्डियोवास्कुलर
  • डायबेटोलॉजी
  • कैंसर
  • दर्द प्रबंधन
  • डर्मेटोलॉजी

और कई क्षेत्रों में दवाएं प्रदान करती है 

यह कंपनी जेनेरिक दवाओं के निर्माण में विश्व में अग्रणी कंपनियों में से एक हैं और कंपनी दुनिया भर के 74 से अधिक देशों में मौजूदगी रखती है और अभि कंपनी नई दवाओं के विकास पर निवेश बढ़ा रही हैं, नई बाजार में प्रवेश कर रही हैं और जटिल जेनेरिक दवाओं के निर्माण पर ध्यान दे रही हैं तो आप इस शेयर से भविष्य में अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालों में 12% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 31% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 50 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 26.65% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 13.57% हैं और ROCE 18.91% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 120% रिटर्न दिया है। 

Reliance Industries Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में 7 नंबर पर Reliance Industries Ltd स्टॉक है इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 20,01,189 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर 2,958 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत की एक दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसकी स्थापना धीरूभाई अंबानी ने 1960 में की थी और आज यह भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1960 में हुई थी और मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित हैं। 

कंपनी कई तरह के क्षेत्र में काम करती है जैसे कि

  • पेट्रोकेमिकल्स
  • रिफाइनिंग
  • दूरसंचार (टेलीकॉम)
  • खुदरा व्यापार (Retail)
  • डिजिटल सेवाएं

और भी कई क्षेत्र शामिल हैं

यह कंपनी फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियों में शामिल हैं और पेट्रोकेमिकल्स और रिफाइनिंग क्षेत्र में अग्रणी कंपनी में से एक हैं कंपनी लगातर अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी हैं और नए ऊर्जा कारोबार में प्रवेश, जिसमें सौर ऊर्जा और हाइड्रोजन शामिल हैं उस में निवेश कर रही हैं। तो आप इस शेयर से भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालों में 14% ग्रोथ हुई हैं और 16% प्रॉफिट ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 2,15,823 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 50% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 9.5% और ROCE 9.81% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 123% रिटर्न दिया है। 

Hindustan Unilever Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में 8 नंबर पर Hindustan Unilever Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी कि मार्केट कैप 5,68,495 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹ 2,420 पर ट्रेड कर रहा हैं। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की स्थापना 1933 में हुई थी HUL भारत की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी है कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

यह यूनिलीवर की एक भारतीय सहायक कंपनी है, जो दुनिया भर में लोगोको सामान एक्सपोर्ट करती है कंपनी के उत्पाद भारत के 90% से अधिक घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं। 

कंपनी के मुख्य व्यवसाय क्षेत्र हैं जैसे की 

  • होम केयर (Home Care) – लाइफबॉय, डोवर, व्हील आदि।
  • पर्सनल केयर (Personal Care) – फेयर एंड लवली, लक्स, सनसिल्क आदि।
  • फूड्स (Foods) – ब्रोक बॉन्ड, क लिpton, Kwality Walls आदि।
  • रिफ्रेशमेंट्स (Refreshments) – ब्रू कॉफी, कंप्लान आदि शामिल हैं 

कंपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर कई तरह के कदम उठा रही है कंपनी डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन बिक्री पर भी काफी जोर दे रही है और भी कई तरह के कदम उठा रही हैं तो आप इस शेयर से भी अच्छे रिटर्न रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

  • पीछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 15% ग्रोथ हुई हैं और 14% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर के पास 61.9% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक की ROE 20.13% और ROCE 26.63% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 31.85% रिटर्न दिया हैं।

HDFC Bank Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में 9 नंबर पर HDFC Bank Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 10,98,518 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹1,446 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड जिसे अक्सर “एचडीएफसी” के नाम से जाना जाता है, भारत की एक प्रमुख बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवा कंपनी है बैंक का मुख्यालय मुख्यालय मुंबई में स्थित है। 

भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक और बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया का छठा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।

यह बैंक बचत खाते, चालू खाते, ऋण (कार ऋण, होम लोन, आदि), क्रेडिट कार्ड, निवेश योजनाएं, मोबाइल बैंकिंग इत्यादि फाइनेंशियल सेवाए प्रदान करती हैं 

अभि बैंक के पास पूरे भारत में 2,764 शहरों/कस्बों में 5,130 से अधिक शाखाएं और 13,395 से अधिक ATM हैं और लगातार अपने ATM और शाखाएं बढ़ा रही हैं तो भविष्य में यह शेयर अच्छे प्राइस पर ट्रेड करने की उम्मीद है 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन साल में 12% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 19% ग्रोथ हुई हैं। 
  • प्रमोटर के पास 0% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 17% और ROCE 15.73% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में 36% रिटर्न दिया हैं। 

Tata Consultancy Services Ltd

Top 10 Blue Chip Stocks india के लिस्ट में 10 नंबर पर Tata Consultancy Services Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 14,86,527 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹4,109 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड भारत की एक बहुराष्ट्रीय (IT) सेवा और काउंसलिंग कंपनी हैं और यह कंपनी टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं जो सभी को पता होगा इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है और यह दुनिया भर में एक अग्रणी आईटी कंपनी है। कंपनी 46 से अधिक देशों में 150 से अधिक स्थानों पर काम करती है।

कंपनी नी विभिन्न प्रकार की आईटी सेवाएं और समाधान प्रदान करती है, जिनमें शामिल हैं

  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और रखरखाव (Software Development and Maintenance)
  • बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (Business Process Outsourcing)
  • क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
  • डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics)
  • साइबर सुरक्षा (Cyber Security)
  • परामर्श सेवाएं (Consulting Services)

और भी कई तरह की सेवाए शामिल हैं। 

TCS बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी IT सेवा कंपनी थी और लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है तो आप इस शेयर पर रिसर्च कर सकते हैं और यह शेयर भविष्य में अच्छी रिटर्न दे सकता ऐसी उम्मीद लगा सकते हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में 13% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 10% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर के पास 72.41% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 51.80% और ROCE 69.39% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में 96% रिटर्न दिया है। 

Top 10 Blue Chip Stocks india List

Asian Paints Ltd₹ 2,871
Avenue Supermarts Ltd₹3,926
Bajaj Finance Ltd₹6,421
Larsen and Toubro Ltd₹3,677
ITC Ltd₹414
Dr Reddy’s Laboratories Ltd₹6,324
Reliance Industries Ltd₹2,958
Hindustan Unilever Ltd₹2,420
HDFC Bank Ltd₹1,446
Tata Consultancy Services Ltd₹4,109

FAQ

Q. Top 10 Blue Chip Stocks india

Ans : Asian Paints Ltd, Avenue Supermarts Ltd, Bajaj Finance Ltd, Larsen and Toubro Ltd, ITC Ltd, Dr Reddy’s Laboratories Ltd, Reliance Industries Ltd, Hindustan Unilever Ltd, HDFC Bank Ltd, Tata Consultancy Services Ltd

अन्य पढ़े 👇

Top 10 construction stocks in india

Top 10 Cement Stocks in india 

Top 10 Best Stock For 2024 in India 

Spread the love

Leave a Comment