Top 10 Cement Stocks in india

Rate this post
Top 10 Cement Stocks in india

सीमेंट सेक्टर पुरी तरह इंफ्रास्‍ट्रक्चर पर डिपेंड हैं क्युकी अगर इंफ्रास्‍ट्रक्चर की मांग बढ़ी तभी सीमेंट की मांग बडेगी और भारत सरकार अगले कुछ वर्षों में इंफ्रास्‍ट्रक्चर प्रॉजेक्ट पर भारी निवेश करने की योजना बना रही है। इससे सीमेंट की मांग बढ़ने की उम्मीद है इस के अलावा भारत का रियल एस्टेट क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है अगर आप अभी सीमेंट सेक्टर की कुच टॉप 10 स्टॉक में निवेश करोगे तो भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता है लेकिन Top 10 Cement Stocks in india में निवेश करने से पहले अपनी खुद की वन टाइम रिसर्च और अपने फाइनेंशियल सलाहकार को पुछ कर निवेश करें…

UltraTech Cement Ltd

दोस्तो Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में पहले नंबर पर UltraTech Cement Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,79,252 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर  ₹9,660 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

दोस्तो अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड बिड़ला ग्रुप की प्रमुख सीमेंट कंपनी है यह कंपनी भारत में ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) और व्हाइट सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है और कंपनी व्हाइट ब्रांड नाम के तहत व्हाइट सीमेंट का उत्पादन करती है।

अल्ट्राटेक विभिन्न प्रकार के ग्रे सीमेंट का उत्पादन करता है जो मजबूत और टिकाऊ होते हैं कंपनी भारत में 100 से अधिक शहरों में 230 से अधिक रेडी मिक्स कंक्रीट संयंत्रों के साथ, अल्ट्राटेक देश में आरएमसी का सबसे बड़ा निर्माता है और कंपनी की 100 मिलियन टन से अधिक सीमेंट निर्माण की क्षमता है।

कंपनी के पास भारत में 1 लाख से अधिक चैनल पार्टनर्स का नेटवर्क और देश भर में 80% से अधिक बाजार तक पहुंच हैं 

  • कंपनी के ऊपर 8,750.34  करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 59,96% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 9.63% हैं और ROCE 13.24% हैं।  
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 147% रिटर्न दिया है। 

Shree Cement Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Shree Cement Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 89,141 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹24,706 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

श्री सीमेंट लिमिटेड की स्थापना 1979 में हुई हैं कंपनी क्लिंकर, पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट (PSC) सहित विभिन्न प्रकार के सीमेंट और बिजली का उत्पादन करती है कंपनी की सीमेंट उत्पादन क्षमता 50.4 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है। और कंपनी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 742 मेगावाट है, जिसमें रिन्यूएबल ऊर्जा स्रोत भी शामिल हैं।

यह कंपनी भारत के कुच राज्यों में फैले हुए हैं – राजस्थान (ब्यावर में सबसे बड़ा उत्पादक), उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। 

2023 में कंपनी के रेवेन्यू में कमी आई थी लेकिन इस साल कंपनी का रेवेन्यू बढ़ सकता है भविष्य में कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है और विदेशी बाजारों में प्रवेश कर सकती हैं। 

लेकिन यह शेयर काफी हाई प्राइस पर ट्रेड कर रहा हैं निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे

  • कंपनी के ऊपर 2,539 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 62.55% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 7.47% है और ROCE 9.11% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 44.49% रिटर्न दिया है। 

Ambuja Cements Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Ambuja Cements Ltd

 स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 1,19,764 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर ₹603 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड की स्थापना 1981 में हुई थी यह कंपनी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी हैं कंपनी का मुख्य व्यवसाय सीमेंट और क्लिंकर का निर्माण और मार्केटिंग करना है।

इस कंपनी में विभिन्न प्रकार के पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन होता है जो आवासीय और व्यावसायिक निर्माण दोनों के लिए उपयुक्त हैं कंपनी के पास 50,000 से अधिक चैनल पार्टनर का नेटवर्क है जो पूरे देश में उत्पादों का मार्केटिंग करता है। 

अडानी समूह के अधिग्रहण के साथ, अंबुजा सीमेंट्स के भारतीय सीमेंट उद्योग में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने और भविष्य में भी विकास करने की उम्मीद है और इसे शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं 

  • पीछले तीन सालो मे कंपनी के सेल्स में 13% ग्रोथ हुई हैं और प्रोफिट में 10% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 47.77 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 63.19% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 11.17% हैं और ROCE 12.23% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 168% रिटर्न दिया है। 

ACC Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट मे। चौथे नंबर पर ACC Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 49,553 करोड़ रूपए हैं और यह शेयर  ₹2,639 रूपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

एसीसी लिमिटेड की स्थापना 1916 में हुई हैं और वर्तमान में, अडानी समूह कंपनी का बहुमत हिस्सेदार है। कंपनी एसीसी सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।

कंपनी विभिन्न प्रकार के पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन करती है, जिनमें साधारण पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी), पोर्टलैंड पोज़ोलाना सीमेंट (पीपीसी), पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट (पीएससी) और कम्पोजिट सीमेंट शामिल हैं।

कंपनी के पास पूरे देश में 17 आधुनिक सीमेंट कारखाने और 90 से अधिक तैयार मिश्रित कंक्रीट प्लांट, कई क्षेत्रीय कार्यालय और 11,000 से अधिक डीलरों का विशाल वितरण नेटवर्क फैला हुआ है। 

कंपनी अडानी ग्रुप के साथ भारतीय सीमेंट उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने और भविष्य में भी विकास करने की उम्मीद है तो निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे…

  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है।  
  • प्रमोटर के पास 56.69% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 6.15% हैं और ROCE 8.91% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 72.74% रिटर्न दिया है। 

Dalmia Bharat Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में पांच वे नंबर पर Dalmia Bharat Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 36,782 करोड रुपए हैं और यह शेयर ₹1,961 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

डालमिया भारत लिमिटेड इस की स्थापना 1939 में श्री जयदयाल डालमिया द्वारा की गई थी कंपनी विभिन्न प्रकार के पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन करती है और डालमिया” ब्रांड नाम के तहत बेचती है।

कंपनी के पास वर्तमान में डालमिया भारत के देश भर में 14 विनिर्माण प्लांट हैं और 32,000 से अधिक डीलरों और उप डीलरों का नेटवर्क है जो 22 राज्यों में ग्राहकों तक सीमेंट पहुंचाते हैं।

कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी हुई हैं और डालमिया ग्रीन सीमेंट” जैसी हरित पहल शुरू की हैं, और इस पर और जोर दे रही हैं। तो आप इस शेयर पर भी रिसर्च ज़रूर करे

  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है। 
  • प्रमोटर के पास 55.84% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 2.47% हैं ROCE 2.63% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में 74.71% रिटर्न दिया है। 

Ramco Cements Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में 6 नंबर पर Ramco Cements Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 19,159 करोड रूपए है और यह शेयर ₹811 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

रामको सीमेंट्स लिमिटेड जो पहले मद्रास सीमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाती थी इस कंपनी की शुरूवात 1961 में हुई थी यह कंपनी विभिन्न प्रकार के पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन करती है जो आवासीय और वाणिज्यिक निर्माण दोनों के लिए उपयुक्त हैं।

वर्तमान में कंपनी के पास पूरे भारत में 5 इंटीग्रेटेड सीमेंट विनिर्माण इकाइयां, 6 पीसने वाली इकाइयां और 1 पैकिंग टर्मिनल है और कंपनी  रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC) और ड्राई मोर्टार उत्पाद भी बनाती है।

यह कंपनी भविष्य में भी नई तकनीकों को अपनाकर और उत्पादों की रेंज का विस्तार करके भारत के सीमेंट उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी बने की योजना बना रही हैं अगर कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाती हैं तो शेयर प्राइस भी बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 4,487 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 42.11% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 5.16% हैं और ROCE 6.58% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में काफ़ी कम रिटर्न दिया है करीब 15%

J K Cement Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में 7 नंबर पर J K Cement Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 32,936 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹4,263 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

जे.के. सीमेंट लिमिटेड भारत की एक प्रमुख सीमेंट कंपनी है इस कंपनी को मजबूत और टिकाऊ सीमेंट बनाने वाली जानी-मानी ब्रांड के रूप में जाना जाता है। इस कंपनी की स्थापना 1972 में हुई थी। कंपनी का मुख्य व्यवसाय सीमेंट और उससे जुड़े उत्पादों का निर्माण और बिक्री करना है 

कंपनी विभिन्न प्रकारों सीमेंट का उत्पादन करती हैं। कंपनी के कुछ लोकप्रिय ब्रांडों जैसे की जे.के. वज्रा, जे.के. सुपर और जे.के. वॉलकैट कई सारे ब्रांड शामिल हैं। 

कंपनी के पास कई विनिर्माण इकाइयाँ हैं और कंपनी के पास देशभर में एक मजबूत वितरण नेटवर्क है जो स्ट्रॉन्ग बनाता हैं। 

कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जे.के. सीमेंट अपने उत्पादन क्षमता का विस्तार करने और नई तकनीकों को अपनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है जिसे कंपनी के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी और इसे शेयर प्राइस पर भी असर पड़ सकता है।  

  • कंपनी के ऊपर 3,211 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 45.7% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 12.57% हैं और ROCE 13.78% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 405% रिटर्न दिया है। 

Birla Corporation Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में 8 नंबर पर Birla Corporation Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप  11,868 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹1,541 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड इसकी स्थापना 1919 में बिड़ला जूट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के रूप में हुई थी। वर्तमान में इसका मुख्य व्यवसाय सीमेंट निर्माण है कंपनी विभिन्न प्रकार के पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन करती है, जिनमें शामिल हैं साधारण पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी), पोर्टलैंड पोज़ोलाना सीमेंट (पीपीसी), पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट (पीएससी), लो-अल्काली पोर्टलैंड सीमेंट और सल्फेट रेजिस्टेंट सीमेंट (एसआरसी) शामिल हैं। 

कंपनी के पास उत्तरी, मध्य और पूर्वी भारत में सीमेंट उत्पादन के लिए कई इकाइयाँ हैं और कंपनी का नेटवर्क भी बड़ा है और कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार कर रही हैं। 

कंपनी के भविष्य की योजनाओं की बात करे तो कंपनी अपने उत्पादन का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं और कंपनी टिकाऊ निर्माण को बढ़ावा देने और पर्यावरण के अनुकूल सीमेंट उत्पादन पर भी ध्यान दे सकती है।

  • कंपनी के ऊपर 980 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 62.9% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 1.07% हैं और ROCE 2.92% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 178% रिटर्न दिया है। 

Heidelbergcement India Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में 9 नंबर पर Heidelbergcement India Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 4,692 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹207 रुपए पर कारोबार कर रहा हैं। 

हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड जर्मनी की दिग्गज कंपनी  हैं यह भारत में सीमेंट निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की शुरूवात 2006 में हुई थी इस कंपनी का मुख्य व्यवसाय सीमेंट का निर्माण और बिक्री करना है कंपनी विभिन्न प्रकार के पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन करती है जो रेजिडेंशियल और कमर्शियल निर्माण दोनों के लिए उपयुक्त हैं।

अभी कंपनी हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया के भारत में तीन सीमेंट उत्पादन प्लांट हैं जो सीमेंट उत्पादन संयंत्र हैं:, दमोह (मध्य प्रदेश), झांसी (उत्तर प्रदेश) और कर्नाटक में हैं और कंपनी का देश के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में मजबूत वितरण नेटवर्क है।

भविष्य में कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी अपने उत्पादन क्षमता का और विस्तार करने पर विचार कर सकती है और टिकाऊ निर्माण को बढ़ावा देने और पर्यावरण के सीमेंट उत्पादन प्रक्रियाओं को अपनाने पर भी ध्यान केंद्रित किर सकती है अगर कंपनी ऐसा करती हैं तो कंपनी का बिजनेस बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 173 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 69.39% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 6.55% हैं और ROCE 10.73% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 18% और एक साल में 22% रिटर्न दिया है। 

India Cements Ltd

Top 10 Cement Stocks in india के लिस्ट में 10 नंबर पर स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 6,990 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹226 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

भारत सीमेंट्स लिमिटेड दक्षिण भारत की एक प्रमुख सीमेंट कंपनी है। इसकी स्थापना 1946 में हुई थी ओर यह भारतीय सीमेंट उद्योग में एक जाना माना हैं यह कंपनी भी विभिन्न प्रकार के पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन करती है, जो आधुनिक निर्माण आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त हैं। कंपनी केकुछ लोकप्रिय ब्रांडों जैसे की भारत शक्ति, राजगीरी सीमेंट और कॉर्नरस्टोन सीमेंट शामिल हैं। 

 अभी कंपनी के पास देश भर में 11 सीमेंट उत्पादन प्लांट हैं और नए प्लांट बना रही हैं अभी कंपनी मास प्रोडक्शन नेटवर्क के साथ देश भर में मजबूत उपस्थिति है।

भविष्य में कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है जिसे कंपनी के बिजनेस बढने की संभावना बढ़ जाएगी 

  • अभी कंपनी पर 2,918 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 28.42% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE -3.58 % हैं और ROCE -2.09% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 124% रिटर्न दिया हैं। 

Top 10 Cement Stocks in india List

UltraTech Cement Ltd₹9,660
Shree Cement Ltd₹24,706
Ambuja Cements Ltd₹603
ACC Ltd₹2,639
Dalmia Bharat Ltd₹1,961
Ramco Cements Ltd₹811
J K Cement Ltd₹4,263
Birla Corporation Ltd₹1,541
Heidelbergcement India Ltd₹207
India Cements Ltd₹226

FAQ

Q. Top 10 Cement Stocks in india

Ans : UltraTech Cement Ltd, Shree Cement Ltd, Ambuja Cements Ltd, ACC Ltd, Dalmia Bharat Ltd, Ramco Cements Ltd, J K Cement Ltd, Birla Corporation Ltd, Heidelbergcement India Ltd, India Cements Ltd

अन्य पढ़े 👇

Top 10 Best Stock For 2024 in India

Indian Railways Penny stocks

Best Pharma Stocks Under 100 rs 

Spread the love

Leave a Comment