Top 10 Best Stock For 2024 in India 

Rate this post
Top 10 Best Stock For 2024 in India 

दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Top 10 Best Stock For 2024 in India के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं यह टॉप 10 बेस्ट स्टॉक 2024 में अपको अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं लेकिन इन स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी खुद की वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

टॉप 10 बेस्ट स्टॉक 2024 (Best stock 2024)

नीचे दिए हुए सारी स्टॉक हमने अच्छे से रिसर्च करके निकाले है आप इन स्टॉक से भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन फिर भी इन स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करे 

Ashoka Buildcon Ltd

टॉप 10 बेस्ट स्टॉक 2024 के लिस्ट में पहले नंबर पर Ashoka Buildcon Ltd स्टॉक हैं यह स्टॉक अभी ₹166 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं और इस कंपनी की मार्केट कैप 4,670 करोड रूपए हैं

अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है यह कंपनी हाईवे, ब्रिज, बिल्डिंग बनाती हैं इस के अलावा पॉवर सप्लाय और रेल्वे रोड जैसे बहुत सारे सर्विसेस प्रोवाइड करती है 

यह बढ़ती हुई कंपनी है भविष्य में अच्छी ग्रोथ कर सकती हैं पिछले कुच सालो से कंपनी का रिवेन्यू और सेल्स लगातार बढ़ रही हैं इस साल कंपनी ने 8100 करोड का रिवेन्यू किया है और पिछले एक साल में 37% सेल्स ग्रोथ हुई हैं जो अच्छी ग्रोथ हो सकती हैं

इस स्टॉक के रिटर्न हिस्ट्री की बात करते हैं तो पीछले 5 सालो में इस स्टॉक ने 26% रिटर्न दिया हैं और पिछले एक साल में 120% रिटर्न दिया हैं जो अच्छा रिटर्न कह सकते हैं और आप भविष्य में इस स्टॉक से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं 

Bharti Airtel Ltd

बेस्ट स्टॉक के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Bharti Airtel Ltd हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 7,19,322 करोड रूपए हैं और यह स्टॉक 1,216 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

भारती एयटेल लिमिटेड दुनिया में चौथा सबसे बड़ा मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली मे से एक हैं इस कंपनी की स्थापना 1995 में सुनील भारती मित्तल ने की थी। 

भारती एयरटेल भारत में 28.68% बाजार हिस्सेदारी के साथ 330.29 मिलियन वायरलेस ग्राहकों अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं कंपनी भारत में 4G, 3G, 2G और 2G+ सेवाएं प्रदान करती है और कंपनी 18 से ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं

  • कंपनी के सेल्स में पिछले एक साल में 19.67% ग्रोथ हुई हैं 
  • प्रॉफिट ग्रोथ में एक साल में 97.68% ग्रोथ हुई हैं 
  • Debt/Equity रेशों 1.78 हैं

इस स्टॉक के रिटर्न हिस्ट्री पर नजर डाले तो इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 308% रिटर्न दिया हैं और पिछले एक साल में 63% रिटर्न दिया हैं वैसे इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में अच्छा रिटर्न दिया हैं और भविष्य में कंपनी 5G सेवाएं प्रदान करेगी तो इसे कंपनी के बिजनेस में भारी ग्रोथ होगी तो आप भविष्य में इस स्टॉक से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं 

Coal India Ltd

तीसरे नंबर पर कोल इण्डिया लिमिटेड हैं यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनियो में से एक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,71,376  करोड रूपए हैं और यह स्टॉक अभी 440 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं

कोल इण्डिया लिमिटेड दुनिया का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है। कंपनी हर साल 90 करोड़ टन से ज्यादा कोयले का उत्पादन करती हैं और कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपने उत्पादन क्षमता को 150 करोड़ टन तक बढ़ाने की सोच रही हैं

  • कंपनी ने पिछले तीन सालों में 31.74% की अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ की है।
  • यह कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं।
  • इस का ROE 89.54% हैं और ROCE 91.31% हैं जो काफी अच्छा कह सकते हैं।
  • कंपनी के सेल्स में पिछले एक साल में 63.44% अच्छी सेल्स ग्रोथ हुई हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 81% रिटर्न दिया हैं

इस स्टॉक ने एक साल में अच्छा रिटर्न दिया हैं और कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की सोच रही है तो कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाती है तो कंपनी के बिजनेस में भी ग्रोथ होगी और जिसे शेयर की प्राइस बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं तो आप इस स्टॉक पर निवेश करने से पहले अपनी one time रिसर्च जरूर करें 

Life Insurance Corporation of India Ltd 

बेस्ट स्टॉक 2024 के लिस्ट में चौथे नंबर पर Life Insurance Corporation of India Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 6,12,892 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर 969 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी बीमा प्रदाता कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट शेयर 66.2% प्रतिशत से अधिक है 

  • कंपनी पुरी तरह से कर्ज मुक्त हैं। 
  • कंपनी के सेल्स में पिछले एक साल में 195.64% ग्रोथ हुई हैं
  • कंपनी के प्रॉफिट में पिछले एक साल में 800.23% ग्रोथ हैं जो काफी अच्छी ग्रोथ कह सकते हैं
  • शेयर में प्रमोटर होल्डिंग 96.5% हैं
  • शेयर की प्राइस में इस साल 46% की वार्षिक वृद्धि देखने को मिली हैं
  • इस स्टॉक के रिटर्न हिस्ट्री की बात करे तो इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 8% का रिटर्न दिया हैं 

भारत की जनसंख्या 2024 में 1.4 अरब से अधिक है और यह 2050 तक 1.7 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है। बढ़ती जन संख्या जीवन बीमा की मांग को बढ़ावा देगी क्युकी लोग अपने परिवार की सुनिश्चित करने के लिए जीवन बीमा पॉलिसियां खरीदेंगे। तो इसे LIC कंपनी को ही फायदा होगा जिसे इन कंपनी का बिजनेस बढ़ेगा 

LIC शेयर एक सुरक्षित और स्थिर निवेश है हालांकि, यह उच्च रिटर्न का वादा नहीं करता है लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो LIC शेयर अच्छा विकल्प हैं लेकिन इस शेयर में निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

Dabur India Ltd

टॉप बेस्ट स्टॉक के लिस्ट में 5 नंबर पर Dabur India Ltd स्टॉक हैं यह स्टॉक अभी 530 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं इस कंपनी की मार्केट कैप ₹ 93,838 करोड़ रुपए हैं

डाबर इंडिया लिमिटेड की शुरुआत सन 1884 में हुई थीं और यह कंपनी हर्बल/आयुर्वेदिक उत्पादों के पोर्टफोलियो के साथ भारत की चौथी सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हैं। 

यह कंपनी 250 से अधिक प्रोडक्ट्स के साथ भारत की सबसे बड़ी हर्बल और नेचुरल प्रोडक्ट्स कंपनी है और 130 से अधिक देशों काम करती हैं। 

  • कंपनी की सेल्स हर साल बढ रही हैं इस कंपनी ने 2,334.40 करोड़ की नेट सेल की हैं। 
  • कंपनी का प्रॉफिट गिरता हुवा दिख रहा हैं लेकिन कंपनी अपने सेल्स को और ज्यादा बाढ़ आती है तो कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ेगा। 
  • कंपनी का रिवेन्यू भी हर साल बढ़ाते हुए दिख रहाहैं इस साल कंपनी ने 11,529 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया हैं। 
  • यह कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में ना के बारा बर रिटर्न दिया हैं और पिछले 5 सालो में 27.26% रिटर्न दिया हैं।
  • इस स्टॉक का ROE 23% और ROCE 29.37% हैं जो अच्छा हैं

बाकी यह कंपनी अच्छा कर रही हैं लेकिन कंपनी के प्रॉफिट में कमी आई हैं लेकिन इस शेयर ने पिछले एक साल में ना के बराबर रिटर्न दिया हैं तो यह शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे लेकिन इस शेयर में निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

अन्य पढ़े 👉 भविष्य में बढ़ाने वाले AI स्टॉक 

Hindalco Industries Ltd

Top 10 Best Stock For 2024 in India के लिस्ट में 6 नंबर पर Hindalco Industries Ltd हैं इस स्टॉक की मार्केट कैप 1,27,249 करोड़ रुपए हैं और अपको पता होगा ज्यादा ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी में निवेश करना ज्यादा रिस्की नही होता

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापित 1958 में हुई थीं यह कंपनी धातु शोधन, धातु उत्पादन, मूल्य वर्धित उत्पादों के कारोबार में हैं कंपनी में 80,000 से अधिक लोग काम करते हैं और यह कंपनी भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है 

कंपनी पर्यावरणीय स्थिरता के लिए भी प्रतिबद्ध है और 2025 तक अपने कार्बन फुटप्रिंट में 50% की कमी करने का लक्ष्य रखती है।

  • कंपनी भारत के अलावा अन्य देशों में भी काम करती हैं
  • कंपनी की सेल्स भी हर साल बढ़ रही हैं 
  • कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालो में 75% ग्रोथ हुई हैं
  • कंपनी के रिवेन्यू में पीछले तीन सालो में 24% ग्रोथ हुई हैं और इस साल कंपनी ने 223,202 करोड का रिवेन्यू किया हैं
  • इस स्टॉक ने पीछले एक साल में 42% रिटर्न दिया हैं और पिछले पाच साल में 171% रिटर्न दिया हैं 

इस स्टॉक से आप भविष्य में अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें

Jio Financial Services Ltd

बेस्ट स्टॉक 2024 के लिस्ट में 7 नंबर पर Jio Financial Services Ltd हैं इस स्टॉक ने अपने IPO से इन्वेस्टर को काफी तगड़ा रिटर्न दिया था इस कंपनी की मार्केट कैप 2,28,019 करोड़ रुपए हैं

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज साथ जुड़ी थी बाद में इसे अलग कंपनी के रूप में स्थापित किया गया हैं

यह कंपनी फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान करती है जैसे की लोन देना, बीमा, पेमेंट सोल्यूशन्स, डिजिटल ब्रोकिंग, और म्यूचुअल फंड में निवेश करने में मदद करना ऐसी सेवाए प्रदान करती हैं

  •  कंपनी का रेवेन्यू काफी कम हुवा हैं इस के साथ कंपनी का प्रॉफिट और सेल्स भी कम हुई हैं
  • इस साल कंपनी ने 41 करोड रिवेन्यू किया हैं 
  • इस स्टॉक ने ROE 0.31% और ROCE 0.37% हैं जो काफी कम हैं।

यह स्टॉक लिस्ट में रखने का करना यह स्टॉक भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हैं लेकिन निवेश करने से पहले अपनी खुद की वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

Landmark Cars Ltd

बेस्ट स्टॉक 2024 के लिस्ट में 8 नंबर पर Landmark Cars Ltd शेयर हैं इस शेयर की मार्केट कैप 2,894 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर 701 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं

लैंडमार्क कार्स लिमिटेड मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वोक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप के साथ भारत अग्रणी कंपनी हैं यह भारत में Mercedes-Benz, Jeep, Volkswagen, और Ashok Leyland के लिए आधिकारिक डीलर है। 

  • कंपनी की सेल्स हर साल कम हो रही हैं लेकिन कंपनी का प्रॉफिट धीरे धीरे बढ़ रहा हैं।  
  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • स्टॉक का ROE 13.53% और 19.39% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पीछले एक साल में 76% रिटर्न दिया हैं। 

कंपनी अपने सेल्स को बढ़ाती हैं तो कंपनी की शेयर की प्राइस बढ़ने की संभावना हैं आप इस शेयर पर वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

Minda Corporation Ltd

Top 10 Best Stock For 2024 in India के लिस्ट में 9 नंबर पर Minda Corporation Ltd शेयर हैं यह शेयर अभी 9,915  रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं और इस कंपनी की मार्केट कैप 415 करोड़ रुपए हैं 

मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत की एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी है। यह अशोक मिंडा ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। कंपनी भारत में विभिन्न प्रकार के ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स का निर्माण करती है, इस के अलावा इग्निशन स्विच और लॉक्स, होर्न्स और लाइट्स, वायरिंग हार्नेस और केबल, प्लास्टिक के पुर्जे, एल्यूमीनियम के पुर्जे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बैटरी चार्जर जैसे प्रॉडक्ट निर्माण करती हैं 

  • कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट हर साल बढ रहा हैं। 
  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालो में 44% प्रॉफिट ग्रोथ हुई हैं। 
  • पीछले तीन सालो में कंपनी के रेवेन्यू में 17.19% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी पर 171 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • इस स्टॉक ने पीछले 5 सालो में 205% रिटर्न दिया हैं और पिछले एक साल में 108% रिटर्न दिया हैं। 

इस स्टॉक ने पीछले कुच सालो में काफी अच्छा रिटर्न दिया और कंपनी ऑटो सेक्टर के अंदर हैं तो भविष्य में इस शेयर की प्राइस बढ़ने की काफी संभावना हैं आप इन्वेस्ट करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

Puravankara Ltd

बेस्ट स्टॉक 2024 के लिस्ट में 10 नंबर पर Puravankara Ltd हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 5,117  करोड रूपए हैं और यह स्टॉक 216 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

Puravankara Ltd कंपनी रियल एस्टेट के विकास और बिक्री के कारोबार में है। यह कंपनी बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पुणे और गोवा जैसे मेट्रो शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं। 

  • कंपनी का रेवेन्यू और सेल्स हर साल कम होती जा रही हैं। 
  • ROE 6.34% हैं और ROCE 9.27% हैं। 
  • कंपनी पर 58 करोड़ का कर्जा हैं जो कंपनी धीरे कम कर रही हैं। 
  • इस स्टॉक ने पीछले पाच साल में 193% रिटर्न दिया हैं और पिछले एक साल में 1261% रिटर्न दिया हैं।  

कंपनी का रेवेन्यू और सेल्स कम है लेकिन इस स्टॉक ने पिछले कुच सालो में अच्छा रिटर्न दिया हैं तो आप इस स्टॉक पर वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

अन्य पढ़े 👉 सबसे सस्ता पेनी स्टॉक 

बेस्ट स्टॉक लिस्ट 2024 (Best stock list 2024)

Best Stock 2024 Share Price
Ashoka Buildcon Ltd₹166
Bharti Airtel Ltd₹1,216
Coal India Ltd₹440
Life Insurance Corporation of India₹969
Dabur India Ltd₹530
Hindalco Industries Ltd₹566
Jio Financial Services Ltd₹359
Landmark Cars Ltd₹701
Minda Corporation Ltd₹415
Puravankara Ltd₹216

FAQ

Q. टॉप 10 बेस्ट स्टॉक 2024?

Ans : Ashoka Buildcon Ltd, Bharti Airtel Ltd, Coal India Ltd, Life Insurance Corporation of India, Dabur India Ltd, Hindalco Industries Ltd, Jio Financial Services Ltd, Landmark Cars Ltd, Minda Corporation Ltd, Puravankara Ltd

अन्य पढ़े👇

बेस्ट स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक 

इन्वेस्टर्स के लिए 7 बेस्ट स्टील पेनी स्टॉक

बेस्ट गोल्ड स्टॉक 

Spread the love

Leave a Comment