10 बेस्ट गोल्ड स्टॉक 2024 | Best gold stocks in india 

Rate this post

दोस्तो अगर आप गोल्ड में निवेश करने के लिए बेस्ट गोल्ड स्टॉक ढूंढ रहे हैं तो आप सही लेख पढ रहे हो आज हम Best gold stocks in india के बारे में जानकारी देने वाले है 

भारत में लोग ज्यादातर गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं क्युकी गोल्ड की प्राइस हार साल बढ़ती है जिसे लोगो को काफ़ी अच्छा रिटर्न मिलता है 2003 से 2024 रिपोर्ट देखे तो इस बीच गोल्ड ने 1000% प्रतिशत का रिटर्न दिया है 

इकोनॉमिक डाउंटर के समय शेयर की प्राइस गिर जाती है और हिस्टोरिकल डाटा यह बताता है कि जब शेयर मार्केट गिर रहा होता है तब गोल्ड मार्केट चढ़ता है इस साल 10 ग्राम सोने की कीमत 65,000 हजार तक ज्या सकती है 

गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करने के कई सारे ऑप्शन हैं  डायरेक्ट और इनडायरेक्ट उसमें से एक तरीका है गोल्ड स्टॉक में इन्वेस्ट करना यानी कि उन कंपनी के स्टॉक खरीदना जो गोल्ड में बिजनेस करती है या फिर गोल्ड से जुड़ी हुई है 

Best gold stocks in india 

गोल्ड स्टॉक क्या हैं? (What is gold stocks)

गोल्ड स्टॉक उस कंपनी के होते है जो कंपनी गोल्ड का बिजनेस या गोल्ड से संबंधित बिजनेस करती हैं जैसे  खनन, खोज, मार्केटिंग और रिफाइनिंग शामिल है 

 तो चलिए जानते है Best gold stocks के बारे में लेकिन इन स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी one time रिसर्च जरूर करना 

Titan Company Ltd 

बेस्ट गोल्ड स्टॉक लिस्ट में Titan Company Ltd स्टॉक को हमने पहले नंबर पर रखा है कंपनी की मार्केट पूंजीकरण 2,70,686 करोड रुपए है और यह शेयर अभी ₹3,707रुपए पर ट्रेड कर रही हैं 

Titan भारत की सबसे बड़ी घड़ी निर्माता कंपनी है और दुनिया की पांचवी सबसे बडी घड़ी निर्माता कंपनी है कंपनी की शुरवात 1984 में हुई थीं और कंपनी का हेड ऑफिस चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है कंपनी ने 18,000 हजार से ज्यादा लोग काम करते है और 40 से ज्यादा देशों में कंपनी अपनी सेवाएं प्रदान करती है 

कंपनी घड़ी निर्मान केलिए जानी जाति है लेकिन कंपनी का ज्वेलरी का बिजनेस भी काफ़ी बड़ा है कंपनी के ज्वेलरी तनिष्क और मिया जैसे ब्रांड शामिल है 

कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में 2021 डाउन फोल आया था लेकिन पिछले 2 सालो में कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में लगातार ग्रोथ दिख रही है 2022-2023 में कंपनी ने 38,270 करोड की  सेल्स की हैं 

  • Titan भारत की पहली घडी निर्माण कंपनी है जो न्यूयॉर्क स्टॉक में लिस्ट है 
  •  कंपनी फाइनेंशली काफी अच्छी है लगातार प्रॉफिट कर रही है 
  • कंपनी tata group का कंपनी हिसा है और कंपनी का बिजनेस भी काफ़ी बड़ा है 
  • कंपनी पर ना के बराबर कर्जा है 
  • स्टॉक का ROE और ROCA लगातर बढ़ रहा है 
  • स्टॉक ने पिछले तीन सालो में 168% प्रतिशत का रिटर्न दिया है 

कंपनी फाइनेंशियली और फंडामेंटली स्ट्रांग है आप इस शेयर पर अपनी one time रिसर्च कर सकते हैं

Muthoot Finance Ltd

Best gold stocks in india में दुसरे नंबर पर Muthoot Finance Ltd. यह लार्ज कैप कंपनी है और कंपनी की बाजार पूंजीकरण 51.875 करोड रुपए है यह शेयर 1,424 रुपए पर चल रहा है 

कंपनी गोल्ड लोन, हाउसिंग फाइनेंस, पर्सनल लोन, इंश्योरेंस, गोल्ड कॉइन, म्युचुअल फंड, मनी ट्रांसफर, NCD, जैसे काफी सारी सर्विसेज प्रोवाइड करती है 

इस साल मार्च महीने में यह शेयर 948 रुपए पर ट्रेड कर रहा था इस शेयर की प्राइस गिरने का कारण कंपनी ने लिया कर्जा हो सकता है अभी कंपनी पर 30,388 करोड का कर्जा है जो हार साल बढता ही जा रहा है 

पीछेले दो सालो से कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में गिराव हुई है और कंपनी पर कर्जा भी काफ़ी ज्यादा है आने वाले साल में कंपनी ने अपनी सेल्स बढ़ाई तो कंपनी अपने कर्जे को धीरे धीरे चुका सकती है 

इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 214.65% प्रतिशत का रिटर्न दिया है और तीन सालो में 6.58% रिटर्न दिया है जो काफ़ी कम है 

कंपनी पर कर्जा होने के बावजूद स्टॉक अच्छे प्राइस पर ट्रेड कर रहा है मतलब शेयर होल्डर को कंपनी पर विश्वास है लेकिन स्टॉक का ROE और RACE पीछले तीन सालो से लगातार गिर रहा है आगर कंपनी ने अपने कर्जे को कम किया तो कंपनी प्रॉफिट में आ सकती है आप इस शेयर पर स्टडी कर सकते है 

Rajesh Exports Ltd

बेस्ट गोल्ड टॉप में तीसरी नंबर पर Rajesh Exports Ltd है इस स्टॉक की बाजार पूंजीकरण 14,924 करोड़ रुपए है यह स्टॉक साल के शुरवात में 1000 रुपए पर ट्रेड कर राहा था आब यह स्टॉक 285रुपए पर ट्रेड कर रहा है और यह स्टॉक लगातार निचे जा रहा है 

राजेश एक्सपोर्ट स्टॉक लगातार नीचे जाने का कारण पीछले कुच महिने से भारतीय मार्केट volatile था इसे  राजेश एक्सपोर्ट शेयर के साथ कई सारे शेयरों के कीमतों में गिरावट आई थी  

यह भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1989 में हुई थीं कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है कंपनी पुरी तरह गोल्ड का बिजनेस करती है जैस रिंग्स, नेकलेस, और मल्टीपल गोल्ड प्रोडक्ट बनाती हैं पिछले साल कंपनी को फॉर्च्यून इंडिया ने लिस्ट 500 में से 7 स्थान दिया था 

कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में 2021 से गिरावट हो रही है लेकिन इस कंपनी ने 85,688 करोड की सेल्स दर्ज की है और 309.36 प्रॉफिट दर्ज किया है 

  • कंपनी पर ना के बराबर कर्जा है
  • कंपनी 50 से ज्यादा देशों में काम करती है 
  • प्रमोटर होल्डिंग 54.05% प्रतिशत है जो अच्छी है
  • स्टॉक ROE और ROCE लागत गिर रहा है 
  • स्टॉक P/E रेश्यो 262.28 है 

स्टॉक की प्राइस मार्केट में ज्या volatile होने की वजेसे गिरी थीं वैसे कंपनी के फाइनेंशियल और फंडामेंटल उतने अच्छे नहीं हैं आप इस स्टॉक को स्टडी कर सकते हैं की प्राइस बढ़ने में टाइम लगेगा लेकिन यह स्टॉक भविष्य अच्छे प्राइस पर ट्रेड कर सकता है  

Manappuram Finance Ltd

Best gold stocks in india  में 4 नंबर पर Manappuram Finance Ltd. कंपनी की बाजार पूंजीकरण 12.324 करोड रुपए है यह शेयर पहले 220 पर ट्रेड कर रहा था लेकिन अब यह शेयर 173रुपए पर चल रहा है शेयर गिरने का सबसे बड़ा करना कंपनी ने लिया कर्जा हो सकता है 

कंपनी काफ़ी प्रकार की लोन सर्विसेस प्रोवाइड करती हैं  उसने गोल्ड लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और भी सर्विसेस शामिल है यह कंपनी 74 सालो से अपनी सर्विसेस दे रही हैं तो कंपनी को काफ़ी सालो का एक्सपीरियंस है 

कंपनी भारत की लीडिंग गोल्ड लोन NBFCs में से एक है इस की शुरवात सन 1949 में हुई थी और कंपनी का हेड क्वार्टर त्रिशूर, केरल में स्थित है कंपनी में 45000 हजार लोग काम करते है 5057 हजार ऑफिस है 

इस स्टॉक ने पिछले तीन सालो में 7.95% रिटर्न दिया है जो काफ़ी कम है लेकिन पीछले 1 साल से 37.53% रिटर्न दिया है 

कंपनी पर अपने बाजार पूंजीकरण से ज्यादा कर्जा है करीब 12,729 करोड रुपए कंपनी ने अपने कर्ज को कम नही किया तो उसका असर कंपनी के बिजनेस पर पड सकता है 

  • स्टॉक में प्रमोटर होल्डिंग 35.20 है जो कम है 
  • कंपनी पर 12,729 करोड कर्जा हैं
  • स्टॉक का ROE और ROCE अच्छ है
  • P/E रेश्यो से यह स्टॉक अच्छा दिख रहा है 

यह स्टॉक लिस्ट में रखने का कारण स्टॉक की प्राइस हैं जो कम है और कंपनी काफी सालो एक्सपीरियंस है कंपनी ने अपनी सेल्स बढ़ाई और अपने कर्जे को कम किया तो स्टॉक की प्राइस बढ़ सकती है आप इस स्टॉक पर one time रिसर्च जरूर करें 

Vaibhav Global Ltd

Best gold stocks in india में 5 नंबर पर पर Vaibhav Global Ltd . कंपनी की बाजार पूंजीकरण 6,662 करोड रुपए हैं यह स्टॉक 2021 में 1000 रुपए पर ट्रेड कर रहा था लेकिन अब यह शेयर 378रुपए पर ट्रेड कर रहा है 

कंपनी गोल्ड और बहुमूल्य पत्थरों के बिजनेस में है कंपनी के बहुमूल्य पत्थरों में जेमस्टोंस, रूबीज, सफायर्स, एमरल्ड और कीमती पत्थर शामिल है और ज्वेलरी में गोल्ड ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी और जेमस्टोन ज्वेलरी शामिल है 

कंपनी दुनिया के लीडिंग ज्वैलरी कंपनी में से एक है कंपनी की शुरवात 1979 में हुई थीं और कंपनी हेड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है कंपनी 30 से अधिक देशों में कंपनी फैली हुई है और  10,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं 

कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है कंपनी के फाइनेंशियल भी ठीक-ठाक है कंपनी के स्टॉक ने पिछले तीन सालो में 14.47% रिटर्न दिया है शेयर में प्रमोटर की होल्डिंग 57.21% है जो अच्छी है ROE और ROCE बढ़िया है आप इस स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी one time रिसर्च जरूर करें

Kalyan Jewellers Ltd

Best gold stocks in india  में 6 नंबर पर Kalyan Jewellers Ltd स्टॉक है. इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 23,300 करोड़ रूपए है और यह शेयर 385 रुपए के आसपास चल रहा हैं 

कंपनी 1908 से ज्वैलरीज के बिजनेस में है  और कंपनी का हेड ऑफिस चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है 10,000 हजार से ज्यादा लोग कंपनी में काम करते हैं और कंपनी के 140 ज्यादा शोरुम है 

कंपनी पर कोई भी कर्जा नही है कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में हार साल बढ़ोतरी हो रही हैं इस साल कंपनी ने 11.584 करोड़ की नेट सेल्स की हैं और 525.08 करोड का प्रॉफिट किया हैं  पिछले 1 साल में कंपनी के स्टॉक ने 193.92% रिटर्न दिया हैं 

कंपनी भविष्य में और अच्छा रिटर्न दे सकती हैं क्योंकि कंपनी अपने बिजनेस और बढ़ाने वाली है कंपनी अपने शोरूम में 30% बढ़ोतरी करने वाली है साथ ही घड़ियों और घर की सजावट के क्षेत्र में अपना कदम रख रही है 

  • कंपनी फाइनेंशियली काफी अच्छी है 
  • स्टॉक का ROE और ROCE बढ़िया है 
  • कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स में लागत ग्रोथ हो रही है 
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं
  • स्टॉक में प्रमोटर होल्डिंग 60.55% हैं जो बड़िया हैं 
  • Debt/Equity 0.60 है 

कंपनी फाइनेंशियली फंडामेंटली काफी अच्छी है  आगर आप गोल्ड में निवेश करके भविष्य में अच्छ रिटर्न पाना चाहते है तो आप Kalyan Jewellers शेयर पर जरुर स्टडी करें 

PC Jewellers Ltd

Best gold stocks in india में 7 नंबर पर PC Jewellers Ltd हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 1246 करोड रुपए हैं एक समय ऐसा था जब यह स्टॉक 600 रुपए पर ट्रेड कर रहा था अभी यह स्टॉक 56रुपए पर ट्रेड कर रहा है 

PC Jewellers शेयर की प्राइस गिरने की सबसे बड़ी वजह SEBI एक गलती हैं PC Jewellers 2017 तक बेहतरीन काम कर रही थी 2018 में खबर आई की SEBI ने PC Jewellers पर इनसाइडर ट्रेडिंग का कैसे किया है SEBI का कहना है की कंपनी के मालिक PC गुप्ता ने अपने बेटे, बहु को ऐसी इनफॉरमेशन प्रोवाइड कि है जिन की मदद से उनोने PC Jewellers शेयर में ट्रेडिंग करके करोड़ों का मुनाफा कमाया है यह खबर मार्केट में आती ही शेयर की प्राइस तीन महिने में  83% नीचे गिर गई और इसमें 22 हजार करोड़ का नुकसान हुवा 

अब कंपनी की सेल्स भी लगातार गिर रहे हैं और कंपनी का प्रॉफिट भी लगातार गिर रहा है लेकिन कंपनी पर कोई कर्जा नही है यह एक अच्छा बात है अगर कंपनी ने अपने सेल्स को बढ़ाया तो शेयर की प्राइस जरुर बढ़ेगी आप अपनी one time रिसर्च जरूर करें 

Asian Star Company Ltd

Best gold stocks in india में 8 नंबर Asian Star Company Ltd  स्टॉक है इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 1209 करोड रुपए है किसी वक्त यह स्टॉक 1500 रुपए पर ट्रेड करता था लेकिन अभी यह स्टॉक 758 रुपए पर चल रहा है

स्टॉक की प्राइस गिरने के कई सारे कारण हो सकते हैं  तब शेयर बाज़ार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होगा यह फिर कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होगी 

फिलहाल कंपनी के सेल्स बढ़ रही हैं और कंपनी अच्छा प्रॉफिट कर रही है इस साल कंपनी ने 3,034.25 करोड की नेट सेल्स की है और 77.10 करोड का प्रॉफिट किया है कंपनी इसी तरह सेल्स बढ़ती रही और प्रॉफिट करती रही तो कंपनी फिर से उसी प्राइस पर ट्रेड कर सकती है 

वैसे कंपनी के फाइनेंशियली ठीक-ठाक दिख रहे हैं कंपनी की सेल्स भी धीरे-धीरे बढ रही है लेकिन कंपनी पर 49.89 करोड का कर्जा है जो कंपनी को कम करना चाहिए आप इस शेयर में निवेश करने से पहले अपनी one time रिसर्च जरूर करें 

Tribhovandas Bhimji Zaveri Ltd

Best gold stocks in india में 9 नंबर पर Tribhovandas Bhimji Zaveri Ltd स्टॉक हैं. यह स्मॉल पूंजीकरण वाली कंपनी है जिसकी बाजार पूंजीकरण 756 करोड रुपए है और यह शेयर अभी 106 रुपए पर चल रहा है 

त्रिभोवनदास भीमजी ज़वेरी लिमिटेड 1864 से करीब 159 सालो से सोने, हीरे, चांदी, प्लैटिनम और कीमती पत्थरों से बने आभूषणो का खरीद और बिक्री का व्यवसाय करती है अभी कंपनी 23 शहरों में काम करती है और कंपनी के पास 37 शोरूम है जो अलग अलग शहरों में उपलब्ध हैं 

कंपनी के स्टॉक ने पिछले तीन सालो में 168.94% रिटर्न दिया हैं और कंपनी की सेल्स उपर नीचे होती है लेकिन पीछले तीन सालो से लगातार बढ़ रही है और प्रॉफिट भी ऊपर नीचे होता रहता है 

कंपनी के फाइनेंशियल भी काफी अच्छे है कंपनी सेल्स भी लगातार बढ़ रही है और प्रॉफिट भी काफ़ी अच्छा कर रही है इन्वेस्ट करने से पहले अपनी स्टडी जरूर करे 

Thangamayil Jewellery Ltd 

Best gold stocks in india में 10 नंबर  पर Thangamayil Jewellery Ltd स्टॉक हैं कंपनी की बाजार पूंजीकरण 3453 करोड रुपए है और यह स्टॉक 1258 हज़ार रुपए पर चल रहा है 

कंपनी सन 2000 से सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों की खरीद और बिक्री कर रही हैं कंपनी का हेड ऑफिस तमिलनाडु में स्थित हैं कंपनी 2010 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिस्ट हुई 

  • कंपनी के तमिलनाडु राज्य में 54 शोरूम हैं जो अलग अलग शहरों में स्थित हैं 

कंपनी ने पिछले तीन सालों में 2043% प्रतिशत की प्रॉफिट ग्रोथ की है और 23.05% रेवेन्यू ग्रोथ की है इस साल कंपनी ने 960 करोड की नेट सेल्स की हैं और 79.02 करोड का प्रॉफिट किया हैं कंपनी के सेल्स में पीछले पाच सालो में लागातार ग्रोथ हो रही है और लेकिन प्रॉफिट में उतार चढाव देखने को मिला हैं 

कंपनी भविष्य में अलग-अलग शहरों में 2025 तक 500 से ज्यादा शोरूम खोलने की योजना बना रही है साथ ही कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही हैं इसके अलावा काफ़ी सारे नई-नई प्रॉडक्ट को एक्सप्लोर करने वाली है 

कंपनी के फाइनेंशियल देखे तो कंपनी के फाइनेंशियल अच्छे हैं स्टॉक की प्राइस भी लगातार बढ़ रही हैं साथ ही सेल्स और प्रॉफिट भी बढ़ रहा हैं लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले अपनी one time रिसर्च जरूर करें 

बेस्ट गोल्ड स्टॉक लिस्ट (Best Gold stocks list 2024 )

 

Best Gold stocks listShare price
Titan Company Ltd₹3,707
Muthoot Finance Ltd₹1,424
Rajesh Exports Ltd₹285
Manappuram Finance Ltd₹173
Vaibhav Global Ltd₹378
Kalyan Jewellers Ltd₹385
PC Jewellers Ltd₹56
Asian Star Company Ltd₹758
Tribhovandas Bhimji Zaveri Ltd106
Thangamayil Jewellery Ltd 1,209

हमारी राय

स्टॉक मार्केट में कोई भी स्टॉक हो उसकी प्राइस ऊपर नीचे होती रहती हैं पिछले 20 साल में गोल्ड स्टॉक ने 1000% रिटर्न दिया है गोल्ड स्टॉक ने ज्यादा रिटर्न दिया मतलब तुरंत गोल्ड स्टॉक में निवेश ना करे अपके पैसे डूब सकते हैं आप निवेश करने से पहले one time अपनी खुद की रिसर्च करे और अच्छी तरह स्टॉक को एनालाइज करके स्टॉक में निवेश करें

आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं 

Best Gold stocks in india F.A.Q 

Q. बेस्ट गोल्ड टॉप कोंसे हैं?

Ans : Titan Company Ltd, Muthoot Finance Ltd, Rajesh Exports Ltd, Manappuram Finance Ltd, Vaibhav Global Ltd, Kalyan Jewellers Ltd, PC Jewellers Ltd, Asian Star Company Ltd, Tribhovandas Bhimji Zaveri Ltd और Thangamayil Jewellery Ltd स्टॉक शामिल हैं 

Q. गोल्ड स्टॉक में निवेश करे या नही?

Ans : गोल्ड स्टॉक में लंबे समय केलिए इन्वेस्ट करे पिछले कुच सालो से गोल्ड स्टॉक ने इंडेक्सों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया हैं 

 Q. शुरूआती लोगों को गोल्ड में निवेश करना चाहिए?

Ans : शुरूआती लोगो को स्टॉक मार्केट को अच्छी तरह समज कर गोल्ड या अन्य स्टॉक में निवेश करना चाहिए हैं 

अन्य पढ़े 

सबसे सस्ता पेनी स्टॉक

Best Adani Stocks To Buy For Long Term

Best Railway Stocks in india for Long Term

Spread the love

Leave a Comment