Best Railway Stocks in india for Long Term 2024

Rate this post
Best Railway Stocks in india for Long Term

भारत सरकार रेल्वे के उपर काफी जोर दे रहि है और रेल्वे सेक्टर में भारी मात्रा में निवेश कर रही हैं  जिससे रेलवे कंपनियों को भारी प्रॉफिट हो रहा है

भारतीय रेलवे, दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है, जो 121,400 किलोमीटर से अधिक ट्रैक और लगभग 7,300 स्टेशनों के साथ पूरे देश में फैला हुआ है और आने वाले सालो में यह इंडस्ट्री और ग्रो होगी अगर आप Best Railway Stocks in india for Long Term स्टॉक में निवेश करोगे तो भविष्य में अपको प्रॉफिट होने की संभावना हैं लेकिन इन स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करना…

Container Corporation of India Ltd

दोस्तो Best Railway Stocks in india for Long Term  स्टॉक के लिस्ट में पहले नंबर पर Container Corporation of India Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 57,441 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹943 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत की एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी  यह भारतीय रेलवे अंदर आती है। यह कंपनी देश भर में कंटेनर टर्मिनलों के सबसे बड़े नेटवर्क को ओपरेट करती है 

कंपनी माध्यम से कंटेनरों का ट्रांसपोर्ट करती है इस के अलावा कंपनी कस्टम क्लीयरेंस, ट्रांसपोर्ट इंश्योरेंस, कार्गो इंस्पेक्शन जैसी कई सारी सेवाएं भी प्रदान करती है।

यह कंपनी भारत में सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल ऑपरेटर है जिसका लगातार अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है।

कंपनी भविष्य में अपने नेटवर्क का विस्तार करने और अपनी क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है इस के अलावा नए उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने की भी योजना बना रही है अगर कंपनी ऐसा करती हैं तो शेयर प्राइस बढने की संभावना हैं। 

  • कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा हैं। 
  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • कंपनी सेल्स और प्रॉफिट कम ज्यादा होती रहती हैं। 
  • पिछले तीन सालो में कंपनी के प्रॉफिट में 45.98% ग्रोथ हुई है। 
  • प्रमोटर के पास 54.08% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • ROE 10.62% और ROCE 14.64% है। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 85% रिटर्न दिया है। 

Rail Vikas Nigam Ltd

Best Railway Stocks in india for Long Term  स्टॉक के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Rail Vikas Nigam Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप  59,069 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर 283 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

रेल विकास निगम लिमिटेड की स्थापना 24 जनवरी 2003 को हुई थी कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं और कंपनी के पास  10,000 से अधिक कर्मचारी हैं 

यह कंपनी रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का एंटरप्राइज कंपनी हैं कंपनी के कुच प्रॉजेक्ट जो कंपनी ने सफलता पूर्व पार किए हैं जैसे की दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर, दिल्लीमुंबई फ्रेट कॉरिडोर, पूर्वी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर, पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर, मुंबई-नागपुर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर जैसे कई सारे प्रॉजेक्ट कंपनी ने सफलता पूर्व पार किए हैं। 

यह कंपनी भारत सरकार के साथ जुड़े हैं तो जिसका मतलब भविष्य में भी प्रॉजेक्ट मिलने की संभावना है जिसे कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होगी और शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना हैं। 

  • कंपनी के रेवेन्यू में हर साल ग्रोथ हो रही हैं। 
  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालो में 12% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 23% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के उपर 6,430 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 74.84% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • ROE 20.94% हैं और ROCE 17.70% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 1,328% रिटर्न दिया हैं। 

Ircon International Ltd 

Best Railway Stocks in india for Long Term  स्टॉक के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Ircon International Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 21,204 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹225 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है इसकी स्थापना 28 अप्रैल 1976 को रेल मंत्रालय द्वारा की गई थी वर्तमान में, यह एक लीडिंग टर्नकी निर्माण कंपनी के रूप में जानी जाती है।

कंपनी के पास भारत में 300 से अधिक प्रोजेक्ट है और वैश्विक स्तर पर 21 से अधिक देशों में 100 से अधिक प्रॉजेक्ट हैं कंपनी के कुच प्रोजेक्ट जो सफलता पूर्व पूरे किए हैं जैसे की दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, कोलकाता मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, मुंबई ट्रांसहर्बर लिंक (MTHL) प्रॉजेक्ट जैसे कई सारे प्रोजेक्ट शामिल हैं। 

कंपनी को ज्यादा तर प्रॉजेक्ट भारत सरकार और राज्य सरकारों से प्राप्त होती हैं कंपनी अंतरराष्ट्रीय प्रॉजेक्ट पर भी काम कर रहा हैं जिसे भविष्य में कंपनी के ग्रोथ में काफी बढोतरी होने की संभावना हैं। 

  • कंपनी अपने रेवेन्यू को हर साल बढ़ा रही हैं। 
  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालो में 24% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 18% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रोमोटर के पास 65.17% शेयर होडिंग हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 478% रिटर्न दिया हैं। 

Rites Ltd

Best Railway Stocks in india for Long Term  स्टॉक के लिस्ट में चौथे नंबर पर Rites Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 17,813 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹741 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) भारत की एक प्रमुख ट्रांसपोर्टेशन , इंजीनियरिंग सेवाएं, रोलिंग स्टॉक निर्यात कंपनी हैं कंपनी की स्थापना 1974 में हुई थीं कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित हैं। 

कंपनी रेलवे प्रॉजेक्ट, हवाईअड्डों, बंदरगाहों और सड़क परिवहन प्रॉजेक्ट जैसे और कई सारे पक्षेत्र में काम करती हैं। 

  • कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही हैं। 
  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर के पास 75.2% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • ROE 21.64% और ROCE 29.18% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 310% रिटर्न दिया हैं। 

Titagarh Rail Systems Ltd

Best Railway Stocks in india for Long Term  स्टॉक के लिस्ट में पाचवे नंबर पर Titagarh Rail Systems Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 13,685 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹1,016 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना 1997 में हुई थीं और कंपनी का मुख्यालय टिटागढ़, पश्चिम बंगाल में स्थित हैं कंपनी रेलवे वैगनों, इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (ईएमयू) और मेट्रो ट्रेनों का डिजाइन, निर्माण और एक्पोर्ट में हैं। 

पिछले 1 साल में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों ने लगभग 500% का रिटर्न दिया है, जो काफी अच्छ रिटर्न कह सकते हैं और कंपनी को सरकार की तरफ सेभी काफी प्रॉजेक्ट मिलते हैं कंपनी अगर अपने बिजनेस को बढ़ाती हैं तो शेयर प्राइस बढ़ने की संभावनाए हैं इस शेयर का पिछले पाच साल का ग्राफ देखे तो शेयर प्राइस उपर ही जा रहा हैं। 

  • कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा हैं। 
  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालो में 16% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 76% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 249 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 42.46% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • ROE 11.28% है और ROCE 21.57% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 116% रिटर्न दिया हैं। 

Indian Railway Finance Corp Ltd

Best Railway Stocks in india for Long Term  स्टॉक के लिस्ट में छे नंबर पर Indian Railway Finance Corp Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,09,815 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹161 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड की स्थापना 1986 में हुई थी भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत एक पब्लिक क्षेत्र का उपक्रम है। 

कंपनी बांड, डिबेंचर, भारतीय रेलवे को रोलिंग स्टॉक, अन्य कैपिटल प्रॉपर्टीज एक्विजिशन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट के विकास के लिए लोन प्रदान करती है। 

यह कंपनी काफी बडी हैं और कंपनी का बिजनेस भी काफी बढ़ा  हैं और कंपनी भविष्य में और ग्रो कर सकती हैं और कंपनी का रेवेन्यू भी हर साल बढ़ रहा हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालो में 21% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 26% ग्रोथ हुई हैं। 
  • प्रमोटर के पास 86.36% शेयर होल्डिंग है। 
  • इस स्टॉक का ROE 14.66% और ROCE 5.32% है। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 116% रिटर्न दिया है। 

Best Railway Stocks in india for Long Term List 

Container Corporation of India Ltd₹943
Rail Vikas Nigam Ltd₹283
Ircon International Ltd ₹225
Rites Ltd₹741
Titagarh Rail Systems Ltd₹1,016
Indian Railway Finance Corp Ltd₹161

FAQ

Q. Best Railway Stocks in india for Long Term

Ans : Container Corporation of India Ltd, Rail Vikas Nigam Ltd, Ircon International Ltd , Rites Ltd, Titagarh Rail Systems Ltd,Indian Railway Finance Corp Ltd

अन्य पढ़े 👇

Best mid cap IT stocks in India

Best AI stock in india  

Best Swing Trading Stocks India  Today 

Spread the love

Leave a Comment