[2024] भविष्य में बढ़ाने वाले AI स्टॉक | Best AI stock in india 

4/5 - (4 votes)

आगर आप भविष्य में बढ़ाने वाले AI स्टॉक  ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम Best AI stock in india के बारे में बात करने वाले है 

बढते युग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री भी बडी तेजी से बढ रही है और कई सारे रिपोर्ट के मुताबिक 10-12 सालो में इस इंडस्ट्री में काफी तेजी देखने को मिलेगी कुच रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य में रोबोट्स ह्यूमन के जॉब को रिप्लेस कर सकते हैं तो भविष्य में AI स्टॉक की डिमांड काफी होगी 

अगर आप सही समय पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियां स्टॉक को खरीद है तो आप को भविष्य में मल्टी बिगर रिटर्न कमाने से कोई नही रोक सकता तो चलिए जानते हैं AI stock list 2024 के बारे में 

Best AI stock in india 

Best AI stock in india  2024

निचे दिए हुए AI स्टॉक को आप अपने रिसर्च के अकॉर्डिंग लंबे समय के लिए खरीद सकते है यह AI स्टॉक अपको भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं   

Tata Elxsi Ltd

बेस्ट AI स्टॉक में पहला नाम Tata Elxsi Ltd . इस कंपनी की मार्केट कैप 45,471 करोड रुपए है और यह टाटा ग्रूप का एक हिसा है यह कंपनी मल्टी पल सेवाएं प्रदान करती है

कंपनी को शुरवात 1981 में हुई थीं कंपनी में 18,000 हजार ज्या लोग काम करते है और यह कंपनी 35 से ज्यादा देशों में अपनी सेवा प्रदान करती है और कंपनी के ग्राहकों में दुनिया के कुछ बड़े कंपनियों का नाम लिया जाता है जैसे BMW, सिस्को, फोर्ड, जीई, और नोकिया कंपनीया शामिल है 

यह कंपनी काफी प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है

  1. डिजिटल इंजीनियरिंग
  2. टेक्नोलोजी डेवलपमेंट
  3. टेस्टिंग
  4. सिस्टम्स इंटीग्रेशन
  5. हेल्थकेयर
  6. ऑटोमोटिव
  7. प्रॉडक्ट डिजाइन
  8. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  9. टेस्टिंग और वैलीडेशन
  10. प्रॉडक्ट मैनेजमेंट
  11. कंसल्टिंग सर्विसेज

जैसे सेवए प्रदान करती हैं कंपनी जिन सर्विसेज को प्रोवाइड करती है जिनकी डिमांड अभी भी है और भविष्य में काफी ज्यादा होगी 

कंपनी काफी सारे फ्यूचर्स प्रोजेक्ट पर काम कर रही जैसे कंपनी EV सेक्टर में भी कम कर रही है और कंपनी कई मात्रा में AI प्रोजेक्ट पर निवेश कर रही है इसके अलावा कंपनी 5G नेटवर्क और नई टेक्नोलॉजी पर कम कर रही है

यह कंपनी फाइनेंशली स्ट्रॉन्ग है और कंपनी Debt मुक्त है कंपनी ने पिछले तीन सालो में 43.40% प्रॉफिट ग्रोथ की है जो काफी अच्छी ग्रोथ है अगर कंपनी अपने बिजनेस को और ग्रो करती है तो शेयर की प्राइस बढ़ने की बहुत संभवना है 

Bosch Ltd

दुसरा बेस्ट AI शेयर Bosch Ltd .  जर्मनी की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर जर्मनी के गेर्लिंगन स्थित है कंपनी की शुरवात रॉबर्ट बोश द्वारा 1886 में की थी यह कंपनी इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी सेक्टर में काम करते हैं कंपनी में 421,000 लोग काम करते हैं यह कंपनी 136 साल पुरानी है और कंपनी को काफी सालो का एक्सपीरियंस है कंपनी 120 से ज्यादा देशों में फैली हुई है 

यह एक लार्ज कैप कंपनी है जिसकी मार्केट कैप 53,912 करोड रुपए है कंपनी मोबिलिटी सॉल्यूशंस, इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी, कंज्यूमर गुड्स, एनर्जी और बिल्डिंग टेक्नोलोजी सेक्टर के अंदर काम करती हैं इस में काफी सारी सर्विसेज से शामिल है जैसे इंजन, ट्रांसमिशन, ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक्स, पैकेजिंग मशीनरी, सिक्योरिटी जैसे प्रोडक्ट सर्विसेज शामिल है 

कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने केलिए काफी सारी योज नाए बनाई है जैसे कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश कर रही है इसके अलावा कंपनी AI में भारी मात्रा में निवेश कर रही है 

यह कंपनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी स्ट्रांग  है लेकिन कंपनी के शेयर की प्राइस काफी ज्यादा है जब शेयर की प्राइस गिर रही होगी तब आपके पास निवेश करने का अच्छा समय होगा

Kellton Tech Solutions Ltd

तीसरे नंबर पर स्थित है Kellton Tech Solutions Ltd. इस शेयर की मार्केट कैप 780 करोड रुपए है मतलब यह स्माल कैप कंपनी है 

कंपनी का हेड क्वार्टर पुणे में स्थित है और कंपनी की शुरवात निरंजन चिंताम और कृष्णा चिंताम द्वारा सन 1989 में की गई थी कंपनी पहले VMF सॉफ्ट टेक लिमिटेड नाम से जानी जाती थी लेकिन 2009 में कंपनी नाम बदल कर केल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड बदल दिया कंपनी में 1500 हजार से ज्यादा लोग काम करते है 

कंपनी  काफी प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डाटा एनालिटिक्स, डाटा माइनिंग, मशीन लर्निंग, सिक्योरिटी और उसमें डिजीटल कॉमर्स और मार्केटिंग सेवाएं शामिल है 

कंपनी भारत, अमेरिका, यूरोप, और भी काफी सारे देशों में सेवाएं प्रदान करती है भारत के अलावा कंपनी ने 2012 में अमेरिका में अपना पहला ऑफिस खोला था इसके अलावा 2015 में कंपनी ने यूरोप में ऑफिस ऑफिस खोला था  और कंपनी का ज्यादा तर रेवेन्यू अमेरिका से 81% , भारत से 12% और यूरोप से 7% प्रतिशत रेवेन्यू आता है 

कुच रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के रेवेन्यू में पिछले 3 सालों से हार साल 20% प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिले हैं और कंपनी का शेयर पीछले एक साल से 40% प्रतिशत बढ़ा है मतलब कंपनी काफी अच्छा कर रही है 

कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकार्ड काफी अच्छा है कंपनी ग्रो भी कर रही है लेकिन कंपनी पर 148 करोड की Borrowings है अगर कंपनी प्रोफिटेबल हो ज्याति हैं तो कर्जे को आसानी से चुका सकती है लेकिन interest बढ़ता है तो कंपनी को कर्जा चुका ने में दिकत आ सकती है वैसे कंपनी फ्यूचरिस्टिक चीजों पर कम कर रहे हैं और शेयर की प्राइस भी कम है आप इस शेयर को स्टडी कर सकते हैं 

Happiest Minds Technologies Ltd

चौथे नंबर पर स्थित है Happiest Minds Technologies Ltd. यह कंपनी पुरी तरह फ्यूचरिस्टिक चीजों पर कम कर रही है जैसे डाटा मैनेजमेंट, डिजिटल ट्रांसफार्मशन सेवाएं, सिक्योरिटी, प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग सेवाएं, IT सिक्योरिटी सेवाएं और वेब टेक्नोलॉजीज पर काम कर रही है 

कंपनी की स्थापना 2011 में अशोक सूता और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स टीम द्वारा की गई थी कंपनी का हेड ऑफिस बैंगलोर में स्थित है कंपनी के कस्टमर में IBM, Cisco, और Microsoft जैसी 500 से ज्यादा कंपनी शामिल हैं 

कंपनी में 10,000 हजार से ज्यादा लोग काम करते है और यह कंपनी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, नीदरलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और दुबई जैसे 20 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है कंपनी का 65% रेवेन्यू अमेरिका से आता है  19% भारत से, 10% यूनाइटेड किंगडम और बाकि देशों से 6% रेवेन्यू आता है

  • कंपनी की मार्केट कैप 13.888 करोड रुपए है और यह कंपनी मिड कैप के अंदर आती है जो ज्यादा रिस्की नही होती 
  • यह शेयर 2017 में 50 रूपए पर ट्रेड कर रहा था अभी यह शेयर 800-900 रुपए पर ट्रेड कर रहा है पिछले 5-6 सालो में कंपनी ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है

कंपनी का फाइनेंशली ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और यह एक बढ़ती हुई कंपनी है जिसका भविष्य काफी उज्जवल है पिछले 5 सालो में कंपनी की सेल्स हार साल बढ़ोतरी दिख रही है और प्रॉफिट भी पिछले 5 सालो से हार साल बढ़ती हुवा दिख रही है लेकिन कंपनी पर 112 करोड का कर्जा जो कंपनी आसानी से चुका सकती है कंपनी काफी अच्छी है और कंपनी का बिजनेस भी काफी डिमांडिंग है आप इस शेयर पर स्टडी कर सकते है 

Zensar Technologies Ltd

पांचवी AI सेक्टर के कंपनी है Zensar Technologies Ltd. इस शेयर की बाजार पंजीकरण 11,630 करोड रुपए है और यह शेयर 610 रुपए पर ट्रेड कर रहा है 

जेनसर टेक्नोलॉजीज IT सेक्टर की कंपनी है इस कंपनी की शुरवात राजेंद्र पवार और सुरेश वास्‍वानी ने 1987 में की थी कंपनी का हेड ऑफिस पुणे, भारत में स्थित है कंपनी में 20 हजार से ज्यादा लोग काम करते है और कंपनी 40 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है 

कंपनी के ग्राहकों में दुनिया की कुछ बड़ी कंपनियां भी शामिल है जैसे HSBC, Coca-Cola, L’Oréal , जैसे बोहुत सारी कंपनीया शामिल है

कंपनी काफी सारे इंडस्ट्री की सर्विसेस प्रोवाइड करती है जैसे एप्लीकेशन डेवलपमेंट, डिजिटल ट्रांसफार्मशन, साइबर सिक्योरिटी, बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेज और हेल्थकेयर जैस और भी बहुत सारी सर्विसेस शामिल है 

  • कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी काफी निवेश कर रही है काफी सारे आई पर काम कर रही है

इन सभी service की डिमांड अभी है और जैसे-जैस  डिजिटल यूग बढ़ेगा वैसे इन सर्विसेज की डिमांड बढ़ेगी 

यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त  है और कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है और कंपनी ने पीछले 5 सालो में 60% प्रतिशत का रिटर्न दिया है 

कंपनी की 49.21% प्रतिशत शेयर होल्डिंग प्रमोटर के पास है जो थोडी ज्यादा होनी चाहिए थी लेकिन कंपनी अभी अच्छा कर रही है और आने वाले सालो में भी अच्छा कर सकती है आप इस शेयर को स्टडी कर सकते हैं 

Persistent Systems Ltd

Best AI stock India में 6 नंबर पर Persistent Systems Ltd है. यह शेयर अभि 7375 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इस कंपनी की बाजार पंजीकरण 39.266 करोड रुपए है अपको पता होगा इस तरह के शेयर की प्राइस काफी धीमी-धीमी बढ़ाती हैं 

Persistent Systems कंपनी को दुनिया के 100 IT कंपनियों में गिना जाता है कंपनी की शुरुआत 1990 में अभय देशपांडे, सुरेश जोशी और मिलिंद गणपुले ने किई थी और कंपनी का मुख्यालय पुणे भारत में स्थित है कंपनी में 25,000 हजार के आसपास लोग काम करते होंगे 

यह कंपनी बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज इंश्योरेंस हेल्थ केयर लाइफ साइंसेज, सॉफ्टवेयर & HI-TECH, टेलीकॉम & मीडिया जैसे इंडस्ट्री में अपनी सेवाएं प्रदान करते करता है

कंपनी के ग्राहकों में काफी बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल है जैसे AT&T, बैंक ऑफ अमेरिका, GE।, और भी काफी कंपनीया शामिल है और कंपनी के पार्टनरशिप में भी बड़ी-बड़ी कंपनी शामिल है जैसे Google, microsoft, AWS, Red Hat जैसी और भी काफी सारी कंपनी शामिल है 

भारत के अलावा कंपनी के ऑफिसेस अमेरिका और यूरोप में स्थित है और कंपनी 78.8% प्रतिशत रेवेन्यू अमेरिका से , 10.6% भारत से, 8.7% यूरोप से और बाकि देशों में 1.9% रेवेन्यू आता हैं 

कंपनी ने अपने निवेश को काफी अच्छा रिटर्न दिया है पीछले तीन सालो में स्टॉक ने 394.77% प्रतिशत का रिटर्न दिया है हालाकि अभी यह शेयर 5138 पर ट्रेड कर रहा है आप को सही समय का इंतजार करना होगा 

कंपनी अलमोस्ट कर्ज मुक्त है कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है और कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है लेकिन प्रमोटर के पास काफी कम शेयर होल्डिंग है करीब 31.6% आगर किसी कंपनी में 45% कम शेयर होल्डिंग प्रमोटर के पास है तो उस शेयर में अपको निवेश नही करना चाहिए लेकिन आप अपने हिसाब से रिसर्च कर सकते है 

Saksoft Ltd

Best AI share में 7 नंबर पर Saksoft Ltd . यह शेयर 320 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसकी मार्केट कैप 3,429 करोड रुपए है इस तरह के शेयर की प्राइस अचानक गिरती है और अचानक काफी ज्यादा बढ़ती है 

कंपनी का हेड क्वार्टर चेन्नई तमिल नाडु भारत में स्थित है और कंपनी की शुरुआत 1999 में हुई थी कंपनी जब शुरू हुई थी तब कंपनी का नाम इंफोटेक लिमिटेड रखा गया बाद में 2002 बदल कर सकसॉफ्ट लिमिटेड रखा गया कंपनी में इस कंपनी में 2000 हजार से ज्यादा लोग अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं 

यह कंपनी IT सेक्टर के अलावा काफी सारी सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज, इंश्योरेंस, हेल्थ केयर, बिजनेस इंटेलिजेंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग , कंसल्टिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग और (AI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल है 

कंपनी 6 देशों में अपनी सेवाएं प्रधान करती है उसमें भारत, अमेरिका,  यूनाइटेड किंगडम,  जर्मनी, सिंगापुर और मिडिल ईस्ट कंपनी शामिल है 

कंपनी ने सेल्स पर नजर डाले तो कंपनी की सेल्स पिछले कुछ सालो से लगातार बढ़ रही है और  प्रॉफिट भी लगातार बढ़ रहा है कंपनी के पास अभि एसेट्स 201.16 करोड के एसेट्स है जो हर साल बढते ही ज्या रहे है 

यह कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है और कंपनी के फाइनेंशियल काफी अच्छे है स्टॉक का ROE और ROCE बढ़िया है और पिछले तीन सालो में इस स्टॉक ने 1007.36% प्रतिशत का रिटर्न दिया है जो काफ़ी अच्छा रिटर्न है आप इस स्टॉक पे स्टडी कर सकते हैं

अन्य पढ़े 👉 Best Candlestick Pattern Book in Hindi

Oracle Financial Services Software 

बेस्ट शेयर के लिस्ट में 8 नंबर पर Oracle Financial Services Software शेयर है इस शेयर की बाजार पूंजीकरण 34,305 करोड रुपए है यह एक लार्ज कैप कंपनी है और यह शेयर 4210 हजार पर ट्रेड कर रहा है

यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज ऑफर करते हैं जैसे बैंकिंग, रिस्क और फाइनेंस, रेवेन्यू मैनेजमेंट, बिलिंग, इंश्योरेंस, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, कस्टमर एक्सुरेंस और फ्यूजन क्लाउड फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल है इसके अलावा कंपनी फाइनेंस सर्विस सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भारी मात्रा में निवेश कर रहा है 

इस कंपनी की शुरवात 1989 में हुई थी कंपनी हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है कंपनी में 10000 से ज्यादा लोग काम करते हैं और यह कंपनी 30 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं इसके अलावा काफ़ी सारे देशों में कंपनी के ऑफिस है

 कंपनी का ज्या तर रेवेन्यू बाहार के देशों से आता है अमेरिका से 23%, भारत से 10%, यूरोप से 17%, एशिया पेसिफिक से 23% , मिडिल ईस्ट और अफ्रीका 20% प्रतिशत रेवेन्यू आता है

कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को पिछले 3 सालों से उतना अच्छा रिटर्न नहीं दिया लेकिन आने वाले सालों में कंपनी रिटर्न दे सकती है 

यह कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है कंपनी फाइनेंशियल और फंडामेंटल स्ट्रांग है लेकिन शेयर की प्राइस ज्यादा है और आप शेयर की प्राइस गिरने का इंतजार कर सकते हैं  अपको इस शेयर को एक बार स्टडी जरूर करना चाहिए 

Affle India Ltd

बेस्ट शेयर के लिस्ट में 9 नंबर पर Affle India Ltd शेयर है यह शेयर 169 पर ट्रेड कर रहा है और शेयर की बाजार पूंजीकरण 14.533 करोड रुपए है 

Affle India कंपनी को दुनिया के 500 टेक्नोलोजी कंपनियां में गिना जाता है कंपनी की स्थापना तेजस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम के रूप में 1994 में हुई थी बाद में 2006 में कंपनी का नाम बदल कर affle India लिमिटेड रखा गया 

कंपनी मोबाइल एडवरटाइजिंग, डाटा एनालिटिक, प्रोग्राम्स एडवरटाइजिंग, AI जैसी सेवए प्रदान करती हैं कंपनी के ग्राहकों में बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल है जैसे कोको-कोला, अमेजन, यूनिलीवर और पेप्सी जैसी कंपनिया शामिल है 

कंपनी काफी सारे देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, जापान, कोरिया और ऑस्ट्रेलिया देश शामिल है और कंपनी का 65% प्रतिशत बाहर के देशों से आता है 

कंपनी की तीन साल की सेल्स रिपोर्ट देखे तो हर साल ग्रोथ नजर आ रही हैं इस साल कंपनी ने 137.13 करोड की नेट सेल्स की और कंपनी को 20.93 करोड का प्रॉफिट हुवा है पिछले तीन सालो में कंपनी के प्रॉफिट में 50.23% ग्रोथ दिख रहि है 

कंपनी पर ना के बराबर कर्जा है  कंपनी के फाइनेंशियल भी ठीक-ठाक है कंपनी हार साल अपने बिजनेस को बढ़ा रही है और स्टॉक ने पिछले तीन सालो में 94.67% रिटर्न दिया है जो अच्छा कह सकते है अपको इस स्टॉक को भी स्टडी करना चाहिए 

बेस्ट AI स्टॉक 2024 (Best AI stock list 2024)

Best AI stockShare Price rice
Tata Elxsi Ltd7,665
Bosch Ltd30,179
Kellton Tech Solutions Ltd101
Happiest Minds Technologies Ltd778
Zensar Technologies Ltd590
Persistent Systems Ltd7,971
Saksoft Ltd256
Oracle Financial Services Software8,379
Affle India Ltd1,091

Best AI stock F.A.Q

Q. बेस्ट AI स्टॉक कोसा है?

Ans : Saksoft Ltd यह एक बेहतरीन स्टॉक हो सकता है भविष्य केलिए शेयर की प्राइस बढने की उम्मीद है भविष्य में 

Q. AI शेयर का भविष्य क्या है?

Ans : अगर अपने बेस्ट AI स्टॉक चुन लिया तो आपको भविष्य काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा 

अन्य पढ़े 

Tata Penny stocks under 10 rs

Top 5 ai stocks in india 2024

सबसे सस्ता पेनी स्टॉक 

Spread the love

Leave a Comment