Tata Penny stocks under 10 rs

3.4/5 - (5 votes)
Tata Penny stocks under 10 rs

Tata penny stocks under 10 Rs आज हम भारत की मशुर कंपनी टाटा ग्रुप के ₹10 रुपए से कम कीमत वाले शेयर के बारे मे जानकारी देने वाले हैं मतलब टाटा कंपनी के  ₹10 se Kam kimat vale panny stock के बारे मे बताने वाले है।

Penny stocks की प्राइस हमेशा उपर निचे होती रहती है इन की कीमत बोहोत कम होती है तभी लोग इन स्टॉक को खरीद ते है  आगर आप भी पैनी स्टॉक को खरीद ना चाहते है तो आप को उस पैनी स्टॉक की पूरी जानकारी रखनी चाहिए तभी आप हो पैनी स्टॉक खरीदे अन्यथा आप लॉस मे जा सकते हैं 

 penny stocks कभी भी  फायदा और नुकसान कराते है हालाकि आज हम भारत की जानी-मानी टाटा कंपनी के पैनी स्टॉक की बात कर रहे है यह कंपनी इंटरनेशनल काम करती हैं इस का बिजनेस बहुत से देशों में फैला हुआ है । तो आईए जानते है Tata penny stocks under 10 Rs के बारे मे 

 टाटा ₹10 रुपए से कम कीमत वाले पैनी स्टॉक लिस्ट 2023 (Tata group penny stocks list 2023)

शेयर का नाम कीमत 
Suzlon Energy Ltd39.10
Sundaram Multi Pap Ltd2.95
Bhandari Hosiery Exports Ltd7.80
Prakash Steelage Ltd7.90
IL&FS Investment Managers Ltd9.20

Tata penny stocks under 10 Rs (₹10 से कम कीमत वाले टाटा कंपनी के शेयर)

Suzlon Energy Ltd

सबसे पहले Suzlon Energy Ltd शेयर की बात करे ते है  सुजलॉन एनर्जी भारती की 4 सबसे बडी पवन ऊर्जा निर्माता कंपनी है इस की अभी मार्केट कैप 7000 करोड रुपए है इस शेयर की अभी प्राइस ₹39.10 रुपए है पहले यह शहर ₹400 रुपए पर ट्रेड करता था।

कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अलग-अलग बैंक से कर्ज लिया लेकिन गवर्नमेंट के किसी पॉलिसी के कारण यह कंपनी निचे चली गई और कंपनी बैंको का लोन चुका नही पाई इसी लिए इस कंपनी की शेयर की प्राइस 10 रुपए से कम हो गई कुच रिपोर्ट की माने तो यह कंपनी जल्द ही आपने बिजनेस को बढ़ा सकती है।

Sundaram Multi Pap Ltd

सुंदरम मल्टी पैप कंपनी की नेट वर्थ 106 करोड रुपए है और इस के शेयर की प्राइस अभी ₹2.95 रुपए है यह कंपनी शैक्षणिक क्षेत्र में काम करती हैं मतलब यह कंपनी अभ्यास पुस्तकें और पेपर स्टेशनरी बनाती है साथ ही घरेलू बाजार जरूरतो को पूरा करती है यह कंपनी गुजरात और महाराष्ट्र में स्थित है साथ ही अफ्रीका और यूएसए के बाजार में काम करती है 

इस शेयर का ग्राफ पीछले कुच महीने से काफी निचे आता जाए रहा है इसी लिए इस शेयर की प्राइस 10 रुपए से कम है । 

Bhandari Hosiery Exports Ltd

भंडारी होजियरी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कंपनी के शेयर की प्राइस ₹7.80 रुपए है और मार्केट कैप 283.44 करोड रूपए है यह कंपनी टेक्सटाइल का कारोबार करती है और डिजाइन और डेवलपमेंट, निटिंग, डाइंग, फिनिशिंग, फैब्रिक और गारमेंट पर काम करती है कंपनी का लुधियाना में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। 

कंपनी को 3 साल मे 5.99% इक्विटी पर काफी कम रिटन मिल है साथ ही इस की 5 सालो मे 5.77% का कम रिटन मिला है।

Prakash Steelage Ltd

प्रकाश स्टील (Prakash Steelage Limited) शेयर की प्राइस 7.90 रुपए है और इस कंपनी की नेट वर्थ 82.25 करोड रूपए है इसे 1996 मे निर्माण किया गया था यह कंपनी वेल्डेड पाइप और ट्यूब का निर्माण करती है पीछले कुच सालो मे इस कंपनी ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। फिर इस शेयर का प्राइस गिरकर ₹1.25 रुपए हुवा और आब बढ कर ₹5 रुपए हुवा है।

IL&FS Investment Managers Ltd

इस शेयर की मार्केट कैप 196 करोड रुपए है और शेयर की प्राइस अभी ₹9.20 रुपए है यह कंपनी इंवेस्टमेंट , बैंकिंग, मैनेजमेंट, और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग काम करती है IL&FS Investment Managers कंपनी के पास 50.42% इक्विटी और शेयर का हिस्सा है। कंपनी ने टेलीकॉम, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, शिपयार्ड मिडिया जैसे विभिन कारोभार में इन्वेस्ट किया है और इस कंपनीके कर्ज की बात करे तो में आपको बता दू की इस कंपनी किसी भी प्रकार का कर्ज नही लिया 

Conclusion

इस लेख में हम ने ₹10 से कम कीमत वाले टाटा कंपनी के शेयर (Tata penny stocks under 10 Rs) के बारे मे पुरी जानकारी दिए हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करना

अगर आपको कोई और जानकारी चहिए तो कमेंट करके जरूर बताना हमरी टीम जल्द ही रिपल्या करने की कोशिश करेगी धन्यवाद 🙏

FAQ

Q. टाटा की कितनी कंपनिया शेयर मार्केट में लिस्टेड है?

टाटा की 30 कंपनिया अभी शेयर बाजार में लिस्टेड है

Q. ₹10 से कम कीमत वाले शेयर कैसे होते है?

10 से कम कीमत वाले शेयर को पैनी स्टॉक कहते इन स्टॉक की कीमत हमेशा उपर निचे होती रहती है इन स्टॉक मे इन्वेस्ट करना बोहोत रिस्की होता है आपको नॉलेज हो तभी इन स्टॉक में इन्वेस्ट करना

Q. टाटा का सबसे सस्ता शेयर ?

टाटा कंपनी के सबसे सस्ता शेयर Tayo Rolls है इस शेयर की कीमत ₹100 रुपए से नीचे देखने को मिलेगा

अन्य पढ़े

सबसे सस्ता पेनी स्टॉक

भारत के सबसे महंगे शेयर

भविष्य में बढ़ाने वाले AI स्टॉक

Spread the love

Leave a Comment