Best Adani Stocks To Buy For Long Term 2024 

Rate this post

Best Adani Stocks To Buy For Long Term 2024

दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Best Adani Stocks To Buy For Long Term 2024 जिन्हें आप लॉन्ग टर्म होल्ड करके रख सकते हैं और अच्छा रिटर्न पा सकते हैं

दोस्तो आपको पता होगा कि अदानी ग्रुप के मालिक  गोतम अदानी हैं जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति में शामिल हैं तो इन की कंपनी यो में निवेश करना रिस्क के साथ फायदे मंद सावित हो सकता हैं क्युकी कोई भी कंपनी हो उसे कभी ना कभी लॉस तो होता ही हैं इसी लिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करे तो चलिए बात करते हैं Best Adani Stocks To Buy For Long Term 2024 के बारे में…

Adani Green Energy

दोस्तो Best Adani Stocks To Buy For Long Term के लिस्ट में पहले नंबर पर Adani Green Energy स्टॉक हैं इस स्टॉक की मार्केट कैप 3,12,371 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹1972 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

अडानी ग्रीन एनर्जी की स्थापना 2015 मे हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में स्थित हैं और यह कंपनी सौर और पवन ऊर्जा के बिजनेस में हैं और आपको पता होगा कि इस सेक्टर की डिमांड लगातार बढ़ रही हैं और भविष्य मे भी होगी और इस तरह के शेयर में निवेश करना भविष्य केलिए अच्छा साबित हो सकता हैं। 

कंपनी की कुच उपलब्धियां जैसे कि भारत में सबसे बड़ा रिन्यूएबल ऊर्जा डेवलपर, दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा डेवलपर और कामुथी सौर ऊर्जा प्लांट जो दुनिया के सबसे बड़े सौर फोटोवोल्टिक प्लांट में से एक है और कई सारी उपलब्धियां कंपनी के नाम पर शामिल हैं। 

अडानी ग्रीन एनर्जी ने दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से 551 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू किया है। 2030 तक 25 गीगावाट की रिन्यूएबल ऊर्जा क्षमता हासिल करना है मतलब कंपनी भविष्य मे अपने बिजनेस को काफी बढ़ा सकती हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 13,804 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 56.37% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE -10.21 % हैं और ROCE 4.34% हैं जो अच्छा नही है। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 5,650% रिटर्न दिया है। 

Adani Power Ltd

Best Adani Stocks To Buy For Long Term के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Adani Power Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 2,18,708 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹567 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

अडानी पावर लिमिटेड की स्थापना 1996 मे हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में स्थित हैं यह भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है जिसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 13,650 मेगावाट है। इसमें शामिल हैं 13,610 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट, 40 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रॉजेक्ट और कंपनी ने खुद 9,240 मेगावाट थर्मल पावर का निर्माण किया है।

यह कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब सरकारों के साथ मिल कर लंबे समय के लिए बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं मतलब कंपनी को काफी राज्य सरकार की साथ हैं 

कंपनी जिस बिजनेस में हैं वह बिजनेस सालो साल तक चलता रहेगा और कंपनी का नेटवर्क भी बड़ा है भविष्य में कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने की योजना बना रही हैं मतलब यह शेयर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा साबित हो सकता है लेकिन निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें…

  • कंपनी के ऊपर 32,806 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 71.75% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक की ROE 43.89% हैं और ROCE 32.37% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 1075 रिटर्न दिया है। 

Adani Total Gas Ltd

Best Adani Stocks To Buy For Long Term के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Adani Total Gas Ltd स्टॉक है इस स्टॉक की मार्केट कैप 1,17,944 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹1,072 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

अडानी टोटल गैस लिमिटेड की स्थापना 5 अगस्त 2005 को हुई थी कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में स्थित हैं और कंपनी गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान और ओडिशा सहित ऐसे 19 भौगोलिक क्षेत्र फैली हुई हैं। 

यह भारत की एक प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी है। कंपनी का इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर हैं और कंपनी को हाल ही में अहमदाबाद नगर निगम से 500 टन प्रतिदिन क्षमता वाला बायो-सीएनजी प्लांट बनाने का ऑर्डर मिला है।

कंपनी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रही हैं और आपको पता होगा कि प्राकृतिक गैस की डिमांड हमेशा रहेगी मतलब भविष्य में इस शेयर कि प्राइस बढ़ने की संभावना है

  • कंपनी के उपर 1,371.89 करोड़ रूपए का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 74.8% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 19.74% हैं और ROCE 20.54% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 192% रिटर्न दिया है। 

Adani Wilmar Ltd

Best Adani Stocks To Buy For Long Term के लिस्ट में चौथे नंबर पर Adani Wilmar Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 51,721 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹398 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

अडानी विल्मर लिमिटेड की स्थापना 1999 में हुई थी और इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है यह भारत की एक प्रमुख खाद्य और बेवरेज कंपनी है कंपनी के उत्पाद में खाद्य तेल (फॉर्च्यून ब्रांड), गेहूं का आटा, चावल, दालें और चीनी जैसे कई उत्पाद शामिल हैं। 

कंपनी लगातार मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखा रही है। कंपनी का राजस्व और मुनाफा पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। भविष्य में भी कृषि क्षेत्र के लगातार विकास और भारत की बढ़ती आबादी खपत के आधार पर कंपनी का विकास जारी रहने की संभावना है और कंपनी की बाजार में मजबूत पकड़ हैं। 

यह कंपनी भी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रही हैं और अपने प्रॉफिट को भी बढ़ा रही है और कृषि सेक्टर भी हमेश चलता रहेगा मतलब कंपनी भविष्य में और ग्रो करने की संभावना है। 

  • कंपनी के उपर 2,124.80 करोड़ रूपए का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 87.87% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 7.90% हैं और ROCE 15.54% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 14% रिटर्न दिया है। 

Ambuja Cements Ltd

Best Adani Stocks To Buy For Long Term के लिस्ट में 5 नंबर पर Ambuja Cements Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 1,21,333 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹611 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड की स्थापना 20 अक्टूबर 1981 को अंबुजा सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप मे हुई हैं यह भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक है। कंपनी “अंबुजा” ब्रांड के तहत सीमेंट बेचती है।

अंबुजा सीमेंट्स भारत में 6 प्रमुख और 14 ग्राइंडिंग यूनिटों के साथ बाजार हिस्सा रखती है और भारत में 14 से ज्यादा राज्यों में उपस्थिति रखती हैं 

कंपनी ने 2006 से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता होलसीम के साथ पार्टनरशिप की है और इस के अलावा भी कंपनी के बड़े बड़े कंपनी के साथ पार्टनरशिप हैं। 

कंपनी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रही हैं और कंपनी जिस बिजनेस में जिस की डिमांड हमेशा रहेगी भविष्य में कंपनी और ग्रो करने की संभावना है। 

  • कंपनी के ऊपर 47 करोड़ रूपए का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 63.19% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 11.17% हैं और ROCE 12.53% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 179% रिटर्न दिया है। 

Adani Transmission Ltd

Best Adani Stocks To Buy For Long Term के लिस्ट में 6 नंबर पर Adani Transmission Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 1,31,405 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹1174 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बिजली ट्रांसमिशन कंपनी हैं इस कंपनी की स्थापना 2013 मे हुई थी कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित हैं। 

कंपनी 14 राज्यों में उपस्थिति रखती है जहां इसके संचयी ट्रांसमिशन नेटवर्क 19,779 सर्किट किलोमीटर तक पहुंचता है, जिसमें से 15,371 सर्किट किलोमीटर से अधिक एक्टिव और ऑन गोइंग है। 

भारत की ऊर्जा मांग लगातार बढ़ रही है, विशेष रूप से रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र में भारी मांग की संभावना के साथ। अडानी ट्रांसमिशन एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और इस विकास का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है मतलब कंपनी भविष्य में काफी ग्रो हो सकती हैं जिसे शेयर प्राइस बढ़ने के चांसेज बढ़ जाते हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 2,600.41 करोड़ रूपए का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 73.22% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 3.05% हैं ROCE 4.61% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 27% रिटर्न दिया है। 

Best Adani Stocks To Buy For Long Term list 2024

Adani Green Energy₹1972
Adani Power Ltd₹567
Adani Total Gas Ltd₹1,072
Adani Wilmar Ltd₹398
Ambuja Cements Ltd₹611
Adani Transmission Ltd₹1174

FAQ 

Q. Best Adani Stocks To Buy For Long Term

Ans : Adani Green Energy, Adani Power Ltd, Adani Total Gas Ltd, Adani Wilmar Ltd, Ambuja Cements Ltd, Adani Transmission Ltd

अन्य बढे 👇

Best Tata Shares For Long Term

Adani Penny Stocks List

Green Energy Penny Stocks india Below 1 Rupee

Spread the love

Leave a Comment