Top 5 cement stocks in india 2024

Rate this post
Top 5 cement stocks in india

दोस्तो आज हम Top 5 cement stocks in india के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं दोस्तो भारत की सीमेंट इंडस्ट्री दुनिया की दूसरी सबसे बडी सिमेंट इंडस्ट्री हैं और यह इंडस्ट्री भी लगातार ग्रो कर रही हैं भविष्य में और ग्रो होगी क्युकी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही हैं जिसे सीमेंट की डिमांड बढ रही हैं और उन्हें इस बिच सीमेंट सेक्टर की कंपनी में निवेश करना फायदे मंद हो सकता है। 

JK Lakshmi Cement Ltd

दोस्तो Top 5 cement stocks in india के लिस्ट में पहले नंबर पर JK Lakshmi Cement Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 11,108 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹944 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की स्थापना 6 अगस्त, 1938 में हुई थी कंपनी नई दिल्ली, भारत में स्थित हैं कंपनी के उत्पाद में सीमेंट, रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC), जिप्सम प्लास्टर, वॉल पुट्टी, एएसी ब्लॉक जैसे उत्पादन शामिल हैं 

यह कंपनी भी सबसे सस्ता सिमेंट बनाती हैं कंपनी के पास400 से अधिक सीमेंट डंप और 4000 से अधिक चैनल पार्टनर का व्यापक नेटवर्क हैं और अभी कंपनी पूरे भारत में फैली हुई है। 

इस शेयर को सबसे पहले रखने का कारण कंपनी 2024 से 2030 तक 8000 हजार करोड़  रूपए का इन्वेस्टमेंट प्लान कर रही है जिसे कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होगी और जिसे शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना है। 

  • कंपनी के ऊपर 811 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 46.31% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 12.79 % 12.79% और ROCE 16.50% है। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 187% रिटर्न दिया है। 

Orient Cement Ltd

Top 5 cement stocks in india के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Orient Cement Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 5,265 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹257 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की स्थापना 1979 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं कंपनी के उत्पाद में पोर्टलैंड सीमेंट (पीपीसी) और साधारण पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी) शामिल हैं। 

कंपनी के प्रोजेक्ट में वास्तु नगर, एशियन सिनेमा मॉल, बिसरी एयरपोट और नागपुर हाईवे और कई सारे प्रोजेक्ट शामिल हैं 

कंपनी का जदा तर बिजनेस महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से फैला हुवा हैं। 

कंपनी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रही हैं जिसे कंपनी के रेवेन्यू का ग्राफ लगातार ऊपर होता जा रहा है जिसे भविष्य में शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। 

  • कंपनी के ऊपर 391 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 37.9% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक की ROE 7.90 % हैं और ROCE 12% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो 224% रिटर्न दिया है। 

Ambuja Cements Ltd

Top 5 cement stocks in india के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Ambuja Cements Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 1,17,709 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹593 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनियों में से एक है इस कंपनी की शुरुवात 1966 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित हैं और कई तरह के सीमेंट उत्पादन करती हैं और कंपनी के उत्पादन में 6 यूनिट भारत में स्थित हैं और 8 ग्राइंड यूनिट हैं जिन की टोटल कैपेसिटी 31 मिलियन टोन हैं। 

यह कंपनी अदानी ग्रुप का हिस्सा हैं मतलब कंपनी को काफी बड़े कंपनी का साथ हैं और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड लगातार ग्रो कर रहा मतलब अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी है। 

  • कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा है मतलब रेवेन्यू ग्राफ ऊपर जा रहा है। 
  • कंपनी के ऊपर 47 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 63.19% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 11.17% हैं और ROCE 12.53% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 176% रिटर्न दिया है। 

Shree Digvijay Cement Co Ltd

Top 5 cement stocks in india के लिस्ट में चौथे नंबर पर Shree Digvijay Cement Co Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 1,599 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹109 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी की शुरुवात 1942 में हुई थी और यह 1944 से सीमेंट का उत्पादन कर रही है कंपनी का मुख्यालय गुजरात के जामनगर जिले में स्थित है और कंपनी का ब्रांड नाम “कमल सीमेंट” है, जो पूरे भारत में जाना जाता है।

कंपनी के गुजरात मे करीब 1000 हजार चैनल पार्टनर हैं और कंपनी के पास सालाना 3 मिलियन टन सीमेंट बनाने का लाइसेंस हैं

कंपनी 250 करोड़ रूपए इन्वेस्ट करने का प्लान कर रही हैं जिसे कंपनी के सीमेंट बनाने की कैपेसिटी को 1.20 मिलियन टन से बढ़ा कर 3 मिलियन टन बढ़ाने का प्लान कर रही हैं जिसे कंपनी का बिजनेस बढ़ेगा और जिसे शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं। 

  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है। 
  • प्रमोटर के पास 55.07% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 18.17% हैं और ROCE 22.71% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 612% रिटर्न दिया है। 

Mangalam Cement Ltd

Top 5 cement stocks in india के लिस्ट में 5 नंबर पर Mangalam Cement Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 1,925 करोड़ रूपए है और यह शेयर ₹701 रुपए पर चल रहा है। 

मंगलम सीमेंट बिरला ग्रुप का एक हिस्सा इस कंपनी की स्थापना 1978 मे हुई थी 1994 से 2005 के बीच उत्पादन क्षमता 4 लाख टन से बढ़ाकर 20 लाख टन प्रति वर्ष की गई और फिर 2013 में क्षमता को 2.0 मिलियन टन से बढ़ाकर 3.25 मिलियन टन प्रति वर्ष किया गया।

कंपनी के पास 2 थर्मल पॉवर प्लांट 13 विंड मिल और एक हिट रिकवरी प्लांट हैं और कंपनी कई सारे प्लांट पर काम कर रही हैं और कंपनी भविष्य मे अपने बिजनेस को बढ़ाने की योजना बना रही हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 611 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 36.63% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 2.29% हैं और ROCE 6.87% हैं। 

Top 5 cement stocks in india list

JK Lakshmi Cement Ltd₹944
Orient Cement Ltd₹257
Ambuja Cements Ltd₹593
Shree Digvijay Cement Co Ltd₹109
Mangalam Cement Ltd₹701

FAQ

Q. Top 5 cement stocks in india

Ans : JK Lakshmi Cement Ltd, Orient Cement Ltd, Ambuja Cements Ltd, Shree Digvijay Cement Co Ltd, Mangalam Cement Ltd

अन्य पढ़े 👇

Top 5 energy stocks in india

Top 5 real estate stocks in india

Top 5 fmcg Stocks in india

Top 5 semiconductor stocks in india

Spread the love

Leave a Comment