Top 5 real estate stocks in india 2024

Rate this post
Top 5 real estate stocks in india

दोस्तो भारत के रियल एस्टेट का भविष्य काफी अच्छा रहा हैं और अगले कुछ सालों में इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद है कुच एक्सप्रट की माने तो 2030 तक भारतीय रियल एस्टेट बाजार एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है और अगर आप अभी Top 5 real estate stocks in india इन्वेस्ट करोगे तो आपको भविष्य में अच्छ रिटर्न मिल सकता हैं। लेकिन इन स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी खुद की वन टाइम रिसर्च करके निवेश करे 

Macrotech Developers Ltd

दोस्तो Top 5 real estate stocks in india के लिस्ट में पहले नंबर पर Macrotech Developers Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 99,793 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹1,247 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (मैक्रोटेक) भारत के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित है कंपनी को रियल एस्टेट के अंदर काफी सालो का अनुभव हैं। 

दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 16% बढ़कर 3,035 करोड़ रुपए हो गई और भविष्य में और बढ़ने की संभावना हैं कंपनी का लक्ष्य 2027 तक कुल बिक्री में 30,000 करोड़ रुपए तक पहुंचना है इस के अलावा कंपनी अपने बाजार हिस्से दारी बढाने कि योजना बना रही हैं। 

  • कंपनी के सेल्स, रेवेन्यू और प्रॉफिट में उतार चढाव देखने को मिली हैं। 
  • कंपनी के उपर 10,229 करोड़ का कर्जा हैं जो कंपनी को कम करना चाहिए 
  • इस स्टॉक चा ROE 2.57% हैं और ROCE 3.54% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 289% रिटर्न दिया है। 

Brigade Enterprises Ltd

Top 5 real estate stocks in india के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Brigade Enterprises Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 22,794 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹987 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में है। कंपनी स्थापना 1986 में एमआर जैशंकर द्वारा की गई थी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 4000 से अधिक है।

कंपनी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें सीआईआई एनवाईएफ़ अवार्ड फॉर एक्सिलेंस इन कॉर्पोरेट गवर्नेंस और गोल्ड ग्लोब और कई पुरस्कार शामिल हैं। 

2023 में, कंपनी ने 2850 करोड़ रुपये का कुल कारोबार और 620 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया जो हर साल बढ़ता ही जा रहा हैं। 

कंपनी ने भविष्य को लेकर काफी योजनाए बनाई हैं जैसे की कंपनी भारत में अपनी मजबूत पकड़ को और मजबूत करना है, खासकर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और मैसूरु जैसे प्रमुख शहरों में। 

  • कंपनी के उपर 1,424 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 43.75% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 10.29% और ROCE 12.06% हैं। 
  •  इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 621% रिटर्न दिया हैं। 

Psp Projects Ltd 

Top 5 real estate stocks in india के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Psp Projects Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,734 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹761 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की स्थापना 1996 में अहमदाबाद, गुजरात में हुई थी कंपनी का मुख्यालय वर्तमान में वहीं स्थित है। 

कंपनी मुख्य रूप से रियल एस्टेट क्षेत्र में काम करती हैं जैसे की कंपनी स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेजों, सड़क, पुल, फैक्ट्रियों, गोदामों, पावर प्लांटों और अन्य सार्वजनिक भवनों के निर्माण पर काम करती है। 

कंपनी का प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है। 2023 में, कंपनी ने 1900 करोड़ रुपए का कारोबार और 280 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया।

  • कंपनी की रेवेन्यू हर साल बढ़ते हुए दिख रही हैं। 
  • कंपनी के उपर 144 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 66.22% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • ROE 17.92% और ROCE 24.35% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 94.61% रिटर्न दिया हैं। 

DLF Ltd

Top 5 real estate stocks in india के लिस्ट में चैथे नंबर पर DLF Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 1,94,465 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹787 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

डीएलएफ लिमिटेड भारत की एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है। इसकी स्थापना 1946 में दिल्ली में हुई थी  यह दिल्ली ही नहीं बल्कि कई अन्य शहरों में भी काम करती है। 

कंपनी ऑफिस स्पेस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, और होटल जैसी कई सारे चीजे बनाती हैं और किराए के तौर पर भी अपने प्रॉपर्टीज रखती है और उनके माध्यम से कमाई करती है।

कंपनी ने भविष्य में अपने बिजनेस को बढ़ाने केलिए काफी सारी योजनाएं बनाई हैं जैसे की अपने मौजूदा बाजारों जैसे दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, जयपुर और कोलकाता में मजबूत उपस्थिति बनाए रखेंगे और साथ ही बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे नए शहरों में विस्तार करेंगे।

और कंपनी का लक्ष्य 2027 तक 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक टर्नओवर हासिल करना है 

  • कंपनी के उपर 3,058 करोड के कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 74.08% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • ROE 8.5% और ROCE 9.75% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 382% रिटर्न दिया हैं। 

Vascon Engineers Ltd 

Top 5 real estate stocks in india के लिस्ट में 5 नंबर पर Vascon Engineers Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 1,880 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹86 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

वासकॉन इंजीनियर्स लिमिटेड एक भारतीय इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट विकास कंपनी है। इसकी स्थापना 1986 में हुई थी और इसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है और कंपनी में 2500 से अधिक लोग काम करते हैं। 

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है। 2023 में, कंपनी ने 1980 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक हासिल किया और कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में अपने ऑर्डर बुक को 3000 करोड़ रुपये से अधिक ले जाना है।

कंपनी ने पिछले तीन सालो में 25% सेल्स ग्रोथ की हैं और 37% प्रॉफिट ग्रोथ की हैं। 

  • कंपनी के उपर 132 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 31.62% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • ROE 10.31% और ROCE 9.87% हैं 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 435% रिटर्न दिया हैं। 

Top 5 real estate stocks in india List

Macrotech Developers Ltd₹1,247
Brigade Enterprises Ltd₹987
Psp Projects Ltd₹761
DLF Ltd₹787
Vascon Engineers Ltd₹86

FAQ

Q. Top 5 real estate stocks in india

Ans : Macrotech Developers Ltd, Brigade Enterprises Ltd, Psp Projects Ltd, DLF Ltd, Vascon Engineers Ltd

अन्य पढ़े 👇

Top 5 fmcg Stocks in india

Top 5 ai stocks in india 

Top 5 semiconductor stocks in india

Spread the love

Leave a Comment