Top 10 construction stocks in india 2024

Rate this post

Top 10 construction stocks in india

दोस्तो जैसे शहरीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ , भारत में निर्माण उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और इस वजसे से इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी या भी ग्रो कर रही हैं अगर आप अभी से इस सेक्टर में ग्रो करने वाली कंपनीयो में निवेश करोगे तो भविष्य में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है तो आज हम Top 10 construction stocks in india के बारे में बताने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़िएगा लेकिन निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने फाइनेंशियल सलाहकार से पूछ कर निवेश करेगा 

BEML Ltd

दोस्तो Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में पहले नंबर पर BEML Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 12,869 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹3,091 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड जिसे BEML के नाम से जाना जाता है इस कंपनी की स्थापना 1964 में हुई थी और मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित हैं, कंपनी विभिन्न प्रकार के HEMM का निर्माण करती है। 

इस साथ कंपनी रक्षा मंत्रालय के लिए भी वाहनों और उपकरणों का निर्माण करती है, जैसे कि टैंक के वाहक और पुल निर्माण उपकरण और कई उपकरणों का निर्माण शामिल हैं। 

इस कंपनी को 20 मिलियन डॉलर का निर्यात ऑर्डर मिला है और भारतीय सेना से कमांड पोस्ट वाहनों की सप्लाई  के लिए भी 101 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है जिसे कंपनी को काफ़ी फायदा होगा 

भविष्य में कंपनी नई तकनीकों को अपनाने और अपने उत्पादों की रेंज का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है और बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ा सकती हैं। इसे कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होगी और शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के प्रॉफिट में 33% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 370 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 54.03% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 6.75% हैं और ROCE 11.38% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 196% रिटर्न दिया है। 

Ircon International Ltd

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Ircon International Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 19,520 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹208 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड भारत सरकार की कंपनी हैं इस कंपनी की स्थापना 1976 में हुई थी और इस का मुख्यालय नई दिल्ली में उपस्थित हैं कंपनी का मुख्य व्यवसाय रेलवे और हाइवे निर्माण प्रॉजेक्ट को पूरा करना है और आपको पता होगा की अभी लगातार कई जगह पर हाइवे बन रहे हैं तो इसे कंपनी को भी सारे प्रॉजेक्ट मिल सकते हैं। 

कंपनी ने भारत में 300 से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट को पूरा किया है और 21 से अधिक देशों में 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रॉजेक्ट को पूरा किया है। 

कंपनी को भविष्य में इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाना जारी रखेगा और साथ ही विदेशों में भी प्रॉजेक्ट को पूरा करेगी

  • कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालों में 18% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है। 
  • प्रमोटर के पास 65.17% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 15.85% हैं और ROCE 21.89% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 364% रिटर्न दिया है। 

Likhitha Infrastructure Ltd

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Likhitha Infrastructure Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 963 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹244 रुपए पर ट्रेड कर रहा हूं। 

लखीथा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारत की एक प्रमुख पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी और यह कंपनी तेल और गैस पाइपलाइन, सिटी गैस प्रॉजेक्ट जैसे कई प्रॉजेक्ट में काम करती हैं। 

इस कंपनी को 20 अधिक सालो का अनुभव हैं , देश के विभिन्न जगह पर सफलता पूर्व प्रॉजेक्ट को पूरा किया है और यह भारत की पहली निष्पादन कंपनी है जिसने भारत और नेपाल के बीच पहली ट्रांस-नेशनल हाइड्रोकार्बन (बहु-उत्पाद) पाइपलाइन के प्रॉजेक्ट को पूरा किया है और लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही हैं। 

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के प्रॉफिट में 44% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है। 
  • प्रमोटर के पास 70.03% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 27.16% हैं और ROCE 36.17% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 247% रिटर्न दिया है। 

Action Construction Equipment Ltd

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में चौथे नंबर पर Action Construction Equipment Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप  15,064 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹1,265 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड जिसे अक्सर ACE क्रेन्स के नाम से जाना जाता है इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी इस कंपनी के उत्पाद और सेवाएं में हाइड्रोलिक मोबाइल क्रेन, मोबाइल/फिक्स्ड, टावर क्रेन, क्रॉलर क्रेन, ट्रक माउंटेड क्रेन, लॉरी लोडर, बेकहो लोडर, वाइब्रेटरी रोलर, फोर्कलिफ्ट, ट्रैक्टर और हार्वेस्टर शामिल हैं। 

यह कंपनी भारत में मोबाइल क्रेन और टावर क्रेन सेगमेंट में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी रखती है और पूरे भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए निर्माण, भारी इंजीनियरिंग और औद्योगिक प्रोजेक्ट के लिए उपकरण प्रदान करती है।

कंपनी भविष्य में अपने बिजनेस को बढ़ाने केलिए उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार  कर सकती हैं और भी कई कदम उठा सकती है। 

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के प्रॉफिट में 45% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 6.20 करोड का कर्जा हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 19.37% हैं ROCE 26.99% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 1,119% रिटर्न दिया हैं। 

Ramco Cements Ltd

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में पांच नंबर पर Ramco Cements Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 19,104 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹808 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

रामको सीमेंट्स लिमिटेड जिसे पहले मद्रास सीमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था यह भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक है और यह कंपनी रामको ग्रुप का हिस्सा है।

यह कंपनी विभिन्न प्रकार के पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन करती है कंपनी के कुछ लोकप्रिय ब्रांड जैसे की रामको सुपर सीमेंट, रामको शक्ति सीमेंट और रामको प्लास्टर शामिल हैं। 

रामको सीमेंट की देश भर में मजबूत उपस्थिति हैं और भारत में फैली हुई हैं और अपने मास उत्पादन नेटवर्क के साथ दक्षिण भारत में इसकी खासियत है।

कंपनी भविष्य में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकती हैं और नए उत्पादों को विकसित कर सकती हैं अगर कंपनी ऐसा करती हैं तो कंपनी के बिजनेस में भारी ग्रोथ होगी 

  • कंपनी के ऊपर 4,487 करोड रुपए का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 42.11% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 5.16% हैं और ROCE 6.58% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 14% रिटर्न दिया है। 

NCC Ltd

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में 6 नंबर पर NCC Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 13,405 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹214 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

एनसीसी लिमिटेड भारत की एक प्रमुख निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कंपनी है। इसकी स्थापना 1978 में हुई थी और यह इंडस्ट्रियल और कमर्शियल बिल्डिंग, आवासीय परियोजनाओं, सड़कों, पुलों और फ्लाईओवरों के निर्माण में माहिर है।

इस कंपनी ने भारत की कुछ सबसे प्रतिष्ठित इमारतों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निर्माण किया है और समय पर और बजट के अनुसार परियोजनाओं को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड कंपनी के पास हैं। 

और कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं, जिससे इसकी ऑर्डर बुक मजबूत हुई है। कंपनी विदेशी बाजारों में भी विस्तार कर रही है और ओमान जैसी जगहों पर प्रॉजेक्ट को अंजाम दे रही है और कंपनी रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र में भी प्रवेश कर रही है तो कंपनी भविष्य में काफ़ी ग्रो होनेकी संभावना है। 

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के प्रॉफिट में 20% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 979 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 22% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक की ROE 9.41% हैं और ROCE 18.13% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 123% रिटर्न दिया है। 

Ashoka Buildcon Ltd

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में 7 नंबर पर Ashoka Buildcon Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 4,128 करोड रूपए हैं और यह शेयर 147 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड भारत की एक प्रमुख निर्माण, इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1976 में हुई थी और यह इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए स्पेशलाइजेशन रखती हैं लेकिन कंपनी काफी सारे बिजनेस करती हैं जैसे की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण, सड़क और राजमार्ग प्रॉजेक्ट, हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल, रेलवे प्रॉजेक्ट, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर और बिल्डिंग जैसे कंपनी बिजनेस करती हैं। 

कंपनी ने भारत में 10,000 से अधिक लेन किलोमीटर सड़कों और राजमार्गों का निर्माण पूरा किया है और रेलवे, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, क्षेत्रों में कई सफल प्रॉजेक्ट को पूरा किया है 

कंपनी ने हाली में महाराष्ट्र सरकार से 645 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है और यह कंपनी विदेशी बाजारों में भी प्रवेश कर रही है और भविष्य में कंपनी अपने बिजनेस को और बड़े लेवल तक लेकर जाने की योजना बना रही हैं। तो आप निवेश करने से पहले वन टाइम रिसर्च कर सकते हैं। 

  • पिछले तीन सालो से कंपनी के प्रॉफिट में 39% ग्रोथ हुई हैं। 
  • इस कंपनी पर भी 997 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 54.48% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक की ROE 22.12% हैं और ROCE 23.98% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 107% रिटर्न दिया है। 

Engineers India Ltd

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में 8 नंबर पर Engineers India Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 10,774 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹192 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है। इसकी स्थापना 1965 में हुई थी और यह तेल और गैस क्षेत्र के लिए इंजीनियरिंग और डिजाइन समाधान प्रदान करने में लीडिंग कंपनी है।

कंपनी को अपस्ट्रीम से लेकर डाउनस्ट्रीम तक हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में अच्छा अनुभव हैं और रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल्स, पाइपलाइनों और टर्मिनलों के डिजाइन और इंजीनियरिंग में मजबूत टेक्निकल Expertise हैं और समय पर प्रॉजेक्ट पुरा करने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड हैं। 

कंपनी भारत की ऊर्जा सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में योगदान दे रही हैं और AI को अपना कर अपने बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रही हैं तो आप इस कंपनी पर अपनी वन टाइम रिसर्च कर सकते हैं। 

  • यह कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है। 
  • प्रमोटर के पास 51.32% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 16.98% हैं और ROCE 21.89% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 71% रिटर्न दिया है। 

Man Infraconstruction Ltd

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में 9 नंबर पर Man Infraconstruction Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 6,506 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹175 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड भारत की एक प्रमुख निर्माण कंपनी है जो रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और इंस्टीशनल प्रॉजेक्ट के निर्माण में माहिर है कंपनी ने मुंबई और उसके आसपास कई सफल रेजिडेंशियल और इंस्टीशनल प्रॉजेक्ट को पूरा किया है।

इस कंपनी ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में एक बड़ी पुनर्विकास परियोजना का ठेका जीता हैं जिसे कंपनी भारी प्रॉफिट होगा और कंपनी के शेयरों ने हाल के महीनों में मजबूत प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना हैं l 

  • पीछले तीन सालों में कंपनी के प्रॉफिट में 21% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 10.83 करोड रूपए का कर्जा हैं। 
  • इस स्टॉक कि ROE 15.51% हैं और ROCE 19.84% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 702% रिटर्न दिया हैं। 

Om Infra Ltd 

Top 10 construction stocks in india के लिस्ट में 10 नंबर पर Om Infra Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 1,260 करोड रूपए हैं और यह शेयर ₹131 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

ओम इन्फ्रा लिमिटेड भारत की एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है यह कंपनी विशेष रूप से हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर और इरिगेशन प्रॉजेक्ट, लिए हाइड्रोमैकेनिकल उपकरणों के डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग में माहिर है।

इस कंपनी को हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट के लिए हाइड्रोमैकेनिकल उपकरणों के डिजाइन और निर्माण में 50 से अधिक वर्षों का अनुभव हैं और कंपनी ने भारत के अलावा विदेशो मे भी कई प्रॉजेक्ट को सफलता पूर्व पुरा किया हैं। 

 इस कंपनी ने 2022-23 में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया हैं जिसे कंपनी के प्रॉफिट में वृद्धि हुई हैं और कंपनी ने शेयर बाजार में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन और अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 107 करोड का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 69.9% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 4.92% हैं और ROCE 9.96% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 426% रिटर्न दिया है। 

Top 10 construction stocks in india List

BEML Ltd₹3,091
Ircon International Ltd₹208
Likhitha Infrastructure Ltd₹244
Action Construction Equipment Ltd₹1,265
Ramco Cements Ltd₹808
NCC Ltd₹214
Ashoka Buildcon Ltd₹147
Engineers India Ltd₹192
Man Infraconstruction Ltd₹175
Om Infra Ltd₹131

FAQ

Q. Top 10 construction stocks in india

Ans : BEML Ltd, Ircon International Ltd, Likhitha Infrastructure Ltd, Action, Construction Equipment Ltd, Ramco Cements Ltd, NCC Ltd, Ashoka Buildcon Ltd, Engineers India Ltd, Man Infraconstruction Ltd, Om Infra Ltd

अन्य पढ़े 👇

Top 10 Best Stock  in India 

Top Tea Stocks in india

10 Best Shares To buy today for Long Term

Spread the love

Leave a Comment