Best Pharma Stocks Under 100 rs

Rate this post

Best Pharma Stocks Under 100 rs

दोस्तों फार्मा इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो कर रही है इस के साथ फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े कंपनीया भी ग्रो कर रही है काफी लोग फार्मा कंपनी के शेयर बाय करना चाहते हैं जो कम कीमत में उपलब्ध हो और अच्छे हो 

तो दोस्तो आज हम Best Pharma Stocks Under 100 rs के बारे में बताने वाले हैं यह स्टॉक फंडामेंटली भी अच्छे हैं और यह कंपनी डेट फ्री भी है  भविष्य में अच्छा रिटर्न देने की संभावना क्षमता रखती है। 

Morepen Laboratories Ltd 

Best Pharma Stocks Under 100 rs के लिस्ट में पहले नंबर पर Morepen Laboratories Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 2,542 करोड़ रुपए हैं और यह स्टॉक ₹49 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं।  

मोरेपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा बनाने वाली कंपनी है कंपनी का मुख्यालय नैनीताल, उत्तराखंड में है कंपनी एंटीबायोटिक्स, एनाल्जेसिक, एंटीफंगल, एंटी-डायबिटिक और कार्डियोवास्कुलर दवाओं सहित विभिन प्रकार की सेवाए प्रदान करती हैं।  

 कंपनी 36 से अधिक देशों में अपनी सेवा प्रदान करती हैं और कंपनी में 25,000 हज़ार से ज्यादा लोग काम करते हैं।  

  • कंपनी के रेवेन्यू में पिछले तीन सालो में 19.13% अच्छी ग्रोथ हुई हैं।  
  • कंपनी का प्रॉफिट और सेल्स भी हर साल बढ रही हैं।  
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • इस स्टॉक ने पीछले 5 सालो में 126% रिटर्न दिया हैं। 

भारतीय फार्मास्युटिकल बाजार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारो में से एक है. बढ़ती आबादी, बढ़ती डिस्पोजेबल आय, और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के कारण आगे भी अच्छी वृद्धि की उम्मीद है. 

मोरेपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड एक मजबूत कंपनी है कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और भविष्य में और अच्छी वृद्धि करने की उम्मीद है.

Alembic Ltd

Best Pharma Stocks Under 100 rs के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Alembic Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 2,429 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹94 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

अलेम्बिक लिमिटेड की स्थापना 1907 में डॉ. एसजे पटेल और एफई ली ने की थी। यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र स्थित है। यह कंपनी 60 से अधिक देशों में काम करती है, और कंपनी के कार्यालय दुनिया भर में फैले हुए हैं, लेकिन भारत में कंपनी के प्रमुख कार्यालय मुंबई और बेंगलुरु में स्थित हैं।

कंपनी के उत्पादन लिस्ट में एंटीबायोटिक्स, कार्डियोवास्कुलर दवाओं, एंटी-डायबिटिक दवाओं, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल दवाओं, दर्द निवारक दवाओं और न्यूरोसाइकिएट्रिक दवाओं सहित विभिन्न दवाई शामिल हैं।  

  • कंपनी के रिवेन्यू में पीछले तीन सालो में 18.67% ग्रोथ हुई हैं।  
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं।  
  • शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो प्रमोटर के पास 70.88% पब्लिक 24.87%, DII 3.4% और FII 0.85% शेयर होल्डिंग हैं।  
  • पिछले 5 सालो में इस स्टॉक ने 149% रिटर्न दिया हैं।  

एलेम्बिक लिमिटेड कंपनी लगातार बिक्री और मुनाफे में अच्छी वृद्धि दर्ज कर रही है और इसका मार्जिन भी अच्छा है। भविष्य के प्रदर्शन की गारंटी नहीं है क्योंकि कंपनी का प्रदर्शन बजार प्रदर्शन पर डिपेंड करते हैं तो इस शेयर में निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें

SMS Pharmaceuticals Ltd 

फार्मा स्टॉक अंडर 100 रुपए के लिस्ट में तीसरे नंबर पर SMS Pharmaceuticals Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 1,101 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹130 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं इस स्टॉक की प्राइस सो रुपए से ज्यादा है लेकिन कम प्राइस में यह अच्छा स्टॉक हैं।  

एसएमएस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की शुरुआत दिसंबर 1987 में हुई थीं कंपनी जब शुरु हुई थी तब कंपनी का मुख्य लक्ष्य बल्क ड्रग्स का निर्माण था अब कंपनी मल्टीप्ल दवाइयां बनाती हैं। 

कंपनी का दावा है कि वह भारत और विदेशों में एक मजबूत उपस्थिति रखती है। उस में अफ्रीका, एशिया के कई देश, लैटिन अमेरिका के कुछ देश और पूर्वी यूरोप के कुछ देश शामिल हैं।  

  • कंपनी का  प्रॉफिट भी गिरा हैं।
  • कंपनी का रेवेन्यू पीछले तीन सालो से एक जैसा हैं 500 करोड़ रुपए से उपर 
  • कंपनी पर 121 करोड का कर्जा हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 84% रिटर्न दिया हैं। 

कंपनी का हाली का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा लेकिन भविष्य में कंपनी अपनी सेल्स बढ़ाती हैं तो कंपनी के रिवेन्यू के साथ प्रॉफिट भी बढ़ेगा आप इस स्टॉक पर वन टाइम रिसर्च जरूर करें। 

Marksans Pharma Ltd 

Best Pharma Stocks Under 100 rs के लिस्ट में चौथे नंबर पर Marksans Pharma Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 7,485 करोड़ रुपए हैं और यह स्टॉक ₹165 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

मार्कसन्स फार्मा कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। मार्कसन्स फार्मा के 60 से अधिक देशों में कार्यालय है और अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं कंपनी के उत्पादन में जेनेरिक ड्रग्स, एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक्स एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और मधुमेह की दवाएं शामिल हैं और काफी सारे प्रोडक्ट शामिल हैं।  

  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं।  
  • कंपनी के रेवेन्यू में पिछले तीन सालो में 39.49% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट भी धीरे धीरे बढ़ रहा हैं। 
  • पीछले पाच सालो में इस स्टॉक ने 496% रिटर्न दिया हैं जो काफी अच्छा रिटर्न कह सकते हैं।  

वैसे यह कंपनी अच्छी कंपनी कर्ज मुक्त हैं और अच्छी ग्रोथ कर रही हैं तो आप इस शेयर पर अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

Bliss GVS Pharma Ltd

Best Pharma Stocks Under 100 rs के लिस्ट में 5 नंबर पर Bliss GVS Pharma Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 1,399 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹143 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

ब्लीस जीवीएस फार्मा लिमिटेड शुरूवात 1984 में हुई थीं और कंपनी का मुख्यालय मुंबई, भारत में है। कंपनी विभिन्न प्रकार की दवाई निर्माण करती हैं जिनमें शामिल हैं:

  • एंटी-फंगल (Antifungal)
  • गर्भनिरोधक (Contraceptive)
  • रेचक (Laxative)
  • बवासीर नाशक (Anti-haemorrhoidal)
  • ऐंठन-रोधी (Anti-spasmodic)
  • मलेरिया-रोधी (Anti-malarial)
  • एंटी-बायोटिक (Antibiotic)
  • एंटी-माइक्रोबियल (Anti-microbial)
  • सूजन-रोधी (Anti-inflammatory)
  • ज्वरनाशक (Antipyretic)
  • दर्द निवारक (Analgesic)
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं।  
  • कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट भी गिरा हैं। लेकिन कंपनी जल्द ही अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट को ठीक कर सकती हैं। 
  • पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 83.84% रिटर्न दिया है। 

स्मॉलकैप कंपनी होनी की वजह से बाजार में इस की वोलैटिलिटी ज्यादा हो सकती है. वैसे 2021 में यह शेयर 200 रुपए के आस पास ट्रेड कर रहा था बाद में निचे गिरते गिरते 70 से 80 रुपए के बिच में ट्रेड करने लगा अब यह शेयर फिर से उपर जा रहा हैं तो आप इस शेयर पर अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

Best Pharma Stocks Under 100 rs

Best Pharma Stocks Under 100 rs Share Price 
Morepen Laboratories Ltd₹49
Alembic Ltd₹94
SMS Pharmaceuticals Ltd ₹130
Marksans Pharma Ltd₹165
Bliss GVS Pharma Ltd₹143

FAQ

Q. Best Pharma Stocks Under 100 rs

Ans : Morepen Laboratories Ltd, Alembic Ltd, SMS Pharmaceuticals Ltd , Marksans Pharma Ltd , Bliss GVS Pharma Ltd

अन्य पढ़े 👇

Finance Penny Stocks Under 1 rs 

Best Tata Shares For Long Term 

भविष्य में बढ़ाने वाले AI स्टॉक 

Spread the love

Leave a Comment