शेयर बाजार का समय | Stock market timings India

Rate this post

Stock market timings India

अकसर लोगो को स्टॉक मार्केट के टायमिंग को लेकर कन्फूजन होती है इसी लिए आज हम इस पोस्ट में शेयर बाजार का समय  के बारे में विस्तार से डिस्कस करने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िएगा Stock market timings India

शेयर बाजार का समय (Stock market timings India)

दोस्तो भारत में स्टॉक मार्केट की नार्मल ट्रेडिंग मंडे टू फ्राइडे सुबह 9:15  मिनिट से शाम 3:30  मिनिट तक होती है साथ ही मार्केट के 9:15  मिनिट पर ओपन होने से पहले 15 मिनिट का एक Pre Opening Session होता है जिस मेसे से पहले 8 मिनिट तक यानी 9 बजसे से  9:08 तक एक्सचेंज ऑडर कलेक्शन करती है यानि हम इस 8  मिनिट में अपना ऑडर लगा सकते है ऑडर को मॉडिफाय कर सकते है कैंसिल भी कर सकते है 

 पर  Pre Opening Session  हम बस इक्विटी यानि शेयर में ही ऑडर  लगा सकते है डेरीवेटिव में नहीं 9:08 पर हम हमारा ऑडर फ़्रीज़ेड  हो जाता है और फिर हम अपने ऑडर को चेंज नहीं कर सकते 9:08 मिनिट  से 9:15 मिनिट तक एक्सचेंज ऑडर को मैच करती है और फिर 9:15 पर शेयर और डेरीवेटिव  की ट्रेडिंग चालू होती है जो शमा में 3:30 तक होती है 

3 Type Of security Market

आइए जानते है भारत में सिक्योरिटी मार्किट की टाइमिंग क्या होती  है और भारत में बेसिकली तीन तरह की सिक्योरिटी मार्किट है  जिन में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग होती है 

stock market 

पहला स्टॉक मार्केट है जहा पर शेयर और शेयर पर बेस्ट डेरीवेटिव की ट्रेडिंग होती है

commodity market 

दूसरा है मार्केट  जहा पर कमोडिटी डेरीवेटिव की ट्रेडिंग होती है  और कमोडिटी मार्केट दो तरह के होते है 

Agro commodity market 

जिन की ट्रेडिंग मंडे टू फ्राइडे सुभह 9  से शाम के 5 बजे तक होती है इस में कॉटन , कार्डमम , सोयाबीन , ब्लैक पेपर , शुगर, पल्सेस , कोस्टर सीड, मज़े और बारीय इन की ट्रेडिंग होती है 

Non Agro commodity market 

जिन की ट्रेडिंग मंडे टू फ्राइडे सुभह 9  से रात  के 11  बजे तक होती है इस में अलुमिनियम , कॉपर , लीड, निकेल, ज़िंक, गोल्ड , सिल्वर और क्रूड ऑइल इन की ट्रेडिंग होती है 

currency market 

तीसरा है करेंसी मार्केट जहा पर कुर्र्रेंसी  डेरीवेटिव की ट्रेडिंग होती है  

करेंसी मार्केट जिसे फॉरेक्स मार्केट भी कहा जाता है इस में करेंसी पेयर्स की ट्रेडिंग होती है जैसे  USDINR , EURINR , GBPINR , JPYINR , EURSUD , GBPUSD , USDJPY करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग मंडे टू फ्राइडे सुभह 9  से शाम के 5 बजे तक होती है

FAQ

Q. शेयर बाजार खुलने और बंद होने का समय?

Ans : शेयर बाज़ार सुबह 9:30 से ओपन होता हैं और 3:30 को बंद होता हैं। 

Q. शेयर मार्केट हफ्ते में कितने दिन खुलता है?

Ans : शेयर बाजार हफ्ते में मंडे टू फ्राइडे तक ओपन रहता हैं 

अन्य पढ़े 👇

शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

नेट प्रॉफिट मार्जिन क्या होता हैं 

शॉर्ट सेलिंग क्या होती हैं 

Spread the love

Leave a Comment