नेट प्रॉफिट मार्जिन क्या होता हैं | What is Net Profits Margin 

Rate this post
What is Net Profits Margin 

दोस्तो किसी भी कंपनी का फाइनेंशियल एनालिसिस करने में फाइनेंशियल रेशों बहुत जरूरी होते हैं फाइनेंशियल रेशों की मदद से हम आसानी से कंपनियों का कंपैरिजन कर पाते हैं आज हम इस पोस्ट में ऐसे एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल रेशों नेट प्रॉफिट मार्जिन क्या होता हैं विस्तार से बात करने वाले हैं तो चलिए जानते हैं What is Net Profits Margin 

नेट प्रॉफिट मार्जिन क्या होता हैं (What is Net Profits Margin)

नेट प्रॉफिट मार्जिन एक फाइनेंशियल रेशों हैं जो हमे यह बताता है की एक कंपनी अपने रेवेन्यू पर कितना नेट प्रॉफिट बना रही हैं और हम इसे अक्सर प्रतिशत में शो करते हैं।

Example : अगर एक कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 15% हैं तो इसका मतलब है कि यह कंपनी अपने टोटल रेवेन्यू पर 15% का प्रॉफिट बना रही हैं जैसे अगर कंपनी का रेवेन्यू 100 करोड रुपए है तो कंपनी उसे पर 15% यानी 15 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट बना रही है।

नेट प्रॉफिट मार्जिन कैसे कैलकुलेट करें ( How Net Profit Margin is Calculated)

नेट प्रॉफिट मार्जिन को कैलकुलेट करने केलिए आप निचे दिए हुए फार्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं 

Net Profit Margin Calculated

यहां पर नेट इनकम जिसे नेट प्रॉफिट भी कहा जाता हैं यह कंपनी का बताया साल भर का प्रॉफिट होता हैं वही रिवेन्यू का मतलब होता हैं की कंपनी ने साल भर में टोटल कितने रुपए के प्रॉडक्ट या सर्विसेज सेल की है और हमे यह दो चीजे नेट इनकम और रिवेन्यू कंपनी के इनकम स्टेटमेंट से पता चलता है इनकम स्टेटमेंट क्या होती हैं इस के बारे में हमने एक पोस्ट में विस्तार से बताया है

What is Net Profits Margin 

Example : एग्जांपल के लिए मान लेते AB लिमिटेड एक कंपनी है जिसका इनकम स्टेटमेंट कुच उपर इमेज में दिए स्टेटमेंट की तरह है 

What is Net Profits Margin 

आए हम AB लिमिटेड का नेट प्रॉफिट मार्जिन कैलकुलेट करते हैं यह AB लिमिटेड का नेट इनकम 42 करोड रूपए हैं और टोटल रेवेन्यू 250 करोड़ रुपए इस तरह AB लिमिटेड नेट प्रॉफिट मार्जिन हो जाएगा 42 Cr – 250 Cr × 100 = 16.80% इस का मतलब हैं की AB लिमिटेड अपने टोटल रेवेन्यू पर 16.80% नेट प्रॉफिट बना रही हैं

नेट प्रॉफिट मार्जिन का यूज कहा होता हैं 

नेट प्रॉफिट मार्जिन का यूज आमतौर से एक इंडस्ट्री के कंपनीयो में कंपेयर करने के लिए किया जाता है

Example के लीए हम पेंट्स इंडस्ट्री को देखते हैं

इंडियन स्टॉक मार्केट में पेंट की 4 सबसे बडी कंपनिया हैं Asianpaints , Berger, Kansai Nerolac और AkzoNobel इन चारो कंपनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन को फाइनेंशियल ईयर 2022 के एंड होने तक देखते है

नेट प्रॉफिट मार्जिन निकालने के लिए हमें चारों कंपनियों का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू चाहिए Screener.in  वेबसाइट से देखने पर चारों कंपनियों का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2022 एंड होने तक कुछ इस तरह है 

  • Asian Paints लिमिटेड  का नेट इनकम है 2654 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 17194 करोड़ रुपए इस तरह Asian Paints का नेट प्रॉफिट मार्जिन हो जाएगा 2654 Cr / 171194 Cr = 15.14%  
  • Berger Paints लिमिटेड की नेट इनकम 699 करोड रूपए और रिवेन्यू 5692 करोड़ रुपए हैं इस तरह Berger Paints लिमिटेड का नेट प्रॉफिट मार्जिन हो जाएगा 699 Cr / 5692 Cr  = 12.28% 
  • Kansai Nerolac लिमिटेड की नेट इनकम 535 करोड़ रुपए हैं और रेवेन्यू 4943 करोड़ रुपए हैं इस तरह Kansai Nerolac लिमिटेड का नेट प्रॉफिट हो जाएगा 535 Cr / 4943 Cr = 10.82% 
  • AkzoNobel लिमिटेड नेट इनकम हैं 237 करोड़ रुपए हैं और रेवेन्यू 2662 करोड़ रुपए इस तरह AkzoNobel लिमिटेड का  नेट प्रॉफिट हो जाएगा 237 Cr / 2662 Cr = 8.90% 

यहां पर चारो कंपनिया एक ही बिजनेस में हैं और हम चारो कंपनियों के नेट प्रॉफिट मार्जिन में काफी अंतर देख सकते हैं Asian Paints का नेट प्रॉफिट मार्जिन 15.44% सबसे ज्यादा हैं वही AkzoNobel लिमिटेड  नेट प्रॉफिट मार्जिन 8.90% सबसे कम हैं इस का मतलब हैं की Asian Paints लिमिटेड बाकी पेंट कंपनियों के कंपैरिजन में अपने रेवेन्यू से सबसे ज्यादा प्रॉफिट बनती है वही AkzoNobel लिमिटेड बाकी पेंट कंपनीयो के कंपैरिजन में अपने रेवेन्यू से सबसे कम प्रॉफिट बनती है 

किसी इंडस्ट्री में एक कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन मेनली दो वजेसे से ज्यादा हो सकता है या तो कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को दूसरे कंपनी के कंपैरिजन में ज्यादा प्राइस पर सेल कर रही है या फिर दूसरा कंपनी का टोटल एक्सपेंस दूसरे कंपनी के कंपैरिजन में कम है कोई भी हो अगर एक कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन लंबे समय से लगातार अपने इंडस्ट्री के दूसरी कंपनियो से ज्यादा हैं

तो इस के चांसेज काफी ज्यादा हैं की वह कंपनी अपने बिजनेस में काफी स्ट्रॉन्ग हैं हमे ऐसी कंपनी का अच्छे से एनालिसिस करना चाहिए क्योंकि ऐसी कंपनीया लॉन्ग टर्म में अच्छी इन्वेस्टमेंट हो सकती हैं

हम एक कंपनी के 5 – 7 साल के नेट प्रॉफिट मार्जिन को देखर भी काफी चीजे समज सकते हैं अगर एक कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन पीछले 5-7 सालो में लगाता कम हो रहा हैं तो इस का मतलब हैं की कंपनी अपने बिजनेस में कमजोर होती ज्या रही हैं 

वही अगर एक कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन पीछले 5-7 सालो में लगातार बढ़ा हैं और साथ ही कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन अपने इंडस्ट्री के दुसरे कंपनियो से अच्छा हैं तो इस का मतलब हैं की कंपनी अपने बिजनेस में स्ट्रॉन्ग होती ज्या रही हैं और आगे चल कर एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकती है 

 दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में नेट प्रॉफिट मार्जिन क्या होता हैं इस के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं अगर आप का नेट प्रॉफिट मार्जिन के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछना 

FAQ

Q. नेट प्रॉफिट मार्जिन क्या होता हैं?

Ans : नेट प्रॉफिट मार्जिन किसी भी कंपनी के प्रॉफिट को बताता हैं।

Q. नेट प्रॉफिट मार्जिन का यूज कहा होता हैं?

Ans : नेट प्रॉफिट मार्जिन का यूज आमतौर से एक इंडस्ट्री के कंपनीयो में कंपेयर करने के लिए किया जाता है।

अन्य पढ़े 👉

Shares Transfer कैसे होते हैं  

मार्जिन ट्रेडिंग क्या है  

बुक वैल्यू क्या होती हैं 

Spread the love

Leave a Comment