Top 5 Healthcare Stocks in India 2024

Rate this post

Top 5 Healthcare Stocks in India

दोस्तो अगर आप हेल्थकेयर सेक्टर के अच्छे स्टॉक ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम Top 5 Healthcare Stocks in India के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा

दोस्तो जब कोरोना महामारी आई थी तब हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक में काफ़ी तेज़ी आई थी पेनी स्टॉक भी अच्छे प्राइस पर ट्रेड कर रहे थे दोस्तो हेल्थकेयर ऐसा सेक्टर हैं जो हमेश रहेगा आपको स्रिफ अच्छे हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करना है। 

दोस्तों भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और साथ ही उम्र बढ़ने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इसे हेल्थकेयर सेवाओं की मांग में वृद्धि होगी और भारत में स्वास्थ्य बीमा का बाजार तेजी से बढ़ रहा है इसे आप समझ सकते हैं भविष्य में इस सेक्टर काफी ग्रोथ होगी आप निवेश करने से पहले इस सेक्स पर अपनी रिसर्च ज़रूर करे 

Narayana Hrudayalaya Ltd

दोस्तो Top 5 Healthcare Stocks in India के लिस्ट में पहले नंबर पर Narayana Hrudayalaya Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप  25,956 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹1,270 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

नारायण हृदयालय लिमिटेड की स्थापना 19 जुलाई 2000 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में स्थित हैं यह पूरी तरह हेल्थकेयर सेवाए प्रदान करती है जैसे की हृदय रोग उपचार, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, बाल रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, आर्थोपेडिक्स और टेलीमेडिसिन जैसी कई सारी हेल्थकेयर सेवाए शामिल हैं। 

कंपनी के पास भारत में 21 से अधिक अस्पताल हैं और कंपनी कयान (केमन द्वीपसमूह) में एक अस्पताल भी चलाती है। 

कंपनी अपने अस्पताल के संख्या को बढ़ाने की योजना बना रही है इसी लिए शहरों में नए अस्पताल खोलने की योजना बना रही है कंपनी रेवेन्यू और प्रॉफिट भी अच्छा कर रही हैं अगर कंपनी अपने अस्पताल की संख्या को बढ़ाएगी तो कंपनी के बिजनेस में उर्धी होने की संभावना बढ़ जाएगी आप इस शेयर पर रिसर्च कर सकते हैं

  • कंपनी के ऊपर 543 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 63.85% शेयर होल्डिंग है। 
  • इस स्टॉक का ROE 19.75% हैं और ROCE 24.85% हैं 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 497% रिटर्न दिया हैं। 

Rainbow Children’s Medicare Ltd

Top 5 Healthcare Stocks in India के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Rainbow Children’s Medicare Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 12,727 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹1,254 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल लिमिटेड की स्थापना स्थापना 1998 में हुई थी ओर कंपनी मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में स्थित हैं यह कंपनी भारत में बच्चों के लिए सबसे बड़े अस्पताल नेटवर्कों में से एक हैं और कई सारी बच्चों से जुडी सेवाए प्रदान करती हैं जैसे की नवजात शिशु देखभाल, बाल रोग, बाल सर्जरी, भ्रूण चिकित्सा, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल हृदय रोग, बाल मस्तिष्क संबंधी विकार और बाल कैंसर जैसी कई सारी सेवाए प्रदान करती हैं। 

अभि कंपनी  भारत के 6 शहरों में 14 अस्पताल और 3 क्लीनिक का संचालन करती है और कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है इस साथ कंपनी विभिन्न शहरों में नए अस्पताल खोल रही है। मतलब कंपनी लगातर अपने बिजनेस का विस्तार करने में लगी हैं तो इसेयही लग रही हैं की शेयर प्राइस भविष्य में बढने की संभावना हैं तो आप इस शेयर पर रिसर्च कर सकते हैं

  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर के पास 49.83% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 24.03% और ROCE 37.17% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 172% रिटर्न दिया हैं। 

Healthcare Global Enterprises Ltd

Top 5 Healthcare Stocks in India के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Healthcare Global Enterprises Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 4,698 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹337 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थापना 1998 में हुई थी पहले कंपनी का नाम क्यूरी सेंटर ऑफ ऑन्कोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड बाद में 2006 में हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड कर दिया कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में स्थित हैं और यह कंपनी भी हेल्थकेयर सेवाए प्रदान करती हैं जैसे की कैंसर उपचार, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और फर्टिलिटी ड्रग्स जैसी कई सारी सेवाए प्रदान करती हैं। 

कंपनी के भारत भर में 20 से अधिक कैंसर केंद्र हैं और यह कंपनी प्रजनन दवाओं के क्षेत्र में “मिलान” ब्रांड के नाम से जानी जाती है। कंपनी भारत के विभिन्न शहरों में नए कैंसर केंद्र खोल रही है और नई तकनीकों को अपनाने और अपने उपचारों में सुधार कर रही हैं मतलब कंपनी अपने बिजनेस को धीरे धीरे बढ़ा रही हैं तो भविष्य में कंपनी अपने बिजनेस को और अच्छे लेवल तक लेकर जा सकती हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 121 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 71.29% शेयर होल्डिंग है। 
  • इस स्टॉक का ROE 3.61 हैं और ROCE 8.02% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 53% रिटर्न दिया है। 

Aster DM Healthcare Ltd

Top 5 Healthcare Stocks in India के लिस्ट में चौथे नंबर पर Aster DM Healthcare Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 20,225 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹405 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड की स्थापना 1987 में हुई थी ओर कंपनी का मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हैं यह कंपनी भारत और खाड़ी क्षेत्र (GCC) में एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है। जैसे की प्राइमरी, सेकेंडरी, टेर्टियर और क्वार्टनर केयर सर्विसेज जैसी कई हेल्थकेयर सेवाए प्रदान करती हैं 

कंपनी के पास 112 क्लीनिक हैं जिनमें से 9 भारत और 103 खाड़ी क्षेत्र में स्थित हैं। कंपनी विभिन्न ब्रांडों के नाम से अपने अस्पताल और क्लीनिक चलाती है, जिनमें “एस्टर”, “एमआईएमएस”, “रमेश” और “प्राइम” शामिल हैं।

कंपनी ने खाड़ी क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति बनाई है और भारत में भी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और अपने बिजनेस को बढ़ा रही हैं तो भविष्य में कंपनी अपने बिजनेस को काफ़ी ऊंचाई तक लेकर जाने की संभावना है। तो आप इस शेयर पर भी रिसर्च कर सकते हैं

  • कंपनी के ऊपर 339 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 41.88% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 5.71% और ROCE 7.21% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 166% रिटर्न दिया है। 

Apollo Hospitals Enterprise Ltd

Top 5 Healthcare Stocks in India के लिस्ट में पांच वे नंबर पर Apollo Hospitals Enterprise Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 89,599 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹6,231 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की स्थापना 1983 में हुई हैं और कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में स्थित हैं यह कंपनी अस्पतालों के व्यापक नेटवर्क के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान करती है। कंपनी के सेवाओ की बात करे तो इस में कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी, फार्मेसियां, टेलीमेडिसिन और कॉर्पोरेट हेल्थकेयर जैसे कई सारी सेवाए शामिल हैं। 

कंपनी के 70 से अधिक अस्पताल और 4500 से अधिक फार्मेसियां हैं और कंपनी की एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति भी है और यह कंपनी भारत के सबसे बड़े निजी अस्पताल नेटवर्क में से एक हैं। तो आप इस शेयर पर भी रिसर्च कर सकते हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 1760 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 29.33% शेयर होल्डिंग है। 
  • इस स्टॉक का ROE 16.64% हैं और ROCE 17.43% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 421% रिटर्न दिया हैं। 

Top 5 Healthcare Stocks in India List

Narayana Hrudayalaya Ltd₹1,270
Rainbow Children’s Medicare Ltd₹1,254
Healthcare Global Enterprises Ltd₹337
Aster DM Healthcare Ltd₹405
Apollo Hospitals Enterprise Ltd₹6,231

FAQ

Q. Top 5 Healthcare Stocks in India

Ans : Narayana Hrudayalaya Ltd, Rainbow Children’s Medicare Ltd, Healthcare Global Enterprises Ltd, Aster DM Healthcare Ltd, Apollo Hospitals Enterprise Ltd

अन्य पढ़े 👇

Top 5 real estate stocks in india

Top 5 ai stocks in india  

Top 5 cement stocks in india 

Spread the love

Leave a Comment