Debt Free Hotel Penny Stocks in India 2024

Rate this post
Debt Free Hotel Penny Stocks in India

दोस्तों अगर आप होटल सेक्टर के कर्ज मुक्त पैनी स्टॉक ढूंढ़ रहे तो आप सही जहग पर आए है  आज हम इस पोस्ट में  होटल सेक्टर के Debt Free Hotel Penny Stocks in India के बारे में विस्तार से बात करने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा 

दोस्तों यह एक ऐसा सेक्टर है जिस की डिमांड हमेश रहेगा लेकिन कोरोना के कारण इस सेक्टर के शेयर में काफी गिरावट हुई थी लेकिन अभी यह सेक्टर पहले जैसे से चल रहा है और जैसे जैसे ट्रैवलिंग पड़ेगी वैसे यह सेक्टर बढ़ता रहेगा  मतलब यह ऐसा सेक्टर है जो हमेशा रहेगा लेकिन अजा यह आपको जो होटल सेक्टर के पैनी स्टॉक बताने वाले है इन स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे क्युकी पैनी स्टॉक में हाई रेतुर्न के साथ हाई हाई रिस्क भी होता है तो निवेश करने से उस शेयर के बारे में अच्छे से रिसर्च करे  

HLV Ltd 

दोस्तों Debt Free Hotel Penny Stocks in India के लिस्ट में पहले नंबर पर  HLV Ltd स्टॉक है इस कंपनी की मार्केट कैप 1,563  करोड़ रुपए है और यह शेयर अभी ₹23 रुपए पर ट्रेड कर रहा है

HLV Ltd भारतीय होटल उद्योग में एक प्रमुख कंपनी है इस की  स्थापना 1981 में हुई थी यह कंपनी लेसुरे और बिज़नेस, दोनों क्षेत्रों में लग्जरी होटल और रिसॉर्ट्स का संचालन करती है। लीला महलों और रिसॉर्ट्स की चैन  में भारत के विभिन्न शहरों में स्थित 5-सितारा होटल शामिल हैं। लीला केम्पिंस्की  भारत में सर्वश्रेष्ठ डीलक्स होटलों में से एक जो 11 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है इस में 396 कमरे हैं। 

और भी कई जगह पर कंपनी के होटल हैं कंपनी लग्जरी होटलों के क्षेत्र में स्थापित है और भविष्य में भी इसी सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। 

कंपनी ने पहले ही न्यूयॉर्क में एक कार्यालय स्थापित कर लिया है जिस का मतलब यह है की कंपनी भविष्य में अपने बिजनेस को धीरे धीरे बढ़ा रही हैं इस शेयर में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे

  • पहले यह कंपनी पुरी तरह से कर्ज मुक्त थी लेकीन अब कंपनी के ऊपर 8.87 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 49.85% शेयर होल्डिंग है। 
  • इस स्टॉक का ROE 1.84% हैं और ROCE 3.11% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 118% रिटर्न दिया हैं। 

Advani Hotels & Resorts (India) Ltd 

Debt Free Hotel Penny Stocks in India के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Advani Hotels & Resorts (India) Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 691 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹74 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

अडवानी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड की स्थापना 1989 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित हैं यह कंपनी भारत में लग्जरी होटल और रिसॉर्ट्स के मैनेजमेंट और ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित करती है।

कंपनी के भारत में विभिन्न स्थानों पर होटल और रिसॉर्ट्स हैं और कंपनी रमादा ब्रांड के साथ फ्रैंचाइज़ी समझौते के तहत भी काम करती हैं इस के साथ ही कंपनी गोवा में स्थित अपने फ्लैगशिप होटल, कारवेल बीच रिजॉर्ट के लिए जानी जाती है। 

इस कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है जिसे यह लग रहा हैं भविष्य में विस्तार की योजना हो सकती है लेकीन तुरंत निवेश ना करें निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे

  • यह कंपनी भी पहले कर्ज मुक्त थी लेकीन अब कंपनी के ऊपर 0.92 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 50.25% शेयर होल्डिंग है। 
  • इस स्टॉक का ROE 50.82% हैं और ROCE 67.76% है। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 117% रिटर्न दिया हैं। 

Sri Havisha Hospitality & Infrastructure Ltd 

Debt Free Hotel Penny Stocks in India के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Sri Havisha Hospitality & Infrastructure Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 66.7 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹2.25 रुपए पर कारोबार कर रहा हैं। 

श्री हविषा हॉस्पिटैलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना 1993 में हुई थी बाद में 2016 में नाम बदलकर श्री हविषा हॉस्पिटैलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कर दिया गया इस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में स्थित हैं। 

पहले यह कंपनी पेट्रोलियम गैस (LPG) क्षेत्र में काम करती थी लेकीन अब होटल उद्योग में आ गई कंपनी कई जगह पर होटल हैं लेकीन कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही हैं। 

कंपनी के भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध नही हैं लेकीन कंपनी भविष्य अपने होटल की संख्या को बढ़ा सकती हैं और कई कदम उठा सकती हैं कंपनी छोटी हैं लेकीन हाली में इस शेयर में उछल हुई थी पीछले पांच साल का ग्राफ देखे तो यह शेयर कभी ऊपर जाता है तो कभी नीचे आता हैं इसी लिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे…

  • अभि कंपनी के ऊपर 2.05 करोड़ का कर्जा है। 
  • प्रमोटर के पास 34.16% शेयर होडिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 5.01% हैं और ROCE 7% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 64% रिटर्न दिया हैं। 

Univa Foods Ltd 

Debt Free Hotel Penny Stocks in India के लिस्ट में चौथे नंबर पर Univa Foods Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 9.95 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹6.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

यूनीवा फूड्स लिमिटेड आपको नाम स लग रहा होगा की कंपनी फूड सेक्टर में काम करती हैं लेकीन ऐसा नही हैं यह कंपनी होटल चैन एफिलिएट सेवाए प्रदान करती हैं इस कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय ग्राउंड फ्लोर, 9 देव भवन, गजदार स्ट्रीट, चिरा बाजार, मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। 

यह कंपनी छोटी होने के कारण इस के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही हैं लेकीन कंपनी अच्छा कर रहा हैं और अपने बिजनेस को धीरे धीरे बढ़ा रही हैं। यह कंपनी छोटी हैं इसी लिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे तो आपको समझ में आएगा की निवेश करना चाहिए या नही 

  • कंपनी के ऊपर 0.28 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 22.05% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE -92.79 % हैं और ROCE -63.44% हैं। 

Debt Free Hotel Penny Stocks in India List

HLV Ltd₹23
Advani Hotels & Resorts (India) Ltd ₹74
Sri Havisha Hospitality & Infrastructure Ltd ₹2.25
Univa Foods Ltd₹6.95

FAQ

Q. Debt Free Hotel Penny Stocks in India

Ans : HLV Ltd, Advani Hotels & Resorts (India) Ltd , Sri Havisha Hospitality & Infrastructure Ltd , Univa Foods Ltd

अन्य पढ़े👇

Hydrogen Penny Stocks India 

Logistics Penny Stocks in India 

Debt free penny stocks under 50 Rs 

Spread the love

Leave a Comment