Top 5 infrastructure Stocks in India

Rate this post

Top 5 infrastructure Stocks in India

दोस्तो आज हम डिस्कस करने वाले हैं भारत के Top 5 infrastructure Stocks in India स्टॉक के बारे में अगर आप भारत के टॉप 5 इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक ढुंढ रहे तो आप सही जगह पर आए हैं 

दोस्तो इंफ्रास्ट्रक्चर एक ऐसा सेक्टर हैं जो हमेशा डिमांडिंग सेक्टर रहेगा यह सेक्टर सब कुच इंक्लूड करता है जैसे रोड, बृजेश, एयरपोर्ट पावर,  प्लांट्स और इंटरनेट कनेक्शन भी आता हैं 

बेसिकली सब कुछ जो देश को चलाने में मदद करता है वह इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर आता हैं और जैसे पापुलेशन बढ़ेंगे वैसे इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड भी बढ़ेगी और फिर न्यू टेक्नोलॉजी भी आएंगे फ्यूचर में जिसे हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर और भी स्ट्रॉन्ग हो जाएगा तो फ्यूचर में इंफ्रास्ट्रक्चर काफ़ी एक्सपेंड होने वाला है तो आप अभिसे कुच अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के स्टॉक में निवेश करेगें तो आप को भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं। 

Larsen and Toubro Ltd

दोस्तो Top 5 infrastructure Stocks in India के लिस्ट में पहले नंबर पर Larsen and Toubro Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 5,04,189 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹3,670 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1938 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत स्थित हैं। 

इस कंपनी ने अगले पांच सालों में 12 बिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करने का इरादा किया है इस मैसे इस इन्वेस्टमेंट का तीसरा हिस्सा इनके स्क्रीन एनर्जी बिजनेस को बढ़ाने में जाएगा कंपनी लगभग 4 बिलीयन डॉलर इन्वेस्ट करके 3 मिलियन टोन ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिबा अमोनिया कैपेसिटी बनाने का प्लान कर रही है 

और यह कंपनी हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में शामिल है जैसे की कंस्ट्रक्शन पावर और वाटर मैनेजमेंट जैसे कई चीजे शामिल हैं तो इसे कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होने की संभावना बढ जाती हैं लेकीन निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे…

  • कंपनी के ऊपर 18,151 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 0% शेयर होल्डिंग हैं तो एक बडी प्रोबलम हैं क्यूकी प्रमोटर के पास कुच ना कुच शेयर होल्डिंग होना एक अच्छी बात होती हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 11.34% और ROCE  13.93% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 164% रिटर्न दिया हैं। 

NBCC (India) Ltd

Top 5 infrastructure Stocks in India के लिस्ट में दुसरे नंबर पर NBCC (India) Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 20,664 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹115 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं।  

एनबीसीसी (भारत) लिमिटेड जो पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी इस कंपनी की स्थापना 1960 में हुई थी और मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित हैं। 

यह कंपनी भारत सरकार की एक प्रमुख कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन सेक्टर की मार्केट लीडर हैं और भारत और विदेशों में निर्माण, प्रॉजेक्ट और रियल एस्टेट विकास के क्षेत्रों में काम करती है।

कंपनी के पास इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण प्रॉजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने का तगड़ा ट्रैक रिकॉर्ड हैं और कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन रहा हैं और भारत सरकार के साथ मजबूत संबंध हैं मतलब कंपनी को भारत सरकार भी अच्छा साथ हैं और कंपनी लगातर अच्छ भी कर रही हैं तो भविष्य में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हैं लेकीन फिर भी निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे…

  • कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालों में 65% ग्रोथ हुई है। 
  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त है। 
  • प्रमोटर के पास 61.75% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 12.53% और ROCE 20.94% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 114% रिटर्न दिया हैं। 

Irb Infrastructure Developers Ltd

Top 5 infrastructure Stocks in India के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Irb Infrastructure Developers Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट 35,255 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹58 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

IRB इंफ्रा डेवलपर्स लिमिटेड की  स्थापना 1995 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है यह कंपनी प्राइमरी रोड प्रोजेक्ट में काम करते हैं और भारत के कुच मैन हाईवे का प्रोजेक्ट हैंडल करती हैं साथ ही यह कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट , कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस जैसे बिजनेस में शामिल है। 

यह कंपनी भारत में प्रमुख टोल रोड डेवलपर्स में से एक ओर इस कंपनी के नाम पर भी प्रॉजेक्ट को समय पर और बजट में पूरा करने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हैं। 

कंपनी ने हाल ही में कई बड़ी सड़क निर्माण प्रॉजेक्ट को हासिल किए हैं और कंपनी हरित इंफ्रा (Green Infra) प्रॉजेक्ट पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, जैसे सौर ऊर्जा से चलने वाले टोल प्लाजा, भविष्य में मजबूत विकास की संभावना, क्योंकि भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर ध्यान दे रही है तो इस का फायदा उठाने के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है लेकीन फिर भी निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे

  • कंपनी के ऊपर 5,836 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 34.39% शेयर होल्डिंग हाई। 
  • इस स्टॉक का ROE 4.27% और ROCE 5.81% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 302% रिटर्न दिया हैं। 

NCC Ltd

Top 5 infrastructure Stocks in India के लिस्ट में चौथे नंबर पर NCC Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी कि मार्केट कैप  15,304 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹244 रुपए पर कारोबार कर रहा हैं। 

एनसीसी लिमिटेड का पुरा नाम नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड हैं इस कंपनी की स्थापना 1978 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में स्थित हैं। 

यह एक ऐसी कंपनी है जो  इंडस्ट्रियल फैसेलिटीज, हाईवेज, एयरपोर्ट टर्मिनल, हाउसिंग, कमर्शियल  बिल्डिंग, शॉपिंग मॉल और कमर्शियल वाटर सप्लाई एनवायरमेंट प्रोजेक्ट भी बनाती हैं। 

कंपनी ने कई सारे प्रॉजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया हैं और कंपनी ने हाली में कई बड़े निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए ठेके हासिल किए हैं। कंपनी ने अपने ऑर्डर बुक को मजबूत किया है, जो भविष्य में मजबूत विकास का संकेत देता है। लेकीन फिर भी निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे

  • कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालों में 20% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 9.79 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 22% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 9.41% और ROCE 18.13% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 115% रिटर्न दिया है।

Adani Ports and Special Economic Zone Ld

Top 5 infrastructure Stocks in India के लिस्ट में पांच नंबर पर Adani Ports and Special Economic Zone Ld स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,81,868 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹1,304 रुपए कारोबार कर रहा हैं। 

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित हैं। 

यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी पोर्ट्स ऑपरेटर और लॉजिस्टिक प्रोवाइड करने वाली कंपनी है और इस के अलावा यह अदानी ग्रुप की अदानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी हैं और देश भर में खरीब 12 पोर्ट और टर्मिनल को ऑपरेट करती हैं 

कंपनी का बिजनेस भारत में सबसे तेजी से बढ़ते बंदरगाह कारोबारियों में से एक अडानी पोर्ट्स का विस्तार हो रहा है कंपनी ने विभिन्न स्थानों पर नए बंदरगाहों के अधिग्रहण और विकास की योजना बनाई है। कंपनी के भविष्य में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है। लेकीन फिर भी निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे…

  • कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालों में 18% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 47.522 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 65.89% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE -1.74 % हैं और ROCE 2.31% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 245% रिटर्न दिया है। 

Top 5 infrastructure Stocks in India List

Larsen and Toubro Ltd₹3,670
NBCC (India) Ltd₹115
Irb Infrastructure Developers Ltd₹58
NCC Ltd₹244
Adani Ports and Special Economic Zone Ld₹1,304

FAQ

Q. Top 5 infrastructure Stocks in India 

Ans : Larsen and Toubro Ltd, NBCC (India) Ltd, Irb Infrastructure Developers Ltd, NCC Ltd, Adani Ports and Special Economic Zone Ld

अन्य पढ़े 👇

Top 5 cement stocks in india

Top 5 energy stocks in india

Top 5 real estate stocks in india

Top 5 semiconductor stocks in india 

Spread the love

Leave a Comment