Debt free penny stocks under 50 Rs 2024

5/5 - (1 vote)

Debt free penny stocks under 50 Rs

दोस्तो आज हम Debt free penny stocks under 50 Rs के बारे में बात करने वाले हैं इसे पहले हमने ₹1 रुपए और ₹10 रुपए से कम कीमत वाले कर्ज मुक्त स्टॉक के बारे में पुरी जानकारी दी हैं। 

आज हम आपको 50 से कम कीमत वाले जो कर्ज मुक्त स्टॉक बताने वाले हैं इन स्टॉक में निवेश करने से पहले खुद की वन टाइम रिसर्च जरूर करें क्युकी कर्ज मुक्त स्टॉक होने से कोई भी स्टॉक अच्छा नहीं होता वह स्टॉक फाइनेंशियली भी अच्छा होना चाहिए तो चलिए बात करते है Debt free penny stocks under 50 Rs के बारे में 

DEN Networks Ltd

दोस्तो Debt free penny stocks under 50 Rs के लिस्ट में पहले नंबर पर DEN Networks Ltd स्टॉक इस कंपनी की मार्केट कैप 2,894 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹60.6 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

डेन नेटवर्क्स लिमिटेड की स्थापना 2007 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित हैं यह लिमिटेड भारत की अग्रणी केबल टेलीविजन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाताओं में से एक है। 

यह कंपनी एयरटेल डिजिटल टीवी, डिश टीवी और हथवे चैनल कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है जिसे कंपनी लाभ होगा और कंपनी क्लाउड गेमिंग, वीडियो ऑन डिमांड और अन्य इंटरनेट-आधारित सेवाएं प्रदान करता है। 

कंपनी भविष्य में अपने बिजनेस को बढ़ा सकती हैं इसी लिए अपनी ब्रॉडबैंड नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

  • यह कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर के पास 74.9 शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 8.61% और ROCE 5.26% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 77% रिटर्न दिया हैं। 

Infibeam Avenues Ltd

Debt free penny stocks under 50 Rs के लिस्ट में दुसरे नंबर एक Infibeam Avenues Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप  9,794 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹35 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

इन्फीबीम एवेन्यूज लिमिटेड इस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित हैं यह कंपनी 

ई-कॉमर्स सेवाए प्रदान करती हैं और पेमेंट सोल्यूशन्स प्रदान करती हैं इस के अलावा कंपनी के सेवाएं में सप्लाय चैन सॉल्यूशन, वेब Development सर्विसेज शामिल हैं। 

कंपनी अपने पेमेंट गेटवे, CCAvenue को मजबूत बनाने और विस्तार करने पर ध्यान दे रही हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार करने की योजना बना रही है जिसे कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होने की संभावना है और इसे शेयर प्राइस बढ़ सकती हैं। 

  • कंपनी पुरी तरह कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर के पास 28.13% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 4.90% और ROCE 6.34% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 234% रिटर्न दिया हैं। 

अन्य पढ़े 👉 Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee 

Hathway Cable and Datacom Ltd 

Debt free penny stocks under 50 Rs के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Hathway Cable and Datacom Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 4,452 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹25 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड भारत की लेडिंग केबल टीवी और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाताओं में से एक है कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं और अभी कंपनी 15 राज्य में काम करती हैं और 1 केंद्र शासित प्रदेश में कार्यरत है।

इस कंपनी ने रिलायंस जियोफाइबर के साथ मिल कर घोषणा की, ताकि ग्राहकों को इंटीग्रेट केबल टीवी और ब्रॉडबैंड पैकेज की पेशकश की जा सके भविष्य में अन्य कंपनियों के साथ भी साझेदारी की संभावना है जिसे कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होगी जिसे शेयर प्राइस बढने की संभावना और बढ़ जाती हैं। 

  • कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्जा नही हैं। 
  • प्रमोटर के पास 75% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 1.43% और ROCE 1.97% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले एक साल साल में 54% रिटर्न दिया हैं। 

Morepen Laboratories Ltd

Debt free penny stocks under 50 Rs के लिस्ट में चौथे नंबर पर Morepen Laboratories Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,656 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹52 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

मोरेपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड की स्थापना 1984 में में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय शिमला, हिमाचल प्रदेश में हैं यह दवा बनाने वाली कंपनी हैं कंपनी के उत्पाद में शामिल हैं एंटीबायोटिक्स, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, श्वसन, दर्दनाशक, एंटीएलर्जिक और न्यूरोसाइकियाट्री दवाएं शामिल हैं। 

कंपनी का भारत में मजबूत उपस्थिति के साथ मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूट नेटवर्क हैं कंपनी अपने बिजनेस को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करने की योजना बनाई है और कंपनी ने हाल ही में मोन्टेलेस्ट-एल जैसी नई दवाएं लॉन्च की हैं जिसे यह लगता हैं की कंपनी अपने बिजनेस को ग्रो करने में लगी हैं। 

  • पहले यह कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त थी लेकिन अभी कंपनी के उपर 25 करोड़ का कर्जा है। 
  • प्रमोटर के पास 38.22% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 6.83% और ROCE 9.15% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में पाच सालो में 197% रिटर्न दिया हैं। 

अन्य पढ़े 👉 Debt free penny stocks under 10 rupees

Vakrangee Ltd 

Debt free penny stocks under 50 Rs के लिस्ट में 5 नंबर पर Vakrangee Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप  2,749 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹26 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

वक्रांगी लिमिटेड की स्थापना 1990 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में हैं और यह ई-कॉमर्स, वक्रांगी केंद्र, वक्रांगी एटीएम कारोबार में हैं 

जैसे की वक्रांगी केंद्र गाव और शहरी क्षेत्रों में फ्रैंचाइजी मॉडल के माध्यम से विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाले केंद्र, जैसे, बिल भुगतान (बिजली, पानी, टेलीफोन आदि), घरेलू धन हस्तांतरण, बैंकिंग सेवाएं, रेलवे टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग सहायता और कृषि सेवाएं शामिल हैं 

कंपनी का शेयर बाजार प्रदर्शन हाल के वर्षों में उतार-चढ़ाव भरा रहा है अगर कंपनी अपने बिजनेस को ग्रो करती हैं तो शेयर प्राइस बढ़ सकती हैं। 

यह कंपनी भी अपले कर्ज मुक्त थी अभी कंपनी के उपर 57 करोड़ का कर्जा हैं। 

  • प्रमोटर के पास 42.6% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 0.79% और ROCE 3.53% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले एक साल में ना के बराबर रिटर्न दिया है। 

Longview Tea Company Ltd

Debt free penny stocks under 50 Rs के लिस्ट में 6 नंबर पर Longview Tea Company Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 10.3 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹34 रुपए पर कारोबार कर रहा हैं। 

लॉन्गव्यू टी कंपनी लिमिटेड की स्थापना 1879 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है। 

कंपनी के नाम से ही पता चल रहा हैं की कंपनी चाय उत्पादन और व्यापार में यह भारत मकी सबसे पुरानी चाय कंपनियों में से एक हैं यह कंपनी डार्जिलिंग सीटीसी, ग्रीन टी और अन्य  चायों का उत्पादन करती हैं। 

यह कंपनी दीपक ग्रुप का एक हिस्सा, जो औद्योगिक गियरबॉक्स, कपड़े और अन्य इंजीनियरिंग उत्पाद बनाता है मतलब कंपनी को बड़े ग्रुप का साथ हैं मतलब कंपनी डूबने का कोई सवाल नही उठता

  • कंपनी के उपर 0.05 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 44.37% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE -1 % और ROCE 0.41% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 149% रिटर्न दिया है। 

Sagar Diamonds Ltd

Debt free penny stocks under 50 Rs के लिस्ट में 7 नंबर पर Sagar Diamonds Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 70 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹56 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

सागर डायमंड्स लिमिटेड की शुरुवात 2015 में हुई थी यह कंपनी हीरे का निर्माण, एक्सपोर्ट और सोने और चांदी के आभूषणों का निर्माण (अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र, झुमके और हार) जैसे कारोबार में हैं। 

कंपनी अपने प्रॉडक्ट को भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बेचती हैं भविष्य में कंपनी अपने बिजनेस को अंतरराष्ट्रीय मे बढ़ाए गी जिसे शेयर प्राइस बढ़ने कि संभावना बढ़ जाती हैं। 

  • पहले कंपनी कर्ज मुक्त थी लेकिन अभी कंपनी के उपर 0.75 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 73.26% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 20.06 % और ROCE 27.90% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 405% रिटर्न दिया है। 

Debt free penny stocks under 50 Rs List

DEN Networks Ltd₹60.6
Infibeam Avenues Ltd₹35
Hathway Cable and Datacom Ltd ₹25
Morepen Laboratories Ltd₹52
Vakrangee Ltd₹26
Longview Tea Company Ltd₹34
Sagar Diamonds Ltd₹56

FAQ

Q. Debt free penny stocks under 50 Rs

Ans : DEN Networks Ltd, Infibeam Avenues Ltd, Hathway Cable and Datacom Ltd , Morepen Laboratories Ltd, Vakrangee Ltd, Longview Tea Company Ltd, Sagar Diamonds Ltd

अन्य पढ़े 👇

Indian Railways Penny stocks 

Best Green Energy Penny Stocks in India

Best Pharma Stocks Under 100 rs

Spread the love

Leave a Comment