Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee  

1/5 - (1 vote)
Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee  

दोस्तो काफ़ी सरे लोग स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए 1 रुपए से कम किमत वाले स्टॉक ढूंडते है लेकिन उन्हें 1 रुपए से कम कीमत वाले अच्छे स्टॉक नहीं मिल पाते तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee 2024 के बारे में बात करने वाले है 

दोस्तों आज हम जो Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee के बारे में बात करने वाले है वह कंपनियां कर्ज मुक्त है लेकिन किसी बी कंपनी की एक चीज देखर उस कंपनी में कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए 

जिस भी कंपनी में हम इन्वेस्ट करना चाहते हैं उस कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस करना काफी जरूरी है तो दोस्तो 1 से कम कीमत वाले स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करना 

Visagar Financial Services Ltd 

दोस्तो Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee के लिस्ट में पहले नंबर पर Visagar Financial Services Ltd हैं और इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 56.1 करोड़ रुपए हैं और यह स्टॉक ₹0.99 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की शुरुवात 1994 में फिनलीज लिमिटेड नाम के रूप में हुई थी बाद में 2011 कंपनी का नाम बदलकर विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर दिया कंपनी कई तरह की फाइनेंशियल सर्विसेस प्रोवाइड करती हैं उस में शामिल हैं बचत खाते, मुद्रा बाजार फंड, म्यूचुअल फंड, बीमा और लोन जैसी सेवाए प्रदान करती हैं।   

यह शेयर सन 2020 में ₹10 पैसे पर ट्रेड कर रहा था लेकिन बाद में 2021 में बढ़ कर ₹1.8 करोड़ तक पहुंच गया, जिससे इन्वेस्टर्स को 11 गुना से भी ज्यादा रिटर्न मिला था 

कंपनी ने 2022 में 16 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था और 2023 में 51 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था इस साल कंपनी का रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद हैं।  

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछली 5 सालो में 1,820% रिटर्न दिया हैं। 

कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार कर रही हैं और कंपनी कर्ज मुक्त हैं लेकिन किसी भी कंपनी की एक चीज देख कर कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए आप इस स्टॉक पर वन टाइम रिसर्च कर सकते हैं 

Shalimar Productions Ltd

कर्ज मुक्त स्टॉक अंडर ₹1 रुपए के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Shalimar Productions Ltd हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 62 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹0.63 पैसे पर ट्रेड कर रहा हैं 

शालीमार प्रोडक्शंस लिमिटेड की शुरुवात 1985 हुई थीं यह कंपनी फिल्म निर्माण के व्यवसाय में है। कंपनी ने कई तरह के फिल्मों का निर्माण किया, जैसे “दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे” और “हम आपके हैं कौन”, जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा गईं। इस के अलावा कंपनी के टीवी कार्यक्रमों भी मशूर हैं जिस में शामिल हैं की श्रीमान श्रीमती” और “कहानी घर घर की” शामिल हैं।

कंपनी ने 2020 में खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म, एनजॉयमैक्स लॉन्च किया, जो तेजी से बढ़ते भारतीय ओटीटी बाजार में अपनी जगह बना रहा है।

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 28.57% रिटर्न दिया हैं। 
  • कंपनी ने रेवेन्यू 2020, 2021, और 2022 में 4 करोड़ रेवेन्यू जेनरेट किया  हैं और 2023 में 2 करोड़ रेवेन्यू जेनरेट किया हैं। 
  • कंपनी के पास 104 करोड़ रुपए एसेट्स हैं। 

G V Films Ltd

Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee के लिस्ट में तीसरे नंबर पर G V Films Ltd हैं नाम से ही पता चल रहा हैं की कंपनी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं कंपनी की बाजार पूंजीकरण 64 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹0.70 पैसे पर ट्रेड कर रहा हैं 

जीवी फिल्म्स लिमिटेड की स्थापना 1989 में श्री जी वेंकटेश्वरन ने की थी, कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित हैं यह कंपनी विभिन्न भाषाओं की फ़ीचर फ़िल्मों के निर्माण, वितरण और प्रदर्शन में शामिल है। कंपनी ने मौना रागम”, “अग्नि नक्षत्रम”, “नायगन”, “थलपति”, “अंजली”, “इंदिरा”, “तमिज़ान” और “चोक्कथंगम” जैसी हिट फिल्में बनाई हैं।

इस कंपनी के पास 14,000 से अधिक फिल्मों का एक विशाल पुस्तकालय है, जो कि मनोरंजन उद्योग में सबसे बड़ा संग्रह में से एक है और जीवी फिल्म्स भविष्य में डिजिटल स्ट्रीमिंग और वर्चुअल रियलिटी जैसे क्षेत्रों में विस्तार करने की योजना बना रही है। 

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 14% रिटर्न दिया हैं 

इस कंपनी ने 2020 में 12 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था moneycontrol.com के मुताबिक लेकिन कंपनी ने 2021 और 2022 में कोई भी रेवेन्यू जेनरेट नही किया हे और 2023 में 1 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया हैं 

वैसे कंपनी कर्ज मुक्त हैं आप सोच समझ कर निवेश करे कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्यू पुरी तरह से गिरा हुआ हैं। 

Hit Kit Global Solutions Ltd

Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee के लिस्ट में चौथे नंबर पर Hit Kit Global Solutions Ltd हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 3.22 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹0.87 पैसे पर ट्रेड कर रहा है। 

हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जिस की स्थापना 1988 में हुई थीं यह कंपनी कृषि-व्यवसाय में हैं मतलब कंपनी सीधे किसानों से सब्जियां प्राप्त करती है और उन्हें सब्जी मंडियों में बेचती है।

हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। कंपनी में पिछले कुछ दशकों में काफी बदलाव देखे हैं कंपनी हमेशा नए अवसरों की तलाश में रहती है और देश के किसानों की बेहतरी के लिए काम करती है।

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर होल्डिंग 9.81% जी काफी कम हैं। 
  • इस शेयर ने पीछले 5 सालो में 335% रिटर्न दिया हैं। 

Cistro Telelink Ltd

Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee के लिस्ट में 5 नंबर पर Cistro Telelink Ltd हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 3.23 करोड़ रुपए हैं और यह स्टॉक ₹0.63 पैसे पर ट्रेड कर रहा हैं। 

Cistro टेलीलिंक लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो टेलीकम्युनिकेशन सेवाएं प्रदान करती हैं स्थापना 1995 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।

कंपनी फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क, टेलीफोन सेवाएं और डेटा सेवाएं जैसी काफी सारी सेवाए प्रदान करती हैं। भारतीय टेलीकॉम बाजार अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और सिस्ट्रो टेलीलिंक को बाजार में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए लगातार अपने बिजनेस का विस्तार करना होगा

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • इस स्टॉक ने 5 सालो में 200% रिटर्न दिया हैं। 
  • प्रमोटर के पास 0.78% होल्डिंग हैं और पब्लिक के पास 99.22% होल्डिंग हैं। 

Amerise Biosciences Ltd

Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee के लिस्ट में 6 नंबर पर Amerise Biosciences Ltd

 हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 5.42 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹0.85 पैसे पर ट्रेड कर रहा है 

एमेरिस बायोसाइंसेज लिमिटेड की शुरुवात 1984 में हुई थीं इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है। कंपनी संक्रामक रोग और ऑन्कोलॉजी सहित थेरेपी क्षेत्रों में दवाइयाँ बनाती है।

कंपनी के प्रमुख उत्पादन में शामिल है एंटीबायोटिक्स: अमोक्सिसिलिन, क्लैरिथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लॉक्सासिन, ग्लूसफेज (मेटफॉर्मिन, एंटीफंगल, फ्लुकोनाजोल, इट्राकोनाजोल, हाइड्रोक्लोराइड और ग्लूसकोम्ब जैसे उत्पादन शामिल हैं।

  • कंपनी 20 से अधिक देशों में निर्यात करता है।
  • कंपनी पर 9 लाख की उधारी हैं। 
  • प्रमोटर के पास 0% शेयर होल्डिंग हैं और पब्लिक के पास 100% शेयर होल्डिंग हैं 
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में ना के बराबर रिटर्न दिया हैं। 

यह स्टॉक 2022 में 2 रुपए पर ट्रेड कर रहा था लेकिन बाद में निचे गिरते–गिरते चला गया 

Excel Realty N Infra Ltd

Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee के लिस्ट में 7 नंबर पर Excel Realty N Infra Ltd  हैं कंपनी की बाजार पूंजीकरण 70 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹0.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

एक्सेल रियल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड की स्थापित 2002 में स्थित इसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में है। यह कंपनी कमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर काम करती हैं कंपनी के प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट, टाउनहाउस, ऑफिस स्पेस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और लॉजिस्टिक्स पार्क शामिल हैं। 

  • कंपनी पर 7 लाख का कर्ज हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 66.67% रिटर्न दिया हैं। 
  • प्रमोटर के पास 19.99% शेयर होल्डिंग हैं और पब्लिक के पास 79.96% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • तीन सालो में कंपनी ने 165% की प्रॉफिट ग्रोथ की हैं 

Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee List

Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee Share Price Debt/Equity
Visagar Financial Services Ltd₹0.99
Shalimar Productions Ltd₹0.630.00
G V Films Ltd₹0.700.53
Hit Kit Global Solutions Ltd₹0.870.01
Cistro Telelink Ltd₹0.630.02
Amerise Biosciences Ltd₹0.85
Excel Realty N Infra Ltd₹0.500.00

FAQ

Q. ₹1 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक में निवेश करना चाहिए या नही ?

Ans : दोस्तो कोई भी स्टॉक हो चाहे वह 1 रुपए वाला स्टॉक हो या 500 रुपए वाला स्टॉक हो निवेश करने से पहले कंपनी के बिजनेस मॉडल को समजकर और ग्रोथ को देखकर निवेश करे…

Q. Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee

Ans : Visagar Financial Services Ltd, Shalimar Productions Ltd, G V Films Ltd Hit Kit Global Solutions Ltd, Cistro Telelink Ltd, Amerise Biosciences Ltd, Excel Realty N Infra Ltd

अन्य पढ़े 👇

EV penny stocks India below 1 rupee 

Best Pharma Stocks Under 100 rs 

बेस्ट गवर्नमेंट पेनी स्टॉक 

Spread the love

Leave a Comment