Best Green Energy Penny Stocks in India 2024 

Rate this post

Best Green Energy Penny Stocks in India 

दोस्तो ग्रीन एनर्जी जिसे हम रिन्यूएबल एनर्जी भी कहते हैं एक ऐसा सेकेटर जिस पर हमारी सरकार फोकस और काम कर रही हैं और इस सेक्टर की डिमांड बोहोत तेजिस ग्रो हो रही हैं

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के एक आर्टिकल के मुताबिक़ 2027 तक ग्लोबल रिन्यूएबल पॉवर कैपेसिटी 2400 गीगावॉट्स GS होने कि संभावना हैं। 

आज हम रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े Best Green Energy Penny Stocks in India के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं। 

Suzlon Energy Ltd

Best Green Energy Penny Stocks in India के लिस्ट में पहले नंबर पर Suzlon Energy Ltd हैं कंपनी की बाजार पूंजीकरण 58,570 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹43 रुपए पर ट्रेड कर रहा है 

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थीं यह भारत की एक प्रमुख पवन ऊर्जा कंपनी है, जो देश में स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा सॉल्यूशन के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

यह कंपनी देश में सबसे बड़ी पवन ऊर्जा उत्पादक  और डेवलपर है, जिसने 17 GW से अधिक क्षमता के साथ 15,000 से अधिक विंड टर्बाइन स्थापित किए हैं।

सुजलॉन ने 20,290 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ 17 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और 111 से अधिक पवन फार्मों का विकास किया है।

सुजलॉन आने वाले वर्षों में अपनी क्षमता को और बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे भारत को रिन्यूएबल एनर्जी का ग्लोबल सेंटर बनाने में मदद मिलेगी।

  • पिछले तीन सालो में कंपनी के रेवेन्यू में 112% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के सेल्स में उतारा चढ़ाव देखने को मिलता हैं।
  • ROCE 20.8% हैं ROE 0% हैं।  
  • कंपनी के प्रॉफिट में पिछले तीन सालो में 336% ग्रोथ हुई हैं
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 782% रिटर्न दिया हैं। 

Ujaas Energy Ltd

Best Green Energy Penny Stocks in India के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Ujaas Energy Ltd हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 45 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹2.25 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

उजास एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 1979 में हुई थी यह कंपनी भी रिन्यूएबल एनर्जी के अंदर बिजनेस करती हैं जो हमे कंपनी के नाम से ही पता चलता हैं। 

कंपनी ने अब तक भारत के विभिन्न राज्यों में 50 मेगावाट से अधिक क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों का विकास किया है और ट्रांसफॉर्मर निर्माण में कंपनी एक स्थापित ब्रांड है और देश भर में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

पीछले कुच सालो से कंपनी का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है कंपनी का प्रॉफिट, रेवेन्यू, और सेल्स भी गिर रही हैं लेकिन कंपनी कर्ज मुक्त हैं तो आप इस शेयर पर रिसर्च कर सकते हैं वैसे पेनी स्टॉक में निवेश करना रिस्की होता हैं पर यहां पर हाई रिटर्न होता हैं। 

अन्य पढ़े 👉 Best Tata Shares For Long Term 

Surana Solar Ltd

बेस्ट ग्रीन एनर्जी पेनी स्टॉक के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Surana Solar Ltd है इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 174 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹35 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

सूरना सोलर लिमिटेड की स्थापना 2006 में हैदराबाद, भारत में की गई थी। यह कंपनी सौर पैनलों और सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल के निर्माण और बिक्री के बिजनेस में हैं। 

यह कंपनी सूरना सोलर” ब्रांड के तहत कंपनी भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूशन करती है। कंपनी के उत्पादन में सौर पैनलों, होम लाइटिंग सिस्टम, स्ट्रीट लाइटिंग उत्पादों और सौर लालटेन शामिल हैं इस के अलावा भी कंपनी कई तरह की सेवाए प्रदान करती हैं। 

कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रही है और और अधिक शक्तिशाली सौर मॉड्यूल लॉन्च करेगी इस के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने विस्तार करने की योजना बना रही हैं। 

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • कंपनी के प्रॉफिट, रेवेन्यू और सेल्स में उतार चढ़ाव देखने को मिला हैं। 
  • ROE 4.06% हैं और ROCE 5.70% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले 5 सालो में 311% रिटर्न दिया है। 

Urja Global Ltd

Best Green Energy Penny Stocks in India के लिस्ट में चौथे नंबर पर Urja Global Ltd हैं यह शेयर ₹17 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं और कंपनी की मार्केट कैप 934 करोड़ रुपए हैं। 

उर्जा ग्लोबल लिमिटेड की स्थापना 1992 में की गई थी। यह कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, ऑपरेशन और मेंटेनेंस में अडेप्ट है।

कंपनी भारत के विभिन्न राज्यों में 500 मेगावाट से अधिक क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट का डेवलपमेंट ओनरशिप और ऑपरेशन करती हैं। 

उर्जा ग्लोबल का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में अपनी सौर ऊर्जा क्षमता को दोगुना करना है। इस साथ ऊर्जा पैनलों और इनवर्टरों के निर्माण में अपनी क्षमता का विस्तार करने की भी योजना बना रही है।

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • प्रमोटर के पास 22.56% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • कंपनी के रेवेन्यू, प्रॉफिट और सेल्स में उतारा चढ़ाव देखने को मिला हैं।  
  • इस स्टॉक ने पिछले  पाच सालो में 521% रिटर्न दिया हैं। 

Tarini International Ltd

Best Green Energy Penny Stocks in India के लिस्ट में 5 नंबर पर Tarini International Ltd हैं कंपनी की बाजार पूंजीकरण 14 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹14 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

तारिणी इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना 1999 में हुईं थीं एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में हुई और बाद में 2011 में लिमिटेड कंपनी बन गई।

कंपनी मुख्य रूप से तीन सेवाएं प्रदान करती है जैसे कल्पना, डिजाइन और इंजीनियरिंग और मध्यम आकार (5 मेगावाट से 100 मेगावाट) जलविद्युत प्रोजेक्ट काम कर रही हैं।  

कंपनी के इंटरनेशनल ने पूरे भारत में 50 से अधिक जलविद्युत प्रोजेक्ट के विकास में योगदान दिया है और कंपनी के पास इंजीनियरों और तकनीशियनों की एक मजबूत टीम है।

  • कंपनी पर 80 लाख का कर्जा हैं 
  • कंपनी के रेवेन्यू, प्रॉफिट और सेल्स में उतार चढ़ाव देखने को मिला हैं। 
  • प्रमोटर के पास 69% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पाच सालो में 33% रिटर्न दिया हैं। 

SRM Energy Ltd 

Best Green Energy Penny Stocks in India के लिस्ट में 6 नंबर पर SRM Energy Ltd हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 16 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹18 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

एसआरएम एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 2019 में चेन्नई, तमिलनाडु में हुई थी कंपनी मुख्य रूप से दो तरह की सेवाएं प्रदान करती है सौर ऊर्जा प्लांट्स डेवलपमेंट और बिजली को ग्रिड को बेचती है।

कंपनी के पास लगभग 10 मेगावाट की ऑपरेशन क्षमता है और 40 मेगावाट से अधिक क्षमता के विकास की योजना बना रही है इस के साथ तमिलनाडु के अलावा अन्य राज्यों में भी विस्तार करने की योजना बना रही है।

  • कंपनी कर्ज मुक्त हैं। 
  • ticker.finology.in के मुताबिक कंपनी की सेल्स काफी गिरी हुई हैं। इस साथ कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्यू भी डाउन हो रहा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 71% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • पिछले 5 सालो में इस स्टॉक ने 371% रिटर्न दिया हैं 

Indosolar Ltd

Best Green Energy Penny Stocks in India के लिस्ट में 7 नंबर पर Indosolar Ltd हैं कंपनी की बाजार पूंजीकरण 123 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹3.3 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

इंडोसोलर लिमिटेड की स्थापना 2008 में चेन्नई, तमिलनाडु में हुई थी यह कंपनी मुख्य रूप से तीन तरह की सेवाएं प्रदान करती है सौर ऊर्जा प्लांट ग्रोथ, इंजीनियरिंग और सौर ऊर्जा प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन यह सेवा प्रदान करती हैं। 

कंपनी भारत के 18 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। कंपनी के पास लगभग 500 मेगावाट की ऑपरेशन क्षमता है और 600 मेगावाट से अधिक क्षमता के विकास की योजना बना रही है।

  • कंपनी की सेल्स बढ़ रही हैं लेकिन कंपनी रेवेन्यू डाउन चल रहा हैं। 
  • कंपनी पर 9 लाख का कर्जा हैं। 
  • पीछले तीन सालो में कंपनी के प्रॉफिट में 33% ग्रोथ हुई है। 

Green Energy Penny Stocks in India List

Green Energy Penny Stocks in India Share Price
Suzlon Energy Ltd₹43
Ujaas Energy Ltd₹2.25
Surana Solar Ltd₹35
Urja Global Ltd₹17
Tarini International Ltd₹14
SRM Energy Ord Shs₹18
Indosolar Ltd₹3.3

हमारी राय

दोस्तो आज हमने जो रिन्यूएबल एनर्जी पेनी स्टॉक बताए हैं उन स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें क्युकी पेनी स्टॉक में हाई रिटर्न के साथ हाई रिस्क भी होता हैं तो पेनी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

में आशा करता हु की Best Green Energy Penny Stocks in India के बारे में विस्तार से जानकारी मिली होगी अगर आपका कोई सवाल हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

FAQ

Q. Green Energy Penny Stocks in India

Ans : Suzlon Energy Ltd, Ujaas Energy Ltd

Surana Solar Ltd, Urja Global Ltd, Tarini International Ltd, SRM Energy Ord Shs, Indosolar Ltd

अन्य पढ़े 👇

Debt Free Penny Stocks Below 1 Rupee

Adani Penny Stocks List 

कैंडलस्टिक क्या होते हैं 

Spread the love

Leave a Comment