इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने? सबसे आसान तरीका 

Rate this post
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने

दोस्तो आज हम इस पोस्ट में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छे स्टॉक कैसे चुने इस के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं

दोस्तो इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कोई भी शेयर अच्छा या बुरा नहीं होता यहा पर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता टाइमिंग  क्युकी अपने उस शेयर को किस टाइम पर खरीदा और कब बेचा क्योंकि अगर आप ऐसा शेयर भी चूज कर लेते हैं 

जिसके फंडामेंटल भी अच्छे हैं और उस कंपनी पर कर्ज भी नहीं है और वह स्टॉक अच्छे रिटर्न भी देता है और मान लीजिए कि शेयर मार्केट का बेस्ट शेयर है लेकिन फिर भी दिन में एक न एक वक्त ऐसा आएगा जब उस शेयर की प्राइस गिरेगी फिर वह भले ही उठ जाए लेकिन दिन में  एक वक्त गिरेगी फिर उठेगी और फिर गिरेगी ऐसे ही शेयर बाजार काम करता हैं 

अब अपके मन में सवाल आया होगा कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कोई भी शेयर अच्छा या बुरा नहीं है तो हम किसी भी शेयर में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं तो ऐसा नहीं है कुछ महत्वपूर्ण बातें उस शेयर में होनी चाहिए जिसमें आप इंटरनेट ट्रेडिंग करने की सोच रहे हैं

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुने तो उनमें तीन क्वालिटी होनी चाहिए 

High Liquidity

सबसे पहली महत्वपूर्ण बात जो उस शेयर में होनी चाहिए वह हैं High Liquidity हाई लिक्विडिटी का मतलब होता हैं कि उस में बायर और सेलर ज्यादा होने चाहिए क्योंकि अगर बायर और सेलर कम होंगे तो हो सकता है कि जिस वक्त आप शेयर सेल करने की सोच रहे हैं उस वक्त पर आपको बायर ही ना मिले तो इस वजह से प्रॉब्लम आ सकती हैं 

तो आपको ऐसे स्टॉक चूज करने चाहिए जिसमें लिक्विडिटी ज्यादा हो जनवरली जो कंपनी जितनी ज्यादा बड़ी होती है उसमें उतनी ज्यादा लिक्विडिटी होती है और उसमें उतने ज्यादा बायर और सेलर्स होते हैं तो इस केस में आपको बड़ी कंपनी को सिलेक्ट करना चाहिए 

Mid to High Volatility

 दुसरी महत्वपूर्ण बात जो उस स्टॉक में होनी चाहिए Mid to High Volatility मिड टू हाई वोलेटिलिट का मतलब हैं कि उसकी प्राइस ज्यादा चेंज होनी चाहिए अगर कोई ऐसा स्टॉक है जिसकी प्राइस बढ़िया घाट नहीं रही है तो उस स्टॉक को बाय करके क्या मतलब क्योंकि जब तक प्राइस बढ़ गई नहीं तब तक आपका फायदा नहीं होगा

तो ऐसा स्टॉप चूज करें जो हाई वोलेटिलिट हो यानी की उसकी प्राइस ज्यादा घटती और बढ़ती हो इस केस में भी अपको लार्ज कैप स्टॉक को ही चूज करना चाहिए क्योंकि उनकी प्राइस में अच्छा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। 

News Sensitive

तीसरी महत्वपूर्ण बात जो उस स्टॉक में होनी चाहिए News Sensitive मतलब जब कोई न्यूज़ आती हैं उस स्टॉक से रिलेटेड उस न्यूज का उस स्टॉक पर इफैक्ट पड़ना चाहिए अगर कोइ अच्छी खबर आती हैं तो शेयर की प्राइस बढ़नी चाहिए और बुरी खबर आती हैं तो उस शेयर की प्राइस घटनी चाहिए 

अब अपके मन में सवाल आया होगा की न्यूज सेंसिटिव कौन से स्टॉक होते हैं तो न्यूज सेंसिटिव स्टॉक वही होते हैं जिन के बारे में न्यूज आती हैं और न्यूज किनके के बारे आती हैं जो स्टॉक पपुलर होते हैं तो यहां पर भी लार्ज कैप स्टॉक सही बैठते हैं। 

तो इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए जब आप स्टॉक को चूज करते हैं तो उसमें तीन क्वालिटीज होनी चाहिए और इन क्वालिटी को एक ही शब्द में कहे तो जो लैंडस्केप स्टॉक होते हैं आपको उन स्टॉक में ही इंटरनेट ट्रेडिंग करनी चाहिए क्योंकि लार्ज कैप स्टॉक हाई वोलेटिलिट होते हैं उन में हाई लिक्विडिटी होती हैं और वह न्यूज सेंसिटिव भी होते हैं 

यह क्वालिटी नही होनी चाहिए 

Small Cap Stock 

तो सबसे पहली कमी जो उस स्टॉक में नही होने चाहिए तो यह है की वह स्टॉक स्मॉल कैप नही होना चाहिए मिड कैप भी चल जाएगा और लार्ज कैप बेस्ट होते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग केलिए

Upper and Lower Circuit

दुसरी कमी जो उस स्टॉक में नही होनी चाहिए की वह स्टॉक अपर सर्किट और लोअर सर्किट को जल्दी हिट करें अगर उसमें जल्दी अपर सर्किट या लोअर सर्किट लगेगा तो आपको बाय और सेल करने में प्रॉब्लम आएगी तो फिर से कहूंगा लार्ज कैप स्टॉक में यह प्रॉब्लम नहीं आती हैं 

अन्य पढ़े 👉 ZERO बॅलन्स में ट्रेडिंग कैसे करें

इंट्राडे ट्रेडिंग केलिए स्टॉक कैसे सिलेक्ट करे 

इंट्राडे ट्रेडिंग केलिए स्टॉक चूज करने के तीन तरीके हैं सबसे पहला हैं की आप कुच बडी कंपनी को सिलेक्ट करे जैसे

  • Wipro
  • TCS
  • ITC
  • HCL Tech
  • HUL
  • Bharati Airtel
  • Infosys
  • Tata motors 

इन में से कुच कंपनी आप सिलेक्ट कर लिजिए और उन से रिलेटेड सारी जानकारी रखिए उनसे रिलेटेड न्यूज अगर वह कंपनी कुछ नया करने जा रही हैं तो वह जानकारी आपको पता होनी चाहिए 

अप अगर उस कंपनी के बारे में सारी इनफॉरमेशन रखेंगे तो आपको पता होगा कि उसकी प्राइस बढ़ेगी या घटेगी अगर आपको पता हैं की उस कंपनी के बारे कोई न्यूज़ आने वाली हैं तो आप उस हिसाब से डिसीजन ले सकते हैं 

उपर मैने आपको इन कंपनी के नाम इस लिए बताए हैं क्युकी हजारों कंपनिज हैं आप हर कंपनी की न्यूज नही पता रख सकते आप 5-10 कंपनीज सिलेक्ट करके रखिए और उन से रिलेटेड न्यूज हैं उन पर नज़र रखिए जिस दिन अपको पता होगा की इस में अच्छी खबर आने वाली हैं तो आप उस शेयर में ट्रेड ले सकते हैं 

सेक्टर के बेसिस पर शेयर चूज करना

अपने सुना होगा आज फार्मास्यूटिकल सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं आज टेक सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर रहा है तो जिस दिन आपको पता चलता है की टेक सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर रहे तो आप उसे दिन टेक रिलेटेड शेयर चूज कर सकते हैं जिस दिन आपको पता चलता है कि आज भारत में फार्मास्यूटिकल सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर रहे तो उसे दिन आप फार्मा सेक्टर से रिलेटेड शेयर बाय कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे सेक्टर है तो आप सेक्टर के बेसेस पर भी स्टॉक चूज कर सकते हैं। 

Top Gainers OR Top Losers

अगर अपने कोई भी शेयर सिलेक्ट करके नहीं रखा है और आपको यह भी नहीं पता कि स्टॉक कैसे सेलेक्ट करते हैं और आपको बस इंट्राडे ट्रेडिंग करनी है और आपको कोई अच्छा शेयर चाहिए तो आप गूगल में जाकर सर्च कीजिए Top Gainers Today तो आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट खुल कर आएंगे आप NSE की वेबसाइट पर दे सकते हैं BSE के वेबसाइट पर देख सकते हैं और इसके अलावा बहुत पॉपुलर वेबसाइट moneycontrol.com पर भी देख सकते हैं। 

आप moneycontrol.com वेबसाईट खोलोगे तो आप को Top Gainers पूरी लिस्ट दिखेगी टॉप गैनर्स मतलब आज मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयर तो आप उन शेयर को चूज कर सकते हैं और उन शेयर में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं। 

हमारी राय

जब भी आपकी इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो स्टॉपलॉस और टारगेट ज़रूर डिसाइड करें के इंट्राडे ट्रेडिंग करे अगर आप स्टॉप प्लस नहीं लगाएंगे तब आपको नुकसान होने के चांसेस ज्यादा हो जाएंगे और आप अपना टारगेट डिसाइड नहीं करेंगे तो हो सकता हैं की एक दिन आप अच्छे पैसे कमा ले लेकिन ज्यादा तर केस में नुकसान होने के चांसेज ज्यादा होते हैं तो इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉपलॉस और टारगेट ज़रूर डिसाइड करें तभी इंट्राडे ट्रेडिंग करे 

FAQ

Q. बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक कौन से है?

Ans : TCS, ITC, HCL Tech, HUL, Bharati Airtel, Infosys, Tata motors 

Q. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कोई भी स्टॉक चुने तो उनमें तीन क्वालिटी होनी चाहिए

Ans : High Liquidity, Mid to High Volatility, News Sensitive

अन्य पढ़े 👇

आज के लिए 10 बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक

ट्रेडिंग के लिए 7 बेस्ट बुक्स 

बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स  

Spread the love

Leave a Comment