आज के लिए 10 बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक 2024 | Best Intraday Trading Stocks For Today

Rate this post

Best Intraday Trading Stocks For Today

अगर आप भी इंट्राडे ट्रेडिंग केलिए अच्छा स्टॉक ढूंढ रहे है तो में आपको बता दूं कि इंट्राडे ट्रेडिंग केलिए कोई भी स्टॉक अच्छा या बुरा नहीं होता ज्यादा जो मैटर करता है उसकी टाइमिंग साथ ही अपने उस शेयर को कब ख़रीदा और कब बेचा अगर आपने ऐसा शेयर चूज कर लिया है जिसके फंडामेंटल अच्छे हैं और रिटर्न भी अच्छा देता है लेकिन वह शेयर दिन में एक ना एक बार डाउन होगा ही होगा और फिर बढ़ेगा इसी तरह शेयर मार्केट काम करता है 

अगर आप इंडिया का बेस्ट शेयर भी खरीद ले आपको लॉस होगा ही होगा शेयर मार्केट में टाइमिंग बोहोत मैटर करती है अब आपके मन में सवाल आए होगा की इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए कोई भी शेयर अछा या बुरा नहीं है तो हम किसी भी शेयर मे ट्रेडिंग कर सकते हैं ऐसा नहीं है ट्रेडिंग करने केलिए उस शेयर मे कुछ क्वालिटी होना आवश्यक है तब आप उस शेयर में ट्रेड कर सकते क्वालिटी जानने केलिए आपको यह पोस्ट अच्छी तरह से पढ़नी होगी 

 तो चलिए जानते है best intraday trading stocks  के बारे में पुरी जानकारी 

इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए स्टॉक कैसे चुने?

इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए अच्छा स्टॉक चुने केलिए नीचे दिए हुए प्वाइंट को अच्छे से समझना है 

  • आप इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए सेक्टर के हिसाब से शेयर चुन सकते हो जैस की आपने सुना होगा की आज फार्मेसी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं आज टैक् सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिस दिन आप को पता चलता है की आज टैक् सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उस दिन टेक से रिलेटेड शेयर मे आप ट्रेड कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे सेक्टर है तो आप सेक्टर के हिसाब से भी शेयर चुन सकते है यह भी इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए शेयर डूंडने का अच्छा ऑप्शन है।
  • इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए शेयर ढूंढने का दूसरा तरीका 
  • High liquidity : हाई लिक्विडिटी का मतलब उसमे buyr और sellr बोहोत ज्यादा होने चाहिए जब होसकता है की जब आप उसे सैल करने केलिए जाओ तो आपको buyr ना मिले तो आपको High liquidity शेयर को खरीद ना चाहिहे मतलब लार्ज कंपनी के शेयर आपको buy करने चाहिए
  • Mid to High volatility mis : मिड टू हाई वोलेटिलिट मतलब उस शेयर की प्राइस हर समय बदलती रहनी चाहिए अगर ऐसा शेयर है जिसकी प्राइस बढ़ती भी नहीं और घटी ती भी नहीं तो आपका फायदा भी नही होगा तो फिर ऐसा शेयर चूज करे वह मिड टू हाई वोलेटिलिट हो यानी की जिसकी प्राइस ज्यादा घटती है और ज्यादा बढ़ती है 
  • News sensitive: न्यूज सेंसिटिव मतलब जभी कोई न्यूज़ अति है उस शेयर के ऊपर तो उस शेयर की प्राइस में एफेक्ट होना चाहिए अगर किसी स्टॉक के बारे में अच्छी खबर आइए तो उस शेर की प्राइस बढ़नी चाहिए और बुरी खबर आइए तो शेयर की प्राइस गिरने चाहिए इसी का फ़ायदा आप ट्रेडिंग करने केलिए यूज कर सकते हैं और ज्यादा प्रोफिट बना सकते है।

आब आपके मन मे सवाल आया होगा की न्यूज सेंसिटिव शेयर कैसे ढूंढे तो न्यूज सेंसिटिव वही शेयर होते है जिनके बारे मे हर समय न्यूज आती है हो पपुलर कंपनिया होती है 

उदा : उदाहरण के तौर पे vada फोन और idea फंडा मेंटली बिल्कुल भी अच्छी कंपनी नहीं है लेकिन इंट्रा डे के हिसाब से यह कंपनी अच्छी है किवकी जभी कोई न्यूज़ अति है उसकी प्राइस बढ़ जाति है और घटती भी है 

इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए आप कोई भी स्टॉक ख़रीद ते है उसमे यह तीन कॉलिटी होनी अवशयक है। तो में आपको बता दूं की जो लार्ज स्टॉक होते है उसमे आपको ट्रेडिंग करनी चाहिए है। 

हमने जान की इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए कोंसे स्टॉक चूने  और उन में कोंसी क्वालिटी होनी चाहिए यह जाना 

 तो अब हम जानते हैं best intraday trading stocks कैसे ढूंढे

  • इंट्रा डे ट्रेडिंग स्टॉक ढूंढने के तीन तरीके हैं कुच बडी कंपनी के स्टॉक पे नजर रखो Tata Motors, ITC , Infosys, Wipro, HCL Tech , Zee Entertainment, TCS, HUL इन मैसे कुच कंपनीया आप सिलेक्ट करके रखिए उनपर आपकी हमेश नजर होनी चाहिए जैस की कंपनी कुच करने ज्या रही है हो पता होना चाहिए तो फिर आपको पता होगा की उस शेयर की प्राइस बढ़ेगी या घटेगी तभी आप उस शेयर को buy कर सकते हैं और प्रॉफिट बना सकते है उस कंपनी की हार रोज न्यूज चेक कीजिए 
  • सबसे आसान शेयर सिलेक्ट करने का मेथड अगर आपने कोई शेयर सिलेक्ट करके नही रखा आपको उसके न्यूज के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप Top gainers/ Top looser s इस्तमाल कर सकते हैं
  • इस में आपको सिर्फ गूगल में ज्याकर सर्च करना है Top gainers Today तो फिर आपको बोहोत सारी वेबसाइट दिखाई देंगी उसमे ज्याकर आप चेक कर सकते है वहा पर शेयर की पुरी लिस्ट मिल ज्यागी वैसे ही Top looser s today का इस्तमाल करे है 

अगर आप इंट्रा डे ट्रेडिंग करने से पहले stoploss और Target डिसाइड नही करते तो आपको जरूर डिसाइड करें इस में आपको लॉस होने की काफी कम संभावना होती है अगर आप stoploss नही डिसाइड करेंगे तो आप को loss होने की संभावना ज्यादा होती है और अगर आप Target डिसाइड नही करेंगे तोभी आपको लॉस होने की संभावना होती है इसी लिए इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए stoploss और Target जरूर डिसाइड करें 

इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए स्टॉक इसी तरह चूने ज्याता हैं अगर आप इन बातो का ध्यान रखते हों तो आपको इंट्रा डे में ट्रेड करने से लॉस नही होगा 

आज केलिए इंट्रा डे ट्रेडिंग स्टॉक (Today best intraday trading stocks in Hindi)

अगर आप आज केलिए इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए स्टॉक ढूंढ रहे है तो हमने इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए बेस्ट स्टॉक निचे दिए हैं 

1.Tata Motors

अगर आप इंट्रा डे में ट्रेडिंग करने केलिए अच्छा स्टॉक ढूंढ रहे है तो आज केलिए सबसे अच्छा ट्रेडिंग स्टॉक Tata Motors हो सकता है यह स्टॉक अभी ₹494 रूपए पर ट्रेड कर रहा है इस की मार्केट कैप 1,63,748 करोड़ है यह स्टॉक ऑटोमोबाइल सेक्टर का सबसे बड़े स्टॉक मैसे एक  है 

यह शेयर इलेक्ट्रिक वाहनों में आता है इसी लिए हार रोज न्यूज में राहता है अगर आप इलेक्ट्रिक वाहनों में इंटरेस्टेड है तो आप इस शेयर को खरीद सकते हैं ।

जब कोई ऑटोमोबाइल सेक्टर में न्यूज़ आई तो आपको पता होना चाहिए की आज शेयर नीचे जाने वाला है या ऊपर जाने वाला है अगर ऊपर ज्याने वाला है तो आप  ट्रेड करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है

यह स्टॉक बहुराष्ट्रीय उपलब्ध है और यह स्टॉक ट्रेडर को काफी अच्छा रिटन देता है आप चाहो तो इसे खरीद सकते है।

2.Tata Steel

दूसरे नंबर पे फिरसे tata कंपनी का शेयर आता है Tata Steel एशिया की पहली इंटरेटेड प्राइवेट स्टील कंपनी है अभी यह स्टॉक ₹108 पर ट्रेड कर रहा है और इस की मार्केट कैप 1.31,381 करोड़ है 

दोस्तो में आपको बता दू की Tata Steel भारत के GDP को काफी बढ़ाती हैं किसी वक्त  टाटा ने इस कंपनी को बचाने केलिए अपने  घर के गहने तक भेज दिए थे तो आप इस में लंबे समय तक भी शेयर ख़रीद सकते है।

Steel के मामले में यह कंपनी काफी बडी है अगर आप इस में ट्रेड करना चाहते हो तो आप ट्रेड कर सकते हो लेकिन  ट्रेड करने से पहले इस स्टॉक पे आपको हमेशा नज़र रखनी है क्या न्यूज आ रहि हैं इस स्टॉक के बारे में कंपनी क्या बड़ा कर रहि है आदि जानकारी होनी अवशक है तभी आप इस स्टॉक में ट्रेड करे यह स्टॉक काफी अच्छा रिटन देती है 

3.ITC

आज इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए तिसरा सबसे अच्छा स्टॉक ITC है यह स्टॉक अभी 396 पर ट्रेड कर रहा है और इस की मार्केट कैप 4,91,960 करोड़ है 

ITC कंपनी होटल, पेपर बोर्ड, पैकेजिंग , एग्रीकल्चर और ऐसे ही बोहोत सारे बिजनेस करती है कंपनी के 25 मदर ब्रांड है जोकि अलग-अलग नाम से इंडिया और अलग देशों में काम करती है 

अगर आप होटल, पेपर बोर्ड, पैकेजिंग , एग्रीकल्चर में अच्छा जानकारी रखते हैं तो आप ITC स्टॉक में ट्रेड कर सकते हैं।

4.Infosys

आगर आपने Infosys शेयर को 10 या 5 साल पहले 100 शेयर खरीदे होते तो आज आप करोड़ पति होते Infosys शेयर मे जिन लोगों ने इन्वेस्ट किया उनको काफी अच्छा प्रोफिट हुवा है 

यह कंपनी कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी, आउटसोर्सिंग और डिजीटल मार्केटिंग और बोहोत सारे बिजनेसेस करते हैं Infosys का शेयर अभी ₹1,406 रूपए पर ट्रेड कर रहा है और इस की मार्केट कैप 5,83,472 करोड़ है 

अगर आप इस शेयर मे  इंट्रा डे ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको इस शेयर में हमेशा नज़र रखनी है इस शेयर में क्या न्यूज आ रही है इस की प्राइस कब बढ़ती है कब घटती उसपर अच्छी तरह नज़र रखनी है यह शेयर काफी ज्यादा प्रोफिटेब हैं साथ ही काफी अच्छा रिटन देता है 

आज इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए  Infosys स्टॉक अच्छा स्टॉक है इस में आप आज इंट्रा डे ट्रेडिंग कर सकते हैं 

5.Wipro

आज ट्रेडिंग करने केलिए पचवा सबसे अच्छा स्टॉक Wipro है यह स्टॉक अभी 370 पर ट्रेड कर रहा है इस की मार्केट कैप 2,03,220 करोड़ है यह कंपनी आईटी परामर्श और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करती है 

अगर आप wipro स्टॉक में ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आप आज इस स्टॉक में ट्रेड कर सकते है यह शेयर काफी अच्छा रिटन देता है। 

wipro स्टॉक में ट्रेडिंग करने से पहले आपको उसमे कोंसी न्यूज आ रही है और उस न्यूज का स्टॉक पर क्या इनपैक्ट होने वाल है यह बात आपको पहलेस पता होना चाहिए मतलब शेयर बढ़े गा या घटेगा इस के बारे में जानकारी होनी जरूरी है 

6.HCL Tech

HCL Tech शेयर अभी 1.087 पर ट्रेड कर रहा है इस की मार्केट कैप 2,94,975 करोड़ है यह आईटी सेक्टर की पाच वी लार्जेज कंपनी है

2003 में इस स्टॉक की प्राइस ₹19 रूपए थी, 2015 में इस की प्राइस ₹400 रूपए थी और 2021 में यह स्टॉक ₹1300 रूपए पर ट्रेड कर रहा था और आज यह शेयर ₹1.087 पर ट्रेड कर रहा है आज ट्रेडिंग करने केलिए यह शेयर काफी अच्छा है 

इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा रिटन दिया हैं पिछले पाच सालो मे इस शेयर ने 221% रिटन दिया हैं आज ट्रेडिंग करने केलिए काफी अच्छा शेयर है 

7.Zee Entertainment

आज इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए 7 सबसे अच्छा शेयर Zee Entertainment है नाम से ही पता चल रहा है की यह शेयर एंटरटेनमेंट पर है

यह शेयर अभी ₹214 पर ट्रेड कर रहा है और इस का मार्केट कैप 20,517 करोड है ट्रेडर इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए इस शेयर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं 

यह शेयर फंडामेंटल काफी अच्छा नही है लिकिन इस में आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग कर सकते हैं लॉन्ग टर्म केलिए यह शेयर कभी भी गिर सकता है आप चाहो तो इस मे लॉन्ग टर्म इनवेस्ट कर सकते हैं 

8.TCS

यह टाटा ग्रुप का आईटी सेक्ट का सबसे बड़ा शेयर है यह कंपनी 50 सालो से कार्यरत हैं आज इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए काफी अच्छा शेयर है अगर आप आईटी सेक्ट की जानकारी रखते हो तो आप इस में ट्रेड कर सकते हैं

यह शेयर अभी 3,218 पर ट्रेड कर रहा है और इस की मार्केट कैप 11,77,483 करोड़ है यह शेयर लॉन्ग टर्म और आज ट्रेडिंग करने केलिए काफी अच्छा है

इस शेयर के प्राइस हिस्ट्री की बात करे तो इस की प्राइस 2004 में ₹850 रूपए थी और फिर बढते गिरते इस शेयर की प्राइस 2011 में ₹1165 रूपए थी और पिछले साल 2022 में इस शेयर की प्राइस ₹2879 रूपए थी और आज यह शेयर 3.210 पर ट्रेड कर रहा है इस शेयर ने बीते कुच सालो में काफी अच्छा रिटन दिया है और इस शेयर आप लॉन्ग टर्म केलिए ख़रीद सकते हैं 

9.JINDAL STEEL & POWER

आज इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए JINDAL STEEL & POWER एक अच्छा स्टॉक है यह स्टॉक अभी 561 रुपए ट्रेड कर रहा हैं और इस की मार्केट कैप 57,212 करोड़ है 

यह कंपनी बोहोत सारे देशों में कार्यरत हैं इस स्टॉक में आप इंट्रा डे ट्रेडिंग कर सकते हैं साथ ही आप इस स्टॉक को लंबे समय पर ख़रीद के रख सकते है 

यह स्टॉक  काफी अच्छा रिटन देता है लेकिन आप इस स्टॉक को फंडामेंटल और टेक्निकली एनालाइज करके तभी खरीदे ।

10.Bharti Airtel 

आगर आप इंट्रा डे ट्रेडिंग केलिए सबसे अच्छा स्टॉक ढूंढ रहे हैं तो आप केलिए Bharti Airtel सबसे अच्छा स्टॉक है यह स्टॉक अभी 768 पर ट्रेड कर रहा है और इस की मार्केट कैप 4,43,183 करोड़ है

Bharti Airtel टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है यह कंपनी 18 से ज्यादा देशों में बिजनेस करती है कंपनी ने आपने शेयर होल्डर को काफी अच्छा रिटन दिया है आगर आप चाहो तो इस स्टॉक में ट्रेड कर सकते हो यह कंपनी हमेशा न्यूज होने के कारण इस के स्टॉक के प्राइस में उतार चढ़ाव चलता रहता है।

इंट्रा डे ट्रेडिंग आज के लिए सबसे अच्छा स्टॉक की लिस्ट

स्टॉक का नाम स्टॉक की प्राइस 
Tata Motors494
Tata Steel108
ITC396
Infosys1,406
Wipro370
HCL Tech1,087
Zee Entertainment214
TCS3,218
JINDAL STEEL & POWER561
Bharati Airtel768

FAQ 

Q. आज इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा स्टॉक कोंसा हैं?

आज इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए सबसे अच्छे स्टॉक Tata Motors, Tata Steel, ITC, Infosys, Bharati Airtel, Zee Entertainment, TCS, Wipro, JINDAL STEEL & POWER, HCL Tech यह सबसे अच्छे स्टॉक है।

भारत में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कौन सा ब्रोकर सबसे अच्छा है?

भारत में इंट्राडे ट्रेडिंग केलिए सबसे अच्छा ब्रोकर ऐप प्रोस्टॉक्स, ज़ेरोधा, जेरोधा यह तीन ब्रोकर ऐप इंट्राडे ट्रेडिंग केलिए सबसे अच्छे ऐप है 

इंट्राडे में 10000 शेयर खरीद सकता हो क्या?

हा आप 10000 से ज्यादा इंट्राडे में शेयर खरीद सकते है। लेकिन खरीद ने से पहले उस शेयर के बारे मे पुरी जानकारी होनी आवश्यक है 

Conclusion

आज इंट्रा डे ट्रेडिंग करने केलिए हमने best intraday trading stocks के बारे में जानकारी दिए हैं अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करना ताकी आप के दोस्त भी बेस्ट इंट्रा डे ट्रेडिंग स्टॉक में ट्रेड कर सके धन्यवाद 🙏

अन्य पढ़े 👇

Adani Penny Stocks List 

Best gold stocks in india 

Tata Penny stocks under 10 rs

Spread the love

Leave a Comment