शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ( 7 बाते रखे ध्यान)

3/5 - (1 vote)

शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

काफी सारे नए इन्वेस्टर के मन में सवाल आता है कि शेयर को बाय करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखे ताकी वह अच्छा शेयर बाय करे  पाए 

तो आज हम इस पोस्ट में शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें इस के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं जो आपको शेयर खरीद ने से पहले जरुर ध्यान में रखनी चाहिए (What things should be kept in mind before buying shares)

चार्ट पैटर्न देखे

सबसे पहला पॉइंट है जो (चार्ट पैटर्न) जो सभी लोगो को पता है चार्ट पैटर्न दो तरह के होते हैं Long टर्म और Short टर्म आप लॉन्ग टर्म पैटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं 

लॉन्ग टर्म चार्ट पैटर्न को देखने केलिए आप सिंपली गूगल पर शेयर का नाम और आगे प्राइस लिखर सर्च कर सकते है सर्च करने के बाद मैक्सिमम पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको लॉन्ग टर्म का चार्ट पैटर्न देखने को मिलेगा 

लॉन्ग टर्म चार्ट पैटर्न से भी आप किसी भी शेयर को देख सकते हैं शेयर के उतार चढ़ाव को देख सकते हैं और शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं यह समज सकते हैं। 

प्रमोटर होल्डिंग जरूर देखे 

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले प्रमोटर होल्डिंग भी देखनी चाहिए प्रमोटर होल्डिंग प्रतिशत में देखी जाति हैं 50% से ज्यादा प्रमोटर होल्डिंग हो तो अच्छा माना जाता हैं लेकिन 50% होनी ही चाहिए यह जरुरी नही हैं क्युकी कुच कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग काफी कम है फिर भी वह कंपनीया अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दे रही हैं 

लेकिन 50% प्रमोटर होल्डिंग एक अच्छी शेयर माना जाता हैं। आप किसी भी शेयर की प्रमोटर होल्डिंग NSE India के वेबसाइट पर देख सकते हैं 

कंपनी ने कितने शेयर गिरवी रखे है

प्रमोटर प्लेज देखना भी काफी जरूरी हैं प्रमोटर प्लेज मतलब प्रमोटर ने गिरवी रखे हुए शेयर अगर किसी कंपनी के पास 80% शेयर हैं अगर कंपनी ने उन मे से कुच शेयर कंपनी ने गिरवी रखे तो यह सबसे बड़ा खरता होता हैं शेयर होल्डर के लिए 

प्रमोटर प्लेज गिरवी डेटा देखना भी काफी जरुरी हैं किसी भी कंपनी का प्रमोटर प्लेज डेटा 25% से कम हैं तो अच्छा कहा जाता हैं अगर 0% हैं तो बहुत अच्छा कहा जाता हैं

 प्रमोटर किसी भी बैंक से लोन लेते हैं और शेयर गिरवी रखते हैं अगर कंपनी ने लोन रिपे नहीं किया तो बैंक के पास पूरा अधिकार है कंपनी के शेयर बेचने का अगर बैंक ने शेयर बेच दिए तो शेयर प्राइस गिरने में टाइम नही लगेगा तो इसी लिए यह डेटा देखना काफी जरुरी हैं प्रमोटर प्लेज डेटा आप NSE India के वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कंपनी पर कितना कर्जे हैं

किसी भी कंपनी के शेयर खरीद ने से पहले उस कंपनी पर कितना कर्जा है यह भी देखना काफी जरूरी है अगर किसी कंपनी पर ज्यादा कर्जा हैं तो वह कंपनी रिस्की हो सकते हैं क्योंकि उन को इंटरेस्ट देना होता है तो उनका प्रॉफिट भी कम हो जाता हैं 

अगर कोई कंपनी पुरी तरह से DEBT फ्री हैं तो उस कंपनी को इंटरेस्ट नही देना होगा तो इसे कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ता हैं तो इस तरह के शेयर पर इन्वेस्टर्स निवेश करते हैं 

MF / FII / FPI / insurance होल्डिंग 

यह सभ देखने बाद अपको म्युचुअल फंड, फॉरेन निवेशक, फॉरेन पोर्टफोलियो और इंश्योरेंस कंपनी की होल्डिंग देखनी काफी जरुरी हैं क्योंकि इनकी थोड़ी बहुत होल्डिंग हो तो अच्छा कहा जाता है 

म्युचुअल फंड, फॉरेन निवेशक, फॉरेन पोर्टफोलियो और इंश्योरेंस इन का निवेश काफी मात्रा में होती हैं तो MF / FII / FPI / insurance होल्डिंग देखना भी काफी जरूरी हैं 

कंपनी की पुरी जानकारी देखे (About Company)

जिस भी शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में विस्तार से जाना काफी जरूरी हैं कंपनी किस बिजनेस में हैं कंपनी का बिजनेस कैसे चल रहा है और  कंपनी कितने प्रॉफिट कर रही या नही यह जरुर देखे 

 कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार कर रही हैं या नही यह भी जरूर देखे किसी भी कंपनी के बारे मे जाने केलिए आप कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

कंपनी का मेनेजमेंट कैसा है

 किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी का मेनेजमेंट कैसा है यह भी जरूर देखे मतलब कंपनी का चेयरमैन कोन है, कंपनी का CEO कोन हैं, कंपनी का MD कोन हैं और कंपनी का डायरेक्टर्स कोन हैं इस के बारे में जाना बहुत जरूरी हैं तो किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी का मैनेजमेंट जरूर देखें 

Conclusion

किसी भी शहर में निवेश करने से पहले आपको उपर दिए हुए बातो को ध्यान में रखना हैं अच्छा शेयर चुने केलिए अपको उपर दिए हुए बातो को जरूर ध्यान में रखना चाहिए 

 आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना और अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना 

FAQ

Q. शेयर खरीद ने से पहले क्या देखे?

Ans : शेयर खरीद ने से पहले इन बातो का ध्यान रखे चार्ट पैटर्न देखे, प्रमोटर होल्डिंग जरूर देखे, प्रमोटर प्लेज मतलब गिरवी रखे हुए शेयर जरूर देखे, कंपनी पर कितना कर्जा है यह देखे, MF / FII / FPI / insurance होल्डिंग देखे कंपनी के बारे में और कंपनी के मेनेजमेंट विस्तार से जाने 

अन्य पढ़े 

Market Order OR Limit Order In Hindi

Cash Flow Statement क्या हैं

फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है 

Spread the love

Leave a Comment