Best Tiles stocks in india 2024

Rate this post

Best Tiles stocks in india

दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Best Tiles stocks in india के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं अगर आप टाइल्स सेक्टर के अच्छे स्टॉक ढूंढ रहे हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़िएगा 

दोस्तो भारत में तेजी से हो रहे शहरीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से नए घरों, दफ्तरों और व्यावसायिक परिसरों की मांग बढ़ रही है इससे टाइल्स की मांग में भी वृद्धि होने की संभावना है और स्मार्ट सिटी और आवास योजनाओं जैसी पहलें भी टाइल्स सेक्टर के विकास को गति प्रदान कर सकती हैं जिस के कारण टाइल्स सेक्टर के स्टॉक में उर्दू हो सकती है लेकीन आप निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करे …

Kajaria Ceramics Ltd

दोस्तो Best Tiles stocks in india के लिस्ट में पहले नंबर पर Kajaria Ceramics Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 19,692 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹1,234 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

काजरिया सिरामिक्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी सिरेमिक/विट्रिफाइड टाइल्स निर्माता कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय दिल्ली, भारत में स्थित हैं कंपनी सिरेमिक और विट्रिफाइड टाइल्स का निर्माण और बिक्री में काम करती है। 

कंपनी के उत्पाद की बात करे तो कंपनी के उत्पाद में बाथरूम टाइल्स, रसोई टाइल्स, फर्श टाइल्स, बाहरी टाइल्स, डिजाइनर टाइल्स आदि शामिल हैं। 

कंपनी के देश भर में कई कारखाने हैं और कंपनी विदेशी बाजारों में निर्यात बढ़ाने पर ध्यान दे रहि है और विभिन्न प्रकार के टाइल डिजाइन, फिनिश और सामग्री पेश करके अपने बिजनेस को बढ़ा रही हैं और कंपनी का देश भर में फैला हुआ मजबूत वितरण नेटवर्क है तो आप इस शेयर पर रिसर्च कर सकते हैं 

  • कंपनी के सेल्स में 16% ग्रोथ हुई है और प्रॉफिट में 11% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 99.96 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 47.49% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 15.58% हैं और ROCE 20.27% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 97% रिटर्न दिया है। 

Cera Sanitaryware Ltd

Best Tiles stocks in india के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Cera Sanitaryware Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप  9,351 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹7,195 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

सेरा सेनिटरीवेयर लिमिटेड की शुरुआत 1998 में मधुसूदन ऑयल्स एंड फैट्स लिमिटेड के नाम से हुई थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर सेरा सेनिटरीवेयर लिमिटेड कर दिया गया यह भारत की एक प्रमुख स्वच्छता उपकरण (sanitaryware) निर्माता कंपनी है।

यह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और आधुनिक डिजाइन के लिए जानी जाती है देश भर में कंपनी का “सेरा स्टाइल गैलरी” नाम से शोरूम का नेटवर्क हैं और कंपनी टाइल्स के क्षेत्र में भी विस्तार करने की योजना बना रही हैं इसे कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होगी

  • पीछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 14% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 22% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 18.34 करोड़ रुपए का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 54.48% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 19.18% हैं और ROCE 25.95% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 154% रिटर्न दिया हैं। 

Somany Ceramics Ltd

Best Tiles stocks in india के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Somany Ceramics Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,538 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹616 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

सोमानी सेरामिक्स लिमिटेड भारत की एक प्रमुख टाइल निर्माता कंपनी है इस कंपनी स्थापना 1968 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय कोलकाता, भारत में स्थित हैं यह कंपनी सिरेमिक और विट्रिफाइड टाइल्स, बाथरूमवेयर का निर्माण और बिक्री के बिजनेस में हैं। 

कंपनी के उत्पाद पर नजर डालें तो कंपनी के उत्पाद में वॉल टाइल्स, फ्लोर टाइल्स, सैनिटरीवेयर, बाथ फिटिंग्स, वॉश बेसिन, शौचालय आदि हैं। 

कंपनी धीरे धीरे अपने बिजनेस को बढ़ा रही हैं जैसे की विदेशी बाजारों में निर्यात बढ़ाने पर ध्यान दे सकती है और डिजिटल प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाकर और ऑनलाइन बिक्री चैनल को विकसित कर ग्राहक तक पहुंच बढ़ाना कंपनी का लक्ष हैं तो भविष्य में कंपनी अच्छी ग्रोथ की तरह बढने की संभावना हैं। 

  • पिछले तीन सालों में कंपनी के सेल्स में 15% ग्रोथ और प्रॉफिट में 27% ग्रोथ हुई हैं। 
  • कंपनी के ऊपर 176 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 54% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 12.14% और ROCE 13.83% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 47% रिटर्न दिया हैं। 

Orient Bell Ltd

Best Tiles stocks in india के लिस्ट में चौथे नंबर पर Orient Bell Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 521 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹358 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

ओरिएंट बेल लिमिटेड भारत की एक प्रमुख सिरेमिक और विट्रिफाइड टाइल्स निर्माता कंपनी है। इसकी शुरुआत 1977 में हुई थी लेकीन 2012 में कंपनी ने बेल सेरामिक्स लिमिटेड के साथ विलय कर लिया और अपना नाम बदलकर ओरिएंट बेल लिमिटेड कर दिया यह कंपनी सिरेमिक और विट्रिफाइड टाइल्स का निर्माण और बिक्री के बिजनेस में हैं। 

इस कंपनी के भी उत्पाद पर नजर डालें तो इस में वॉल टाइल्स, फ्लोर टाइल्स, डिजिटल टाइल्स, ग्लेज्ड विट्रिफाइड टाइल्स, पॉलिश्ड विट्रिफाइड टाइल्स आदि शामिल हैं। 

यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी सिरेमिक और विट्रिफाइड टाइल्स निर्माता कंपनियों में से एक हैं और कंपनी ने भारत में सबसे बड़ी दीवार टाइल (400 मिमी x 300 मिमी) पेश करने वाली कंपनी हैं देश भर में कंपनी का मजबूत वितरण नेटवर्क हैं और भविष्य में कंपनी विदेशी बाजारों में निर्यात बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं तो आप इस रिसर्च कर सकते हैं। 

  • कंपनी के सेल्स में पिछले तीन सालों में 13% ग्रोथ हुई हैं और प्रॉफिट में 46% ग्रोथ हुई है। 
  • कंपनी के ऊपर 1.08 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 64.09% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 7.5% और ROCE 10.52% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 126% रिटर्न दिया हैं। 

Asian Granito India Ltd

Best Tiles stocks in india के लिस्ट में पांच नंबर पर Asian Granito India Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 800 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹63 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड भारत की स्थापना 2000 में हुई थी और इस का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित हैं यह कंपनी सिरेमिक टाइल्स, इंजीनियर्ड मार्बल और क्वार्ट्ज का निर्माण और बिक्री कारोबार में हैं और कंपनी के उत्पाद में विट्रिफाइड टाइल्स, डिजिटल टाइल्स, ग्लेज्ड टाइल्स, पॉलिशड ग्रेनाइट टाइल्स, इंजीनियर्ड मार्बल, क्वार्ट्ज काउंटरटॉप्स आदि शामिल हैं। 

कंपनी विभीन विभिन्न प्रकार के टाइल डिजाइन और फिनिश प्रदान करती है और देश भर में कंपनी का मजबूत वितरण नेटवर्क है कंपनी विदेशी बाजारों में विस्तार करने की योजना बना रही हैं खासकर नेपाल में ज्वाइंट वेंचर की स्थापना की हैं भविष्य में भी कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाती रही तो शेयर प्राइस बढने की संभावना बढ़ जाएगी तो आप इस शेयर पर भी रिसर्च कर सकते हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 68.42 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 29.02% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE -2.56 % हैं और ROCE -2.49% हैं। 
  • इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 49% रिटर्न दिया है। 

Exxaro Tiles Ltd 

Best Tiles stocks in india के लिस्ट में Exxaro Tiles Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 440 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹98 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

एक्सारो टाइल्स लिमिटेड की स्थापना 2007 में हुई थी और अगस्त 2021 में इसका सार्वजनिक निर्गमन (IPO) हुआ था कंपनी का मुख्यालय हिम्मतनगर, गुजरात, भारत में स्थित हैं कंपनी विट्रिफाइड टाइल्स का निर्माण और बिक्री कारोबार में हैं और कंपनी के उत्पाद में डबल चार्ज्ड विट्रिफाइड टाइल्स, फ्लैट ग्लेज्ड विट्रिफाइड टाइल्स, फुल बॉडी विट्रिफाइड टाइल्स और डिजिटल वॉल टाइल्स (Exxaro ब्रांड के तहत) बहुत सारे उत्पाद शामिल हैं। 

कंपनी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में नए डिजाइनों को शामिल किया हैं और भारत के विभिन्न शहरों में नए शोरूम खोलना (हाल ही में मुंबई में शोरूम खोला गया लेकीन फिर भी कंपनी कई जगह पर नए शोरूम खोला रही हैं। 

भविष्य में कंपनी वितरण नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है इसमें टियर 2 और टियर 3 शहरों में नए डीलरों और वितरकों को नियुक्त करना शामिल हो सकता है जिसे कंपनी के बिजनेस में भारी ग्रोथ देखने को मिल सकती हैं और कंपनी विदेशी बाजारों में निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर सकती है। अगर कंपनी ऐसा करती हैं तो शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है लेकीन इस शेयर ने पिछले एक साल और पांच सालों में ना के बराबर रिटर्न दिया है। फिर भी आप इस शेयर पर भी रिसर्च कर सकते हैं। 

  • कंपनी के ऊपर 93.95 करोड़ का कर्जा हैं। 
  • प्रमोटर के पास 45.07% शेयर होल्डिंग हैं। 
  • इस स्टॉक का ROE 2.70% हैं और ROCE 5.62% हैं। 

Best Tiles stocks in india List

Kajaria Ceramics Ltd₹1,234
Cera Sanitaryware Ltd₹7,195
Somany Ceramics Ltd₹616
Orient Bell Ltd₹358
Asian Granito India Ltd₹63
Exxaro Tiles Ltd ₹98

FAQ

Q. Best Tiles stocks in india

Ans : Kajaria Ceramics Ltd, Cera Sanitaryware Ltd, Somany Ceramics Ltd, Orient Bell Ltd, Asian Granito India Ltd, Exxaro Tiles Ltd 

अन्य पढ़े 👇

Best ai Stocks in india for Long Term

Best Adani Stocks To Buy For Long Term 

Best Railway Stocks in india for Long Term 

Spread the love

Leave a Comment