Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi

Rate this post

दोस्तो आज हम Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं 

इसे पहले हमने ट्वीज़र्स बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न क्या हैं इस के बारे में विस्तार से बात की हैं।

तो चलिए जानते हैं ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या हैं और कैसे काम करता हैं (What is Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi)

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या हैं?

ट्वीज़र्स टॉप एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न हैं या कहे की मंदी को प्रदर्शित करने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न हैं।

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक में पहली कैंडल लॉन्ग बुलिश या स्मॉल बुलिश कैंडल होती हैं यह कैंडल हरे रंग की होती हैं।

दुसरी कैंडल लॉन्ग बेयरिश या स्मॉल बेयरिश कैंडल होती हैं यह कैंडल लाल रंग की होती हैं।

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न दो शब्दो मिलकर बनता हैं Tweezer + Top ट्वीज़र्स शब्द का आर्थ ‘ चिमटी ‘ और टॉप शब्द का अर्थ ‘ शिखर ‘ या किसी वस्तु का ऊपरी भाग 

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का नाम जापान के लोगो ने एक चिमटी के ऊपर रखा है जिस का पकड़ने वाला सिरा ऊपरी तरफ होता हैं 

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बने के बाद सैलर की पकड़ मजबूत हो जाती हैं 

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे बनता हैं?

  1. ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बनता हैं।
  1. यह कैंडलस्टिक पैटर्न टॉप पर बनता हैं मतलब लंबे तेजी के बाद बनता हैं।
  1. ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल लॉन्ग बुलिश या स्मॉल बुलिश कैंडल बनी चाहिए।
  1. दुसरी कैंडल कई पर भी ओपन हो सकती हैं या Gap Up ओपन हो सकती हैं। 
  1. सबसे महत्त्व पूर्ण बात दोनो कैंडल की हाई एक समान होनी चाहिए और पहली कैंडल बुलिश और दुसरी कैंडल बेयरिश होनी चाहिए।

इन पॉइंट से एक स्ट्रॉन्ग ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनता हैं।

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे पहचाने

  • ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में 2 दो कैंडल होती हैं।
  • पहली कैंडल बुलिश और दुसरी कैंडल बेयरिश होनी चाहिए।
  • पहले कैंडल का रंग हरा और दुसरे कैंडल का रंग लाल होना चाहिए।
  • ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा बाजार में तेजी के समय बनता हैं।
  • ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का वॉल्यूम बढते हुए क्रम में होना चाहिए।

इन 12 तरीके से बनता हैं ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न

Tweezer Top Candlestick Pattern

Tweezer Top Candlestick Pattern chart 

Tweezer Top Candlestick Pattern chart 

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे काम करता है

मान लीजिए कल चार्ट में ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न तयार हो गया था और आज की नई कैंडल Gap Doun ओपन हुई हो तो सेलिंग करने का अच्छा सिग्नल मिलता हैं

दोनो कैंडल  कई पर भी ओपन हो सकती हैं इसी लिए जीस भी कैंडल का Low सबसे ज्यादा हैं उसके निचे प्राइस नही चली जाती तब तक सेलिंग नही करनी हैं 

जब दोनो कैंडल में से जिस भी कैंडल का Low सबसे ज्यादा हैं उसके निचे प्राइस चले जाए तो सेलिंग करने का स्ट्रॉन्ग सिग्नल मिलता हैं।

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न वॉल्यूम 

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में वॉल्यूम का काफी महत्व होता है ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में पिछले कैंडल से अधिक वॉल्यूम दुसरे कैंडल में होना चाहिए मतलब ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में दोनो कैंडल का वॉल्यूम बढते हुए क्रम में होना चाहिए लेकिन कई बार वॉल्यूम घटते हुए क्रम में होते हुए ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न अच्छा प्रदर्शन करता हैं।

Tweezer Top Candlestick Pattern कितने टाइम फ्रेम देखे

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न इंट्राडे चार्ट, डेली चार्ट, वीकली चार्ट और मंथली चार्ट पर दिखाई देता है इन सभी चार्ट में ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न काफ़ी अच्छी तरह काम करता हैं लेकिन इंट्राडे चार्ट और डेली चार्ट में यह कैंडलस्टिक पैटर्न काफी बार बनता हैं और काफी अच्छी तरह काम करता हैं।

इंट्राडे चार्ट में आप इस कैंडलस्टिक पैटर्न को 5 min, 15 min और 1 घंटे के टाइम फ्रेम में देख सकते हैं।

अगर आप पोजिशनल ट्रेडिंग करते हैं तो आप इसे डेली चार्ट और वीकली चार्ट में देख सकते हैं।

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ ट्रेडिंग कैसे करे ?

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बने के बाद जब प्राइस दोनो कैंडल में से जिस कैंडल का low सबसे लंबा होगा उसके निचे चले जाए तो खरीदी करनी हैं

और तुरंत दोनो कैंडल में से एक कैंडल के हाई का stop loss लगाना हैं क्योंकि दोनों कैंडल की हाई एक समान होती हैं 

तब तक अपने पोजीशन में बने रहना हैं जब तक बाजार में कोई नेगेटिव सिग्नल नहीं मिलता 

जब आपको ऐसा सिग्नल दिखे जिसे बाजार का ट्रेंड बदल सकता है तो तुरन्त अपना प्रॉफिट बुक कर लेना हैं 

ध्यान देनी वाली बाते !

  • ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में दोनो कैंडल की हाई एक समान होनी चाहिए।
  • पहली कैंडल कोई भी बुलिश कैंडल हो सकती हैं और दुसरी कैंडल कोई भी बेयरिश कैंडल हो सकती हैं।
  • दोनो कैंडल का Low एक समान या ऊपर नीचे हो सकता हैं।

Tweezer Top Candlestick Pattern Book In Hindi

कैंडलस्टिक पैटर्न को टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए आप इस बुक को पढ़ सकते हैं।

Tweezer Top Candlestick Pattern Book

Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi F.A.Q 

Q. ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कोन सा कैंडल हैं? बेयरिश या बुलिश 

Ans : ट्वीज़र्स टॉप बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न हैं।

Q. ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कब बनता हैं?

Ans : ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बाजार में तेजी के समय बनता हैं और मंदी को प्रदर्शित करता हैं।

Q. ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कितने टाइम फ्रेम में देख?

Ams : अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हो तो आप 5 min, 15 min और 1 घंटे के टाइम फ्रेम में देख सकते हैं।

अन्य पढ़े

Evening Star Candlestick Pattern In Hindi 

Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi 

Best Candlestick Pattern Book

Spread the love

Leave a Comment