(स्टॉक मार्केट के सभी चार्जेस) Fees and Charges in Stock Market

Rate this post

Fees and Charges in Stock Market

दोस्तों स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग करते हुए हमें कई तरह की फीस और चार्जेस देने होते हैं और आज हम इन्ही चार्जेस के बारे में डिस्कस करने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़िएगा तो चलिए जानते हैं Fees and Charges in Stock Market के बारे में

Demat & Trading Account Opening Fees

सबसे पहले हमे डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग फीस देनी होती हैं जो ₹100 रुपए से ₹500 रुपए के बीच में हो सकती है क्युकी अलग अलग ब्रोकर इस के लिए अलग अलग फीस लेते हैं और वही कुच ब्रोकर डीमैट अकाउंट ओपनिंग फीस नहीं लेते और फ्री में ही डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग कर देते हैं तो डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग फीस इस बात पर डिपेंड करेंगे कि हम कौन सा ब्रोकर चुनते हैं 

AMC ( Annual Maintenance charger)

दूसरा चार जो हमे देना होता हैं वह AMC जिसे हम Annual Maintenance charger कहते हैं यह हमे हमारे ब्रोकर को हर साल देना होता हैं और यह 300 रुपए से 900 रुपए के बीच में हो सकता हैं पर कई ब्रोकर हैं जो AMC नही लेते तो इसी लिए एक चार्ज भी हमारे ब्रोकर पर डिपेंड करेगा 

Taxes & Brokerage Charges

जब हम शेयर की बाइंग और सेलिंग करते तब हमे टैक्सेस और ब्रोकरेज चार्जेस देने होते हैं और यह बात ध्यान देने वाली है कि हमें शेयर बाय और सेल दोनों पर टैक्सेस और चार्जेस देने होते हैं यह चार्ज इस बात पर डिपेंड करता है कि हम कितने अमाउंट की बाइंग और सेलिंग कर रहे हैं हम जितने बड़े अमाउंट की बाइंग और सेलिंग हमारे चार्जेस उतने जादा होंगे 

DP Charges

इस के बाद जभी हम आपने डिमैट अकाउंट में रखे शेयर को सेल करेंगे तो हमे DP चार्जेस देने होंगे और अलग अलग ब्रोकर इस केलिए अलग अलग चार्ज लेते हैं पर हम तोर पर यह 10 रुपए से 20 रुपए तक ही होता हैं। Dp चार्ज स्रिफ उसी दिन लगता हैं जिस दिन हम किसी कंपनी के शेयर को सेल करते हैं और एक दिन में हम कंपनी के कितने भी शेयर सेल करे हमे DP चार्ज स्रिफ एक बार ही देना होता हैं। 

पर अगर हम एक दिन में दो अलग अलग कंपनी के शेयर सेल करेगे तो दोनो कंपनीयो केलिए दो बार DP चार्ज देना होगा वही अगर हम एक कंपनी के शेयर को दो अलग अलग दिन सेल करते हैं तो भी हमे DP चार्ज दो बार देना होगा 

Capital Gains Tax 

हमे अपने प्रॉफिट पर टैक्स देना होता हैं जिसे हम  Capital Gains Tax कहते है और यह दो तरह के होते हैं। 

Short Term Capital Gains Tax

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स उस प्रॉफिट पर लगता हैं जो हमे एक साल से कम टाइम केलिए शेयर होल्ड करने से हुवा हो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में हमे सीधे अपने प्रॉफिट पर 15% टैक्स देना होता हैं। 

Long Term Capital Gains Tax

वही लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स उस प्रॉफिट पर लगता हैं जो हमे एक साल स जादा टाइम केलिए शेयर होल्ड करने से हुवा हो 

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में हमे 10% टैक्स देना होता हैं पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में 1 लाख रुपए के प्रॉफिट पर कोई भी टैक्स नहीं देना होता हैं पर 1 लाख रुपए के जादा के प्रॉफिट पर हमे 10% टैक्स लगता हैं।  

Example के लिए 

मान लेते है हमने AB Ltd और DC Ltd दोनो कंपनीयो में एक एक लाख रुपए ला इन्वेस्टमेंट किया हैं AB Ltd के शेयर हमने 10 महीने होल्ड करने के बाद सेल कर दिए जिसे हमे सीधएक लाख रुपए का प्रॉफिट हुवा वही DC Ltd के शेयर को हमने 1 साल 10 महीने होल्ड करने के बाद सेल कर दिए जिसे हमे एक लाख 80 हजार रुपए का प्रॉफिट हुवा 

यहां पर हमने AB Ltd के शेयर को हमने 10 महीने ही होल्ड किए जो की एक साल से कम हैं इस लिए इस पर हमे 15% का शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा यानी हमे इस पर एक लाख रुपए पर 15% यानी 15,000 हजार रुपए का टैक्स लगेगा 

वही DC Ltd के शेयर को हमने एक साल 10 महीने होल्ड किया जो एक साल स जादा हैं और इस लिए हमे इस पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा यहा पर हमे टोटल 1 लाख 80 हजार रुपए का प्रॉफिट हुवा हैं पर क्युकी एक लाख रुपए लॉन्ग टर्म प्रॉफिट पर हमे कोई टैक्स नहीं देना होता हैं हमे स्रीफ बाकी के 80 हजार रुपए पर भी टैक्स देना होता हैं फिर 10% के रेट से 8,000 हजार टैक्स देना होगा 

हमारी राय

दोस्तो स्टॉक मार्केट में हुए प्रॉफिट पर टैक्स के बारे में पूरे डिटेल में समझने केलिए हमे किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदत लेनी चाहिए ताकि हम सारी चीजे सही सी करे और अपने टैक्स को सही से मैनेज कर पाए दोस्तों वॉरेन बफेट कहते हैं की इन्वेस्टिंग में सफल होने के लिए हमेशा पढ़ते और लिखते रहना काफी जरूरी हैं हमे investing, Stock Market, Business, Human Behaviour और Human Psychology के बारे में भी पढ़ना चाहिए

FAQ

Q. DP चार्जेस कितना देना होता हैं?

Ans : DP चार्जेस 10 रुपए से 20 रुपए के बीच में देना होता हैं। 

अन्य पढ़े 👇

एनुअल रिपोर्ट क्या होती हैं

स्टॉक मार्केट में कितना रिस्क होता है 

शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ( 7 बाते रखे

Spread the love

Leave a Comment