Dividend meaning in Hindi | डिविडेंड क्या होता हैं

Rate this post
Dividend meaning in Hindi

एक टाइम पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति John D Rockefeller ने कहा था कि मुझे सिर्फ एक ही चीज खुशी देती है और वह चीज है अपने डिविडेंड को आते हुए देखना दुनिया की सबसे बड़े इन्वेस्टर वॉरेन बफेट को कोको कोला कंपनी से पीछले साल 2,700 करोड़ रुपए स्रिफ डिविडेंड से मिला हैं तो डिविडेंड क्या होता हैं? कौन सी कंपनी है डिविडेंड देती है? और डिविडेंड हमे कैसे मिल सकता हैं आज हम इस पोस्ट में इसी के उपर पुरी जानकारी देने वाले हैं। 

डिविडेंड क्या होता हैं (What is Dividend Hindi)

डिविडेंड प्रॉफिट का पार्ट होता हैं हर प्रॉफिटेबल कंपनी के पास दो ऑप्शंस होते हैं या तो यहां अपने पूरे प्रॉफिट को अपने बिजनेस में लगाने के लिए अपने पास रख या या प्रॉफिट का कुच पार्ट रख कर बच्या हुवा प्रॉफिट शेयर होल्डर के बिच बाट दे प्रॉफिट का यहीं पार्ट जो कंपनीया अपने शेयर होल्डर के बिच बाट देती हैं वही डिविडेंड कहलाता हैं 

आए इसे एक एग्जांपल से समझते हैं

मान लेते है XYZ कंपनी को साल 2018 में 100 करोड़ रुपए का प्रॉफिट होता हैं और XYZ कंपनी डिसाइड करती हैं कि वह हर शेयर पर ₹5 रुपए का डिविडेंड देगी और बचे हुए प्रॉफिट को अपने बिजनेस में लगाए गि तो अपके डिमैट अकाउंट में xyz कंपनी 1000 शेयर है तो आपको डिविडेंड में ₹5000 हज़ार रुपए मिलेंगे 

Dividend meaning in Hindi

दोस्तो डिविडेंड को हिंदी में लाभांश कहते हैं इस में दो शब्द जो आपको दिखाई दे रहे होंगे लाभ और अंश लाभ को हम प्रॉफिट कहते हैं और पार्ट कहते हैं तो डिविडेंड का मतलब प्रॉफिट का पार्ट होता हैं 

कोंसी कंपनिया डिविडेंड देती हैं (Which Company Gives Dividend)

दोस्तों हमेशा वैसी कंपनी ही डिविडेंड देती है जो प्रॉफिट में होती है लॉस में रहने वाली कंपनी कभी भी डिपेंडेंट नहीं देती और डिविडेंड ज्यादा तर वैसी कंपनीया ही देती हैं  जो बहुत बड़ी और मैच्योर हो चुकी होती है क्योंकि जब कंपनियां न्यू होती है और अपने बिजनेस को स्पेंड कर रही होती है तो वह अपने सारे प्रॉफिट को अपने बिजनेस को बढ़ाने केलिए लगा देती हैं 

क्युकी कंपनी को पता होता हैं की आज के प्रॉफिट को बिजनेस में लगा कर फ्यूचर में कहीं ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं और इसमें फायदा इन्वेस्टर्स का ही होता है क्योंकि जब तक कंपनी अपने प्रॉफिट को सही जगह लगाकर अपना बिजनेस बढ़ती जाएगी उसका प्रॉफिट भी बढ़ता जाएगा और प्रॉफिट बढ़ने से हमें दो फायदे होंगे 

एक तो हमने जो शेयर Buy किए हैं उनकी प्राइस बढ़ेगी और दूसरा फ्यूचर में अगर कंपनी डिविडेंड देने का डिसीजन लेती है तो वह आज के डिविडेंड से काफ़ी ज्यादा होगा क्युकी प्रॉफिट भी आज से कई ज्यादा बढ गए होगा

दोस्तों ध्यान देने वाली बात यह है कि डिविडेंड देना या ना देना यह कंपनी के डायरेक्टर डिसाइड करते हैं अगर उन्हें लगता है कि वह प्रॉफिट का यूज बिजनेस बढ़ाने में कर सकते हैं तो वह डिविडेंड नहीं देते अगर उन्हें लगाता है की बिजनेस को बढ़ाना थोड़ा मुश्किल हैं तो वह प्रॉफिट का पार्ट अपने शेयर शेयर होल्डर को डिविडेंड के रूप में बाट देते हैं 

अन्य पढ़े 👉 Dividend Yield क्या होता हैं 

डिविडेंड कब और कैसे मिलता है (How DO WE GET Dividend)

हमने जाना की डिविडेंड एक मैच्योर और प्रोफिटेब कंपनी ही देती हैं तो हमें वैसे कंपनी के शेयर बाय करके रखते हैं जो कंपनिया लगातार डिविडेंड देती हैं

डिविडेंड लेने केलिए कुच डेट्स होते हैं जो हमे ध्यान में रखना पड़ता हैं पहला रिकार्ड डेट है  रिकार्ड डेट उस डेट को कहते हैं उस डेट को आपका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में एस शेयर होल्डर होना चाहिए डिविडेंड देने वाली कंपनी रिकार्ड डेट को पब्लिकली अनाउंस करती हैं 

अगर आपका नाम रिकार्ड डेट के दिन कंपनी के शेयर होल्डर लिस्ट में नही हैं तो आपको उस टाइम का डिविडेंड नहीं मिलेगा

दुसरा एक्स डिविडेंड डेट है एक्स डिविडेंड डेट जनरली रिकार्ड डेट के एक दिन पहले होता हैं कोई कंपनी जैसे ही रिकॉर्ड डेट अनाउंस करती हैं तो एक्स डिविडेंड डेट उस के एक दिन पहले सेट हो जाता हैं

अगर हमे किसी कंपनी के डिविडेंड चाहिए तो हमे उस कंपनी शेयर को एक्स डिविडेंड डेट से पहले ख़रीद ना होता हैं और हम शेयर को एक्स डिविडेंड डेट से पहले तक नहीं करीद पाते तो हमे उस टाइम का डिविडेंड नहीं मिलेगा

कंपनीया कितनी बार डिविडेंड देती हैं 

कंपनिया साल में कितनी बार भी डिविडेंड दे सकती हैं और हर बार कंपनी एक रिकॉर्ड डेट अनाउंस करती हैं ताकी पब्लिक को पता चलसखे अगर उन्हें डिविडेंड देना हैं तो कब तक शेयर को Buy करना होगा

तो दोस्तो आज हमने डिविडेंड क्या होता हैं इस के बारे में पुरी जानकारी दी है अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं 

FAQ

Q. एक कंपनी कितनी बार डिविडेंड देती हैं?

Ans : एक कंपनी साल में कितनी ही बार डिविडेंड दे सकती हैं 

Q. कोंसी कंपनिया डिविडेंड देती हैं?

Ans : हमेशा वैसी कंपनी ही डिविडेंड देती है जो प्रॉफिट में होती है और बहुत बड़ी और मैच्योर हो चुकी होती है वह कंपनीया डिविडेंड देती हैं? 

अन्य पढ़े 👇

Investing VS Trading क्या करना सही हैं 

मार्जिन ट्रेडिंग क्या है  

सबसे सस्ता पेनी स्टॉक 

Spread the love

Leave a Comment