NFO in share Market in Hindi | NFO क्या हैं?

Rate this post
NFO in share Market in Hindi

दोस्तो अपने कंपनी के आईपीओ के बारे में तो बहुत बार सुना होगा और अपने उनमें इन्वेस्ट भी किया हो पर क्या आप जानते हैं की ठीक एक कंपनी की तरह म्यूचुअल फंड्स भी अपना IPO लाते हैं जिन्हे NFO यानी New Fund Offers कहा जाता हैं

NFO क्या हैं? (What is NFO)

दोस्तो आप IPO के बारे में जानते ही हैं जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को सेल करती हैं तब हम उसे IPO यानी Initial Public Office कहते हैं ठीक इसी तरह एक नया म्यूचुअल फंड्स आता हैं तब हम उसे NFO यानी New Fund Offers कहते हैं 

इस Example से समझते हैं 

हर म्यूचुअल फंड्स को Asset management Company चलाती हैं और एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी कई तरह के म्यूचुअल फंड्स चला सकती हैं

जैसे Motilal Oswal Asset management Company limited एक AMC हैं जो अभी 6 कैटेगरी में 24 म्यूटुअल फंड्स चलाती हैं यह 6 कैटेगरी हैं Els fund’s , Equity Fund’s, Funds Of fund, Hybrid Fund’s, Debt fund और Index Funds

मोतीलाल ओसवाल Els fund’s कैटेगरी में कैटिगरी एक म्यूचुअल फंड्स Equity Fund’s कैटिगरी में 4 चलाती हेयर म्यूचुअल फंड्स Hybrid Fund’s कैटिगरी में 2 म्युचुअल फंड्स, Debt fund कैटिगरी में 3 म्युचुअल फंड्स और index funds कैटिगरी में 10 म्युचुअल फंड्स चलाती हैं

अगर मोतीलाल ओसवाल एक नया म्युचुअल फंड्स लाना चाहती हैं तो उसे NFO यानी New Fund Offers लाना होगा NFO 15 दिनो केलिए ओपन होता हैं इस में म्युचुअल फंड्स की प्राइस यानी NAV 10 रुपए होती हैं यानी हम NFO टाइम पर म्युचुअल फंड्स के यूनिट को 10 रुपए के NAV पर Buy कर सकते हैं

NFO बंद होने के बाद अगर हम उस नए म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहे तो हमे उस टाइम पर म्युचुअल फंड्स की जो NAV होगी उसी रेट पर निवेश करना होगा 

NFO में निवेश करना चाहिए या नहीं

काफी लोगो के मन में सवाल होगा की NFO में निवेश करना चाहिए या नही तो इस का सीधा जवाब हैं नही हमें जनरली NFO निवेश नहीं करना चाहिए और हम यह बात Debt fund के NFO को छोड़ कर सब के लिए कह रहे हैं

क्योंकि डेट फंड में ज्यादा रिस्क नहीं होता और हमे आम तौर से consistent रिटर्न मिलता रहता हैं पर बाकी तरह के म्युचुअल फंड्स NFO केलिए हमारा जवाब है नही हम ऐसा क्यों कह रहे है इसे समझने केलिए हमे NFO इन्वेस्ट करने के फायदे और नुक्सान को समझना होगा 

NFO इन्वेस्ट करने के नुकसान 

पहला नुकसान : NFO और IPO मार्केट में जब तेजिसे आते हैं जब बुल मार्केट चल रहा होता हैं आने ऐसी टाइम पर जब लोगो में लॉस होने से ज्यादा प्रॉफिट ना बना पाने का डर होता हैं और इस वह जैसे लोग ग्रीड में हर तरह के शेयर में बिना सोचे समझे इन्वेस्ट कर रहे होते हैं

और ऐसा इस लिए होता हैं क्युकी बुल मार्केट चलने की वजासे स्टॉक और म्युचुअल फंड्स अच्छा रिटर्न देते हैं जिसे लोगो में कॉन्फिडेंस आता है और लोगो को लगता है कि अब मार्केट सिर्फ ऊपर ही जाएगा और ऐसे टाइम पर एसिड मैनेजमेंट कंपनियां NFO लाती है क्योंकि उन्हें मालूम होता है कि लोग मार्केट में कुछ भी बाय करने के लिए तैयार है और वह NFO लाकर बहुत सारे पैसे कलेक्ट करके उसे पर 1–1.5% यरली फीस ले सकते हैं

Example : अगर एक NFO में लोगोने 2000 हजार करोड इन्वेस्ट किए हैं तो एमसी उसे पर 1–1.5% फीस यानी 20 करोड़ रुपए से 30 करोड़ रूपए की इयरली फीस ले सकती हैं म्युचुअल फंड्स में एक्सपेंस फीस हमे देना ही पड़ता हैं चाहे म्युचुअल फंड्स ने रिटर्न बनाया हो या ना ऐसे में NFO लाना एक एमसी का अपने इनकम को बढ़ाने का तरीका हो सकता है 

दुसरा नुकसान : यह हैं की हम इस में New म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कर रहे होते हैं और इस वजह से म्युचुअल फंड्स का कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं होता अक्सर जब हम म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो हम पीछले 5-7 सालो की रिटर्न को देखते हैं पर म्युचुअल फंड्स के नए होने से ऐसा कोई रिकॉड उपलब्ध नही होता और हम एक तरह से एक नए म्युचुअल फंड्स पर गैंबल कर रहे होते हैं

तीसरा नुकसान यह हैं की नए म्युचुअल फंड्स का एक्सपेंस रेशों भी ज्यादा होता हैं क्योंकि नए फंड में बहुत ज्यादा फंड्स नहीं होते और इस वजह से अपने एक्सपेंस के लिए  इन्वेस्टर से ज्यादा फीस लेनी पड़ती हैं 

NFO इन्वेस्ट करने के फायदे

NFO इन्वेस्ट करने के फायदे की बात की जाए तो स्रिफ यह हैं की हमे NFO के टाइम पर म्युचुअल फंड्स यूनिट्स 10 रुपए NAV पर मिलते हैं पर हमारी समझे इस का भी कोई फ़ायदा नहीं हैं क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं हैं की 10 रुपए NAV पर इन्वेस्ट करने पर हमे प्रॉफिट ही होगा

हो सकता हैं म्युचुअल फंड्स में NFO के बाद जिन कंपनियो में इनवेस्ट किया हैं उसकी प्राइस कम हो जाए इस वजह से म्युचुअल फंड की NAV 10 रुपए से कम हो जाए 

तो दोस्तो में आशा करता हूं कि आपको NFO क्या हैं? इस के बारे में पुरी जानकारी मिली होंगी अगर आप का NFO के बारे में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं 

FAQ

Q. NFO में निवेश करना चाहिए या नहीं?

Ans : NFO में निवेश करना चाहिए या नहीं इस का सीधा जवाब हैं नही और हम यह बात Debt fund के NFO को छोड़ कर सब के लिए कह रहे हैं।

अन्य पढ़े 👇

शेयर प्राइस क्यों बढ़ती है 

शॉर्ट सेलिंग क्या होती हैं 

ROA क्या होता हैं 

Spread the love

Leave a Comment