शेयर प्राइस क्यों बढ़ती है | Why Does Share Price Increase in Hindi 

Rate this post
Why Does Share Price Increase in Hindi

दोस्तो काफी सारे लोग यह जाना चाहते हैं की किस भी कंपनी के शेयर प्राइस क्यों बढ़ती है तो आज हम इस पोस्ट में शेयर प्राइस क्यों बढ़ती है इस के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो इस पोस्ट को पुरा जरुर पढ़िएगा

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने पर आपको शेयर प्राइस क्यों बढ़ती है इस के बारे में पुरी जानकारी मिलेगी 

दोस्तों स्टॉक मार्केट में हमें बड़ा प्रॉफिट तभी होता है जब हम ऐसे कंपनी में इन्वेस्ट करें जो लॉन्ग टर्म में अच्छा परफॉर्म करें और लॉन्ग टर्म में अच्छा परफॉर्म करने का मतलब यह है कि कंपनी लॉन्ग टर्म में अपनी सेल्स और प्रॉफिट बढ़ती जाए और कंपनी जब ऐसा करती हैं और तब उस से शेयर प्राइस बढ़ाती हैं जिससे हमें प्रॉफिट होता है 

अब सवाल है कि एक कंपनी के सेल्स प्रॉफिट के बढ़ने से शेयर प्राइस क्यों बढ़ती है सेल्स, प्रॉफिट और शेयर प्राइस में आखिर कनेक्शन क्या है इसे एक एग्जांपल से समजते हैं 

Example :  मान लेते है की Mr A , Mr B और Mr C सभी ने एक साथ इन्वेस्टमेंट के लिए एक-एक घर खरीदा तीनों का प्लान यह है कि वह घर को रेंट से देंगे और 5 साल के बाद घर की प्राइस बढ़ने पर उसे सेल कर देंगे

 Why Does Share Price Increase

 साथ ही मान लेते है की तीनो घर एक जैसे है इस वजह से तीनों करंट भी सेम है Mr A , Mr B और Mr C ने अपने-अपने घरों को रेंट से दे दिया और उन्हें अपने घर से हर महीने रेंट आने लगा इस तरह 5 साल बीत गए और 5 साल में Mr A के घर की हालत बिल्कुल खराब हो गई उन्होंने अपने घर का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा और घर में पानी के लिए जोर दीवारों में दरार आ गई 

मिस्टर B ने अपने घर का थोड़ा ध्यान रखा और टाइम टाइम पर घर को रिपेयर करवाते रहे पर मिस्टर C ने अपने घर पर बहुत ध्यान दिया उन्होंने अपने घर पर ऐसी लगा दिया घर की हर 6 महीने में फर्स्ट क्लास रिपेयरिंग करवाई किराएदार के बराबर मिलकर घर को अच्छा रखने के लिए मेहनत की और उन्होंने घर के टेरेस पर एक एक्स्ट्रा रूम भी बनवा दिया

तीनों लोगों ने 5 सालों में अपने घर को अलग-अलग तरीके से मैनेज किया है मिस्टर A का घर पहले से खराब हो गया हैं और मिस्टर B का घर ठीक ठाक हैं पर मिस्टर C का घर आज पहले से काफी अच्छा हैं और इसी वह जैसे तीनों घर के रेंट पर भी फर्क पड़ेगा और आप यह समझते हैं कि अब सबसे ज्यादा रेंट मिस्टर C के घर को मिलेगा 

अब अगर मिस्टर A , मिस्टर B और मिस्टर C तीन ऐसी कंडीशन में अपने घर को बेचना चाहे तो इन तीनो मे से अपने घर के सबसे ज्यादा पैसे मिस्टर C को मिलेंगे पर इसकी वजह क्या हैं इस की वजह यह है की मिस्टर C ने पीछले पाच सालो में घर को अच्छे से ध्यान रख कर उसे करंट बनाने का एबिलिटी को बढ़ा दिया है और यही वह जाए जिससे मिस्टर C को अपना घर सेल करने पर मिस्टर A और मिस्टर B से सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे

Example यही तक था 

दोस्तों स्टॉक मार्केट में भी ठीक ऐसा ही होता है कंपनी के प्रमोटर टाइम के साथ मेहनत करके अच्छे डिसीजन लेकर अपनी कंपनी के प्रॉफिट बनाने की एबिलिटी को तेजी से बढ़ते हैं जिस कंपनी हर साल अपना प्रॉफिट तेजी से बढ़ती चली जाती है कंपनी के प्रॉफिट बनाने की एबिलिटी को बढ़ता हुआ देखकर इन्वेस्टर उनके कंपनी को शेयर के लिए ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार होते हैं जिस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ती जाती है और हमें प्रॉफिट होता है

दोस्तों हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि शॉर्ट टर्म में हो सकता है कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता जा रहा हो पर उसके शेयर प्राइस ऊपर जाने के बजाय नीचे चली जाए क्योंकि शॉर्ट टर्म में शेयर प्राइस पर मार्केट का बहुत ज्यादा इफेक्ट पड़ता है 

अगर मार्केट तेजी से ऊपर बढ़ता जा रहा हैं तो ज्यादातर कंपनी की शेयर प्राइस भी बढ़ती रहती है भले ही कंपनी अपना प्रॉफिट बढ़ाए या ना बढ़ाए या लॉस बनाए वहीं अगर मार्केट तेजी से नीचे गिर रहा है तो ज्यादातर कंपनी की शेयर प्राइस भी घटती रहती है भले ही कंपनी प्रॉफिट क्यों ना बनाएं 

पर लॉन्ग टर्म में कंपनी की शेयर प्राइस मार्केट का असर कैंसिल हो जाता है और फिर एक कंपनी की शेयर प्राइस वही जाती है जहां पर उसकी प्रॉफिट या प्रॉफिट बनाने की एबिलिटी जाती है अगर कंपनी लॉन्ग टर्म में अपने प्रॉफिट बनाने की एबिलिटी को 100 गुणा करते हैं तो उसका शेयर प्राइस भी उतने टाइम में 100 गुना के आसपास काहीं रिटर्न देगा पर अगर लॉन्ग टर्म में कंपनी अपने प्रॉफिट बनाने की एबिलिटी को नहीं बढ़ा पाती हैं और लॉस बनने लगती हैं तो उसका शेयर प्राइस बढ़ने की वजह घट सकता है और हमें अपने इन्वेस्टमेंट पर लॉस हो सकता है 

अगर अपने इस आर्टिकल को शुरू से पढ़ा होता आपको शेयर प्राइस क्यों बढ़ती है इस के बारे में पुरी जानकारी मिली होगी और अगर आप का कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं 

FAQ

Q. शेयर प्राइस किसे बढ़ती है?

Ans : जब कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट बढ़ता हैं तो कंपनी के शेयर की प्राइस बढ़ती हैं। 

अन्य पढे 👇

टेक्निकल एनालिसिस क्या होता हैं 

शेयर खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

बुक वैल्यू क्या होती हैं

Spread the love

Leave a Comment