Top EV stocks in India 2024 | सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक 

1/5 - (1 vote)

दोस्तो EV इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ रही हैं और भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी को बढ़ावा दे रहा हैं और आज हम इस पोस्ट में हम आपको Top EV stocks in India के बारे में बात करने वाले हैं इन स्टॉक में आप अच्छे से रिसर्च करके निवेश करेंगे तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं। 

Top EV stocks in India

Tata Motors Ltd

दोस्तो Top EV stocks in India के लिस्ट में पहले नंबर पर Tata Motors Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 2,98,951 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹816 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

भारत में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखती है टाटा मोटर्स ने 2010 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की और उसके बाद से लगातार नए मॉडल पेश कर रही है और आज मोटर्स के पास भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन, नेक्सॉन ईवी, सहित कई तरह के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं।

टाटा मोटर्स इंडियन मार्केट में सबसे पहले इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली कंपनियों में से एक थी इसने कंपनी को एक मजबूत आधार बनाने और बाजार में अपनी पकड़ बनाने में मदद की टाटा मोटर्स विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करती है, जिसमें हैचबैक, एसयूवी और सेडान शामिल हैं। 

कंपनी ने पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिए एक नया ब्रांड, Tata.ev, लॉन्च किया है और भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां चला रही है। इसमें सब्सिडी, टैक्स ब्रेक और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश शामिल हैं।

यह EV सेक्टर का एक अच्छा स्टॉक है जिसमें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में अच्छा रिटर्न मिल सकता है लेकिन निवेश करने से पहले अपनी वन टाइम रिसर्च जरूर करें 

Tata Power Company Ltd

Top EV stocks in India के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Tata Power Company Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 1,14,313 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹358 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

टाटा पॉवर आप को लग रहा होगा की यह स्रिफ पॉवर सेक्टर के अंदर काम करती हैं लेकिन ऐसा नहीं है कंपनी EV सेक्टर के अंदर भी हैं मतलब यह कंपनी चार्जिंग स्टेशन बनाती हैं टाटा पावर देश भर में ईवी चार्जिंग स्टेशन का एक मजबूत नेटवर्क स्थापित कर रही है।

कंपनी कई कंपनियों साथ मिलकर जैसे ब्रिजस्टोन और रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है, जिससे चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है और कंपनी स्मार्ट चार्जिंग समाधान उपलब्ध करा रही है

कंपनी के पास देश भर में 280 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन हैं।

कंपनी ने अब तक 10 लाख से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन आयोजित किए हैं।

टाटा पावर का लक्ष्य 2027 तक 10,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है।

यह भी EV सेक्टर से जुड़ा अच्छा स्टॉक हैं जहा पर आप अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं 

Mahindra And Mahindra Ltd

टॉप EV स्टॉक इण्डिया के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Mahindra And Mahindra Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 2,02,005 करोड़ रुपए है और यह शेयर ₹1,624 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। महिंद्रा फिलहाल एक इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल, एक्सयूवी 400 बेचता है।

कंपनी 2030 तक कुल वॉल्यूम में ईवी की हिस्सेदारी 30 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है और कंपनी ईवी प्लेटफॉर्म के आधार पर दो ब्रांड्स – एक्सयूवी (बॉर्न इलेक्ट्रिक) के तहत पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल पेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी महाराष्ट्र में 10,000 करोड़ रुपये का एक नया ईवी विनिर्माण प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जो कंपनी के उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगा इस के साथ कंपनी ने डिवीजन में 145 मिलियन डॉलर का निवेश किया है 

कंपनी भारी मात्रा में EV सेक्टर में निवेश कर रही हैं तो भविष्य में शेयर की प्राइस बढ़ने की संभावना हैं 

Hero Motocorp Ltd

Top EV stocks in India के लिस्ट में चौथे नंबर पर Hero Motocorp Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की मार्केट कैप 87,614 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹4,383 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हैं और कंपनी ने हाल ही में “Vida” ब्रांड के तहत अपने पहले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, Vida V1 और Vida V1 Plus लॉन्च किए हैं ये स्कूटर बेहतरीन रेंज, आधुनिक फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते हैं।

कंपनी राजस्थान में 1,200 करोड़ रुपए के निवेश से एक बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगा रही है और इस यूनिट की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 20 लाख यूनिट्स की होगी।

और कंपनी अगले 18-24 महीनों में अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज का विस्तार करेगी कंपनी की योजना विभिन्न शहरों में अपने मौजूदा स्कूटर मॉडल को लॉन्च करने के साथ-साथ नए प्रोडक्ट्स भी लाने की योजना बना रही है।

फिलहाल हीरो भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में नया खिलाड़ी हैओ बड़ी कंपनियों जैसे Ola Electric, Ather Energy और Bajaj Auto से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि, हीरो की ब्रांड पावर और बड़े डीलर नेटवर्क के कारण भविष्य में उसकी अच्छी स्थिति बनने की उम्मीद है।

कंपनी लगातर नए नए EV वाहन लॉन्च कर रही हैं तो भविष्य में शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना हैं।

Jbm Auto Ltd

टॉप EV स्टॉक इण्डिया के लिस्ट में 5 नंबर पर Jbm Auto Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 22,222 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹1,879 करोड़ रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

जेबीएम ऑटो लिमिटेड भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के अग्रणी निर्माताओं में से एक है यह कंपनी 2018 से इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण कर रही है और देश भर में ईवी चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर रही है कंपनी ने 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी कर दी है और 110 से अधिक फास्ट चार्जर लगाए हैं।

Jbm Auto इको-लाइफ (e9 और e12) नामक 100% इलेक्ट्रिक, जीरो एमिशन बसों का निर्माण करती है कंपनी के इलेक्ट्रिक बस का इस्तमाल भारत के काफी सारे शहरों में सार्वजनिक परिवहन के लिए किया जाता है। कंपनी ने अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु किया जाता हैं। 

कंपनी अपने निर्माता क्षमता को बढ़ाने की योजना बना रही हैं और अधिक इलेक्ट्रिक बसों का उत्पादन करने की योजना बना रही है। कंपनी ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और बैटरी टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भी निवेश कर रही है।

तो कंपनी में भविष्य में भारी ग्रोथ होने की संभावना हैं लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर इस शेयर पर रिसर्च कर सकते हैं। 

Olectra Greentech Ltd

Top EV stocks in India के लिस्ट में 6 नंबर पर Olectra Greentech Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 13,836 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹1,686 करोड़ रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड भारत की एक प्रमुख कंपनी है जो इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन, निर्माण करती हैं कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसों पर ध्यान केंद्रित करती है लेकिन कमर्शियल वाहनों के लिए भी सॉल्यूशन डेवलप कर रही है 

कंपनी विभिन्न राज्यों के ट्रांसपोर्टेशन विभागों सार्वजनिक क्षेत्र के अंडरटेकिंग और पर्सनल कंपनियों को इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई करती है कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में लो-फ्लोर और मिड-फ्लोर दोनों तरह की बसें शामिल हैं.

कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरूरी चार्जिंग स्टेशन भी लगाती है इसके अलावा, वह चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम और अन्य सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन भी प्रदान करती है इस के अलावा कंपनी ओलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक लोडर, मिनी ट्रक और कमर्शियल व्हीकल के विकास पर भी काम कर रही है 

  • ओलेक्ट्रा ने अब तक 5150 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर हासिल किया है।
  • ओलेक्ट्रा को सरकार और उद्योग जगत से कई पुरस्कार भी मिले हैं।
  • कंपनी की बसें देश के कई प्रमुख शहरों  में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं.

कंपनी के भविष्य योजना की बात करे तो कंपनी अपने उत्पादन को बढ़ाने की योजना बना रही हैं अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर भी ध्यान देगी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार करने की इच्छुक है अगर कंपनी अपनी यह सेवाए पुरी करती हैं तो शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं। 

Ashok Leyland Ltd

Top EV stocks in India के लिस्ट में 7 नंबर पर Ashok Leyland Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 51,867 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹177 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं 

अशोक लीलैंड लिमिटेड भारत की एक प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है जो अब इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में भी तेजी से बढ़ रही हैं कंपनी ने 2017 में अपने ईवी सफर की शुरुआत की और तब से वह लगातार अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।

यह कंपनी भी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसों पर ध्यान केंद्रित कर रही है अशोक लीलैंड ने भारत के कई शहरों में अपनी इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई की है, कंपनी ने यूके में अपनी इलेक्ट्रिक बसों की बिक्री शुरू कर दी हैं और यूरोपीय बाजार में भी प्रवेश किया है। 

कंपनी ने ईवी इकाई, स्विच मोबिलिटी में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है कंपनी अगले पांच वर्षों में हर साल दो नए ईवी वाहन पेश करना है। इस तरह के शेयर पर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर की नजर होनी चाहिए 

Exide Industries Ltd

टॉप EV स्टॉक इण्डिया के लिस्ट में 8 नंबर पर Exide Industries Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 28,700 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹338 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख बैटरी निर्माता कंपनी है जो जो 1930 से बैटरी बना रही हैं अभी-अभी हाल ही के वर्षों में, कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में प्रवेश किया है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है.

यह कंपनी विभिन प्रकार की बैटरी बनाती हैं जैसे की लेड-एसिड और लिथियम-आयन निर्माण करती है कंपनी दुचाकी तिपहिया और चारपहिया ईवी के लिए उपयुक्त बैटरी प्रदान करती है 

एक्साइड चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी निवेश कर रही है जो ईवी अपनाने को बढ़ावा देगा कुल मिलाकर, एक्साइड भारत के ईवी बाजार में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने की योजना बना रही है इस तरह के शेयर पर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर की नजर हमेशा होनी चाहिए इस शेयर से आप भविष्य में लॉन्ग टर्म अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। 

Amara Raja Energy & Mobility Ltd

Top EV stocks in India के लिस्ट में 9 नंबर पर  Amara Raja Energy & Mobility Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 13,707 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर ₹802 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं।  

अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी कंपनी फिलहाल सीधे तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का निर्माण नहीं करती है, लेकिन इस क्षेत्र में कई तरह से हैं। जैसे की कंपनी (ARACT), लिथियम आयन बैटरी सेल और बैटरी पैक का निर्माण करती है। यह बैटरी हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों और टेलीकम्युनिकेशन  उद्योग के लिए उपयुक्त हैं।

कंपनी विभिन्न प्रकार के EV चार्जर का निर्माण और बिक्री करती है, जिसमें AC और DC चार्जर शामिल हैं उश्रचार्जर घर, ऑफिस और सार्वजनिक स्थानों के लिए उपयुक्त हैं और कंपनी EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी योगदान दे रही है।

अमारा राजा सीधे तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण नहीं करती है, लेकिन वे इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं कंपनी भविष्य में काफी ग्रो करगी और अभी भी काफ़ी अच्छा कर रही हैं 

Samvardhana Motherson International Ltd

Top EV stocks in India के लिस्ट में 10 नंबर पर Samvardhana Motherson International Ltd स्टॉक हैं इस कंपनी की बाजार पूंजीकरण 72,779 करोड़ रुपए हैं और यह शेयर 107 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। 

समवर्धन मोटरसन इंटरनेशनल बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो ऑटोमोबाइल घटकों के डिजाइन, निर्माण और सप्लाई में अग्रणी कंपनी हैं कंपनी विभिन्न प्रकार के ईवी घटकों का निर्माण करता है, जिनमें वायरिंग हार्नेस, मिरर सिस्टम, इंटीरियर और एक्सटीरियर ट्रिम, सीटें और फ्लोर सिस्टम शामिल हैं

कंपनी ने ईवी पावरट्रेन घटकों में भी प्रवेश किया है, जिसमें बैटरी पैक और ई-मोटर्स शामिल हैं कंपनी ईवी निर्माताओं के लिए इंजीनियरिंग और विनिर्माण सेवाएं प्रदान करती है कंपनी ईवी चार्जिंग स्टेशनों और अन्य चार्जिंग समाधानों के विकास और स्थापना में शामिल है।

कंपनी ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी योगदान दे रहा है।

कंपनी का लक्ष्य वैश्विक ईवी सप्लायर के रूप में उभरना है।

कंपनी प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माताओं के साथ साझेदारी कर रही है।

हमारी राय

हमने जो आपको Top EV stocks in India के जो स्टॉक बताए हैं वह सभ बडी और अच्छी ग्रोथ वाली कंपनीया हैं यहां पर लॉन्ग टर्म  इन्वेस्टमेंट करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद रख सकते हैं। 

Top EV stocks in India List

Top EV stocks in IndiaShare Price
Tata Motors Ltd₹816
Tata Power Company Ltd₹358
Mahindra And Mahindra Ltd₹1,624
Hero Motocorp Ltd₹4,383
Jbm Auto Ltd₹1,879
Olectra Greentech Ltd₹1,686
Ashok Leyland Ltd₹177
Exide Industries Ltd₹338
Amara Raja Energy & Mobility Ltd₹802
Samvardhana Motherson International Ltd₹107

FAQ

Q. इलेक्ट्रिक व्हीकल के शेयर कौन कौन से हैं?

Ans : यह स्टॉक  EV सेक्टर के टॉप स्टॉक हैं Tata Motors Ltd, Tata Power Company Ltd, Mahindra And Mahindra Ltd, Hero Motocorp Ltd, Jbm Auto Ltd, Olectra Greentech Ltd, Ashok Leyland Ltd, Exide Industries Ltd, Amara Raja, Energy & Mobility Ltd, Samvardhana Motherson International Ltd

Q. क्या ईवी में निवेश करना अच्छा है?

Ans : हमे पता है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनो का ही क्रेज होगा और अभी इलेक्ट्रिक वाहनो डिमांड बढ़ रही हैं तो EV स्टॉक निवेश करना अपके लिए भविष्य में अच्छा सबित हो सकता हैं। 

अन्य पढ़े 👇

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुने का सबसे आसान तरीका 

Best gold stocks in india 

Adani Penny Stocks List 

Spread the love

Leave a Comment